नूंह में गोमांस सप्लायरों पर पुलिस की रेड:दो बाईकों से 85 किलोग्राम गोमांस बरामद,तस्कर फरार,गांवों में सप्लाई करते थे आरोपी

नूंह में गोमांस सप्लायरों पर पुलिस की रेड:दो बाईकों से 85 किलोग्राम गोमांस बरामद,तस्कर फरार,गांवों में सप्लाई करते थे आरोपी

हरियाणा के नूंह जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएस स्टाफ नूंह की टीम ने सलंबा–घासेड़ा रोड पर नाकेबंदी कर गो तस्करों से गोमांस को बरामद किया है। आरोपी अलग–अलग बाईकों पर गोकशी कर गोमांस को सप्लाई करने के लिए गांवों में जा रहे थे। पुलिस कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपी भागने में कामयाब हो गए। नूंह सदर थाना पुलिस ने गोमांस और बाईकों को अपने कब्जे में लेकर दो तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोमांस को गांवों में सप्लाई करते है आरोपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नूंह सीएस स्टाफ की एक टीम गस्त पर गांव घासेड़ा के समीप मौजूद थी। उसी समय पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुस्तकीम और शौकीन दोनों गोकशी कर गोमांस को पॉलीथिन में पैक कर बाईकों से गांवों में सप्लाई करते है। दोनों आरोपी शनिवार को गोकशी कर दो अलग-अलग बाईकों पर खुर्जी में गोमांस भरकर सप्लाई करने के लिए जाएंगे। सूचना के आधार पर पुलिस ने अल सुबह 3 बजे सलंबा–घासेड़ा रोड पर नाकाबंदी कर आरोपियों के आने का इंतजार किया। बाइकों को मौके पर ही छोड़कर भागे आरोपी करीब 15 मिनट बाद दोनों आरोपी पुलिस टीम को आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन दोनों आरोपी पुलिस को देखकर बाईकों को मौके पर छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का काफी दूर तक की पीछा किया,लेकिन दोनों खेतों में खड़ी फसल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। नूंह सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि एक बाइक से 40 किलोग्राम तो वहीं दूसरी बाइक से 45 किलोग्राम ताजा गोमांस बरामद हुआ है। जिसका कुल वजन 85 किलोग्राम है। पुलिस ने आरोपी मुस्तकीम और शौकीन उर्फ तोतला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा के नूंह जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएस स्टाफ नूंह की टीम ने सलंबा–घासेड़ा रोड पर नाकेबंदी कर गो तस्करों से गोमांस को बरामद किया है। आरोपी अलग–अलग बाईकों पर गोकशी कर गोमांस को सप्लाई करने के लिए गांवों में जा रहे थे। पुलिस कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपी भागने में कामयाब हो गए। नूंह सदर थाना पुलिस ने गोमांस और बाईकों को अपने कब्जे में लेकर दो तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोमांस को गांवों में सप्लाई करते है आरोपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नूंह सीएस स्टाफ की एक टीम गस्त पर गांव घासेड़ा के समीप मौजूद थी। उसी समय पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुस्तकीम और शौकीन दोनों गोकशी कर गोमांस को पॉलीथिन में पैक कर बाईकों से गांवों में सप्लाई करते है। दोनों आरोपी शनिवार को गोकशी कर दो अलग-अलग बाईकों पर खुर्जी में गोमांस भरकर सप्लाई करने के लिए जाएंगे। सूचना के आधार पर पुलिस ने अल सुबह 3 बजे सलंबा–घासेड़ा रोड पर नाकाबंदी कर आरोपियों के आने का इंतजार किया। बाइकों को मौके पर ही छोड़कर भागे आरोपी करीब 15 मिनट बाद दोनों आरोपी पुलिस टीम को आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन दोनों आरोपी पुलिस को देखकर बाईकों को मौके पर छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का काफी दूर तक की पीछा किया,लेकिन दोनों खेतों में खड़ी फसल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। नूंह सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि एक बाइक से 40 किलोग्राम तो वहीं दूसरी बाइक से 45 किलोग्राम ताजा गोमांस बरामद हुआ है। जिसका कुल वजन 85 किलोग्राम है। पुलिस ने आरोपी मुस्तकीम और शौकीन उर्फ तोतला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर