सोनीपत में सीएम के आने से पहले AAP नेता डिटेन:थाने ले गई पुलिस; वीडियो जारी कर देवेंद्र गौतम ने पूछे थे 10 सवाल

सोनीपत में सीएम के आने से पहले AAP नेता डिटेन:थाने ले गई पुलिस; वीडियो जारी कर देवेंद्र गौतम ने पूछे थे 10 सवाल

हरियाणा के सोनीपत में मुख्यमंत्री नायब सैनी के आने से पहले पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष देवेंद्र गौतम को कार्यक्रम स्थल से 400 मीटर पहले डिटेन कर लिया। पुलिस कर्मी देवेंद्र गौतम को सीआईए-1 थाना में ले गई। इससे पहले गौतम ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से नगर निगम से जुड़े 10 सवाल पूछे थे और जवाब देने की मांग की थी। देवेंद्र गौतम ने घोषणा की थी कि सीएम के आगमन पर वह उनसे यह सवाल पूछेंगे। देवेंद्र गौतम ने इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अघोषित आपातकाल लागू है और अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत दिए गए मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके सवाल जनता से जुड़े हैं और वह इस लड़ाई को जारी रखेंगे। देवेंद्र गौतम ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन के लिए वोट की अपील करने आ रहे सीएम नायब सिंह सैनी से पूछे गए सवालों के कारण उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। गौतम ने कहा, “मैंने जो सवाल पूछे हैं, वह मेरे नहीं बल्कि सोनीपत नगर निगम के प्रत्येक वोटर के हैं। सवाल पूछना मुझे भारी पड़ गया है। मेरी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है और लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं।” उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए गौतम ने कहा कि वर्तमान में आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। “अघोषित इमरजेंसी लगा दी गई है। आर्टिकल-19(1) का सरेआम हनन किया जा रहा है और संविधान के तहत लोगों के अभिव्यक्ति के अधिकार को दबाया जा रहा है,” नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए AAP नेता ने कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि कुछ गांवों को षड्यंत्र के तहत नगर निगम में शामिल किया गया। “गांव वालों से वादा किया गया था कि उन्हें कभी हाउस टैक्स नहीं भरना पड़ेगा। गांव की जमीन पर व्यायामशाला और जिम बनाने का वादा किया गया था। उन्होंने का कि पंचायती फंड को गांव के विकास कार्यों पर खर्च करने का वादा था, लेकिन कुछ भी पूरा नहीं किया गया,” गौतम ने विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के कई मामले भी उजागर किए। उन्होंने बताया कि ककरोई रोड पर स्थित एसटीपी प्लांट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, जिसके कारण सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है। सेक्टर-7 में बन रही नगर निगम की नई बिल्डिंग में भी अनियमितताएं बरती गई हैं। खजूर के पेड़ों के घोटाले का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि पेड़ों को वातावरण के विपरीत लगाया गया और बाद में उखाड़ने में भी भ्रष्टाचार किया गया। पॉश एरिया में अच्छी सड़कों को उखाड़कर इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के काम पर भी सवाल उठाए। शहर की बुनियादी समस्याओं की ओर ध्यान खींचते हुए गौतम ने कहा कि शहर में कहीं भी उचित जल निकासी का प्रबंध नहीं है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। AAP नेता ने स्पष्ट किया कि वह अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से जुड़े हैं और आम आदमी पार्टी के अधिकारी होने के नाते उन्होंने ये सवाल उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धमकियों के बावजूद वह लगातार आवाज उठाते रहेंगे। हरियाणा के सोनीपत में मुख्यमंत्री नायब सैनी के आने से पहले पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष देवेंद्र गौतम को कार्यक्रम स्थल से 400 मीटर पहले डिटेन कर लिया। पुलिस कर्मी देवेंद्र गौतम को सीआईए-1 थाना में ले गई। इससे पहले गौतम ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से नगर निगम से जुड़े 10 सवाल पूछे थे और जवाब देने की मांग की थी। देवेंद्र गौतम ने घोषणा की थी कि सीएम के आगमन पर वह उनसे यह सवाल पूछेंगे। देवेंद्र गौतम ने इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अघोषित आपातकाल लागू है और अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत दिए गए मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके सवाल जनता से जुड़े हैं और वह इस लड़ाई को जारी रखेंगे। देवेंद्र गौतम ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजीव जैन के लिए वोट की अपील करने आ रहे सीएम नायब सिंह सैनी से पूछे गए सवालों के कारण उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। गौतम ने कहा, “मैंने जो सवाल पूछे हैं, वह मेरे नहीं बल्कि सोनीपत नगर निगम के प्रत्येक वोटर के हैं। सवाल पूछना मुझे भारी पड़ गया है। मेरी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है और लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं।” उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए गौतम ने कहा कि वर्तमान में आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। “अघोषित इमरजेंसी लगा दी गई है। आर्टिकल-19(1) का सरेआम हनन किया जा रहा है और संविधान के तहत लोगों के अभिव्यक्ति के अधिकार को दबाया जा रहा है,” नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए AAP नेता ने कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि कुछ गांवों को षड्यंत्र के तहत नगर निगम में शामिल किया गया। “गांव वालों से वादा किया गया था कि उन्हें कभी हाउस टैक्स नहीं भरना पड़ेगा। गांव की जमीन पर व्यायामशाला और जिम बनाने का वादा किया गया था। उन्होंने का कि पंचायती फंड को गांव के विकास कार्यों पर खर्च करने का वादा था, लेकिन कुछ भी पूरा नहीं किया गया,” गौतम ने विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के कई मामले भी उजागर किए। उन्होंने बताया कि ककरोई रोड पर स्थित एसटीपी प्लांट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, जिसके कारण सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है। सेक्टर-7 में बन रही नगर निगम की नई बिल्डिंग में भी अनियमितताएं बरती गई हैं। खजूर के पेड़ों के घोटाले का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि पेड़ों को वातावरण के विपरीत लगाया गया और बाद में उखाड़ने में भी भ्रष्टाचार किया गया। पॉश एरिया में अच्छी सड़कों को उखाड़कर इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के काम पर भी सवाल उठाए। शहर की बुनियादी समस्याओं की ओर ध्यान खींचते हुए गौतम ने कहा कि शहर में कहीं भी उचित जल निकासी का प्रबंध नहीं है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। AAP नेता ने स्पष्ट किया कि वह अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से जुड़े हैं और आम आदमी पार्टी के अधिकारी होने के नाते उन्होंने ये सवाल उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धमकियों के बावजूद वह लगातार आवाज उठाते रहेंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर