एनएचएम कर्मियों ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन, मार्च के आखिरी हफ्ते में करेंगे हड़ताल

एनएचएम कर्मियों ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन, मार्च के आखिरी हफ्ते में करेंगे हड़ताल

भास्कर न्यूज | जालंधर स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मियों ने मांगों को लेकर सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा है। एनएचएम के कर्मियों ने स्थायी नियुक्ति की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार ने मांगों की अनदेखी की तो मार्च के आखिरी हफ्ते में हड़ताल करेंगे। प्रदेश नेता डॉ. सुमित कपाही ने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने पर एनएचएम के तहत काम करने वाले सभी कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन अबतक एक भी कर्मी को नियमित नहीं किया गया है। बीते 15 वर्ष से कच्चे स्वास्थ्य कर्मियों की ठेका प्रणाली के तहत आर्थिक व मानसिक लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि एनएचएम में सेवारत लगभग 10 हजार स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी आने वाले दिनों में हड़ताल पर जाएंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) डॉ. सुखविंदर कौर, डॉ. देव, डॉ. शोभना बंसल, नीरज शर्मा, मोनिका, विजय मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मियों ने मांगों को लेकर सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा है। एनएचएम के कर्मियों ने स्थायी नियुक्ति की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार ने मांगों की अनदेखी की तो मार्च के आखिरी हफ्ते में हड़ताल करेंगे। प्रदेश नेता डॉ. सुमित कपाही ने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने पर एनएचएम के तहत काम करने वाले सभी कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन अबतक एक भी कर्मी को नियमित नहीं किया गया है। बीते 15 वर्ष से कच्चे स्वास्थ्य कर्मियों की ठेका प्रणाली के तहत आर्थिक व मानसिक लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि एनएचएम में सेवारत लगभग 10 हजार स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी आने वाले दिनों में हड़ताल पर जाएंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) डॉ. सुखविंदर कौर, डॉ. देव, डॉ. शोभना बंसल, नीरज शर्मा, मोनिका, विजय मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर