Pune Rape Case: खाना और पानी मांगना… पुलिस को कैसे मिली पुणे रेप कांड के दरिंदे की लोकेशन?

Pune Rape Case: खाना और पानी मांगना… पुलिस को कैसे मिली पुणे रेप कांड के दरिंदे की लोकेशन?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर एक महिला के साथ कथित तौर पर रेप करने के बाद भाग रहे 37 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने गांव में एक घर से खाना और पानी मांगा था, जिसके बाद उन घरवालों के निशानदेही पर उसे धान के खेत से गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी दत्ताराय रामदास गाडे को पकड़ने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वायड को तैनात किया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गाडे को सुबह दो बजे पुणे लाया गया. इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को आज ही अदालत में पेश किया जाएगा. हिस्ट्रीशीटर गाडे मंगलवार की तड़के पुणे के स्वर्गेट बस स्टेशन पर राज्य परिवहन की बस के अंदर 26 वर्षीय महिला का रेप करने के बाद शिरुर में अपने पैतृक स्थान भाग गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>13 टीमें कर रही थीं तलाश</strong><br />सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया, लेकिन पुलिस उसके गांव तक पहुंचने में सफल रही और पता चला कि वह पानी मांगने एक घर में गया था. एक अधिकारी ने कहा कि पुणे पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को पकड़ने के लिए गुनात गांव में ड्रोन और एक डॉग स्क्वायड तैनात किया. 13 टीमें इस तलाशी अभियान का हिस्सा थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने भी गांव का दौरा किया और अधिकारियों को जानकारी दी. ड्रोन और डॉग स्क्वायड के साथ गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान रात में रोक दिया गया था. इसी दौरान सूचना मिली कि गाडे खाना मांगने एक घर में गया था, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची, वह भाग निकला था. अधिकारी ने बताया कि घर में मौजूद परिवार ने उसे पानी की बोतल दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साल 2019 से जमानत पर बाहर है आरोपी</strong><br />उन्होंने बताया कि परिवार ने पुलिस को आरोपी के इलाके में मौजूद होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने फिर से तलाश शुरू की. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पास के एक धान के खेत में छिपा हुआ देखा गया और उसे पकड़ लिया गया. बता दें पुणे और अहिल्यानगर जिलों में आधा दर्जन चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के मामलों में गाडे का नाम शामिल है. वह 2019 से एक मामले में जमानत पर बाहर है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><a title=”Puna Rape Case: ट्रांसपोर्ट विभाग का फैसला, 14000 बसों में लगेंगे CCTV कैमरे, बंद पड़ी बसें होंगी स्क्रैप” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pratap-sarnaik-maharashtra-transport-minister-demands-for-appointment-of-ips-officer-for-safety-of-passengers-bus-depot-ann-2893633″ target=”_blank” rel=”noopener”><strong>Puna Rape Case: ट्रांसपोर्ट विभाग का फैसला, 14000 बसों में लगेंगे CCTV कैमरे, बंद पड़ी बसें होंगी स्क्रैप</strong></a></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/Wh1RVWR2gn8?si=eYKerf9E29Gk4h6L” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर एक महिला के साथ कथित तौर पर रेप करने के बाद भाग रहे 37 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने गांव में एक घर से खाना और पानी मांगा था, जिसके बाद उन घरवालों के निशानदेही पर उसे धान के खेत से गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी दत्ताराय रामदास गाडे को पकड़ने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वायड को तैनात किया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गाडे को सुबह दो बजे पुणे लाया गया. इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को आज ही अदालत में पेश किया जाएगा. हिस्ट्रीशीटर गाडे मंगलवार की तड़के पुणे के स्वर्गेट बस स्टेशन पर राज्य परिवहन की बस के अंदर 26 वर्षीय महिला का रेप करने के बाद शिरुर में अपने पैतृक स्थान भाग गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>13 टीमें कर रही थीं तलाश</strong><br />सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया, लेकिन पुलिस उसके गांव तक पहुंचने में सफल रही और पता चला कि वह पानी मांगने एक घर में गया था. एक अधिकारी ने कहा कि पुणे पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को पकड़ने के लिए गुनात गांव में ड्रोन और एक डॉग स्क्वायड तैनात किया. 13 टीमें इस तलाशी अभियान का हिस्सा थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने भी गांव का दौरा किया और अधिकारियों को जानकारी दी. ड्रोन और डॉग स्क्वायड के साथ गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान रात में रोक दिया गया था. इसी दौरान सूचना मिली कि गाडे खाना मांगने एक घर में गया था, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची, वह भाग निकला था. अधिकारी ने बताया कि घर में मौजूद परिवार ने उसे पानी की बोतल दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साल 2019 से जमानत पर बाहर है आरोपी</strong><br />उन्होंने बताया कि परिवार ने पुलिस को आरोपी के इलाके में मौजूद होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने फिर से तलाश शुरू की. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पास के एक धान के खेत में छिपा हुआ देखा गया और उसे पकड़ लिया गया. बता दें पुणे और अहिल्यानगर जिलों में आधा दर्जन चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के मामलों में गाडे का नाम शामिल है. वह 2019 से एक मामले में जमानत पर बाहर है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><a title=”Puna Rape Case: ट्रांसपोर्ट विभाग का फैसला, 14000 बसों में लगेंगे CCTV कैमरे, बंद पड़ी बसें होंगी स्क्रैप” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pratap-sarnaik-maharashtra-transport-minister-demands-for-appointment-of-ips-officer-for-safety-of-passengers-bus-depot-ann-2893633″ target=”_blank” rel=”noopener”><strong>Puna Rape Case: ट्रांसपोर्ट विभाग का फैसला, 14000 बसों में लगेंगे CCTV कैमरे, बंद पड़ी बसें होंगी स्क्रैप</strong></a></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/Wh1RVWR2gn8?si=eYKerf9E29Gk4h6L” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div>  महाराष्ट्र दिल्ली CAG रिपोर्ट: अस्पतालों में डॉक्टर्स-बेड की भारी कमी, जरूरी उपकरण बेकार, मोहल्ला क्लीनिक पर सवाल