औरैया में सपा सांसद के स्कूल में एसडीएम से बदसलूकी की गई। बोर्ड परीक्षा में एसडीएम ने एक छात्रा को नकल करते पकड़ा। उत्तर पुस्तिका जब्त कराई तो छात्रा ने उनका हाथ पकड़ लिया। इस खींचतान में उनका मोबाइल गिरकर टूट गया। एसडीएम गरिमा सोनकिया ने छात्रा को नकल करा रहे स्कूल कर्मचारी को पुलिस बुलाकर थाने भेजा। महिला अधिकारी जब स्कूल से निकलीं तो छात्रों ने उनकी गाड़ी रोक दी। बचाव करने आई पुलिस से अभद्रता की। एसडीएम ने इसकी सूचना जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दी। छात्रों और अभिभावकों ने एसडीएम पर मोबाइल चलाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई। मामला बिधूना के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज का है। ये स्कूल एटा के सपा सांसद देवेश शाक्य का है। उनकी बहन आंचल शाक्य स्कूल की प्रिंसिपल हैं। पुलिस ने सपा सांसद, स्कूल की प्रिंसिपल और एक कर्मचारी पर FIR दर्ज की है। आंचल शाक्य और कर्मचारी कुलदीप कुमार की गिरफ्तारी हो गई है। अब पढ़िए पूरा मामला… स्टेटिक मजिस्ट्रेट राम नारायन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा- आज सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा औरैया में इंटर जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा हो रही थी। कमरा नंबर-1 की परीक्षक शाक्य ड्यूटी पर थीं। कमरे के पीछे के गेट से कुलदीप कुमार धागा देने के लिए कक्ष में आए और एक छात्रा से बातचीत करने लगे। तभी एसडीएम गरिमा सोनकिया के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट वहां आ गए। कुलदीप कुमार जीव विज्ञान की परीक्षा दे रही इंटरमीडिएट की एक छात्रा अपने हाथ में लिए रजिस्टर से देखकर उत्तर बोल-बोल कर लिखवा रहे थे। अभिभावक कार्रवाई का विरोध करने लगे
कुलदीप कुमार के कब्जे से कक्ष निरीक्षकों का ड्यूटी रजिस्टर और इंटरमीडिएट संकलन के रजिस्टर लिए गए। इंटरमीडिएट संकलन के बैंक पेज पर गणित के 5 प्रश्नों के उत्तर लिखे थे। वहीं जीव विज्ञान के 7 प्रश्नों के उत्तर भी लिखे थे। दोनों रजिस्टर को कब्जे में लेकर सील किया गया। परीक्षा छूटने के बाद स्कूल में जो छात्र/छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। उनके अभिभावक मौके पर आ गए और उग्र होकर कार्रवाई का विरोध करने लगे। गाड़ियों को घेर लिया गया। कमरे में घुसकर जान बचाई
भीड़ एसडीएम मैंम के ऊपर हमलावर थी। एसडीएम मैम का मोबाइल भी तोड़ दिया। हम लोगों ने किसी तरह कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई। प्रधानाचार्य आंचल शाक्य ने भी कार्रवाई का विरोध किया। हम लोगों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी। कई थानों की पुलिस मौके पर आई, तब जाकर हम लोगों की जान बच पाई। शिक्षक कुलदीप कुमार, प्रधानाचार्य आचल शाक्य, मैनेजर देवेश शाक्य के साथ ही स्कूल मैनेजमेंट ने अनुचित संसाधनों से परीक्षार्थी को लाभ पहुंचाया है। कार्रवाई करने पर सरकारी कर्मचारियों का विरोध किया गया। इन तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर से छात्रों की बहस
पेपर छूटने के बाद छात्रों और अभिभावकों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने एसडीएम पर परीक्षा के दौरान 3 घंटे तक मोबाइल चलाने का आरोप लगाया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ भरत पासवान सहित सर्किल के सभी थानों की फोर्स सिद्धार्थ इंटर कॉलेज पहुंची। डीएम डाक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी और एसपी अभिजीत आर शंकर भी मौके पर पहुंचे। स्कूल प्रबंधन से बात की। इस दौरान स्कूल के बाहर छात्रों और अभिभावकों की भीड़ जमा रही। बिधूना इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव से उनकी बहस हुई। इंस्पेक्टर ने कहा कि एक तो स्कूल में नकल कराई जा रही है। ऊपर से प्रोटेक्ट कर रहे हो। इसके बाद स्कूल में पीएसी तैनात की गई। स्कूल में इंटर मीडिएट जीव विज्ञान के 44 और गणित के 172 छात्र-छात्राएं पेपर दे रहे थे। जिसमें से एक छात्रा को अनुचित साधन का उपयोग करने पर बुक कर दिया गया है। विद्यालय स्टाफ ने कहा- एसडीएम साहब ने पूरा इशू बनाया
विद्यालय स्टाफ का कहना था कि जब एसडीएम सुबह ही आ गयीं थीं और पूरे समय स्कूल में रुकीं थीं, तो नकल कहां से हो गई। अगर नकल हुई है तो डीवीआर से रिकार्डिंग चेक कर ली जाए। जिस ग्राफ की बात कही जा रही है, वह कापी जमा करने वाले रजिस्टर में किसी तरह रहा गया था। इसको लेकर कुलदीप नाम के लड़के को थाने में बैठाया गया है। एसडीएम साहब ने पूरा इशू बनाया है। छात्रा बोली- SDM ने मुझे गलत तरीके से बुक किया
जिस छात्रा को एसडीएम ने नकल करते पकड़ा, उसने कहा- A कॉपी भरने के बाद उसने B कॉपी ली थी। दोनों को अटैच करने के लिए होल नहीं हो रहा था। तभी सर ने कहा कि अभी होल की मशीन मंगाते हैं। फिर सर होल वाली मशीन लेकर आए और मैंने होल किया। तभी SDM मैम ने देख लिया और ड्यूटी वाली मैम से कुछ लिखने को कहा। उन्होंने लिखने से मना किया तो एसडीएम मैम ने कहा कि आप लिखिए नहीं तो आप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी वाली मैम ने मेरी कॉपी में कुछ लिखा और पूरे रूम की कॉपी ले ली। छात्रा ने कहा कि मेरे कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक कर लिया जाए, कहीं कोई चीटिंग नहीं हुई है। मुझे नाजायज बुक किया गया है। SP अभिजीत आर शंकर ने बताया- स्कूल कर्मचारी कुलदीप कुमार और प्रिंसिपल आंचल शाक्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य लोगों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सांसद बोले- षडयंत्र के तहत फंसाया गया कॉलेज के प्रबंधक और एटा से सपा के सांसद देवेश शाक्य ने कहा, मेरी राजनैतिक छवि धूमिल की जा रही है। हमें षडयंत्र के तहत फंसाया गया है। अगर मुकदमा दर्ज कराया गया तो हमें एफआईआर की कापी क्यों नही दी जा रही है। एसडीएम व डीएम भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। जब एसडीएम स्कूल में तीन घंटे मौजूद रहीं तो नकल कैसे हो गई? उन्होंने कहा, जब एसडीएम ने खुद को फंसता देखा तो अपना मोबाइल तोड़ दिया। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। 10 मिनट बचे तो कैसे कोई नकल कर लेगा। एक कर्मचारी जो कमरों में धागा बांट रहा था, उसे पहले कमरे से निकाल दिया कि नकल करा रहा है, फिर स्कूल में कहा कि 1 व 8 कमरों को सील करो। यह देख स्कूल में परीक्षा दे रही छात्राएं एसडीएम के पास गईं और कहा कि मैम सीसीटीवी कैमरा चेक करा लो, नकल नहीं हुई है। यह सब देखकर एसडीएम ने अपना मोबाइल तोड़ दिया। सांसद देवेश शाक्य ने कहा, लोकतंत्र पर विश्वास रखता हूं, कल प्रेसवार्ता करूंगा। जिलाधिकारी से हमने बात की तो उन्हें कह दिया कि हमारे ऊपर प्रेशर है। अपर पुलिस अधीक्षक से एफआईआर मांगी, नहीं दी गई। ———————————– ये भी पढ़ें…. रवीना टंडन का यूपी की IPS ने इंटरव्यू लिया:बोलीं- महिला पुलिस शेरनियां हैं, महाकुंभ में कमाल किया; मैं भी IPS बनना चाहती थी ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री में बाय डिफॉल्ट आ गई। पुलिस अफसर (IPS) बनना चाहती थी। मैं उस समय किरण बेदी की फैन थी। वो बहुत ही डेयर-डेविल टाइप की पर्सनैलिटी थीं। मैं उनकी कहानियों को सुनती थी, तो उनसे इंस्पायर होती थी। मैं कहती थी कि ग्रेजुएशन के बाद IPS बनूंगी।’ यह बात बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने यूपी पुलिस के पॉडकास्ट ‘Beyond the Badge’ में कही। उन्होंने कहा- महिला पुलिस तो शेरनियां हैं। आप समझिए, मेरे न्यूयॉर्क के दोस्त का मोबाइल चोरी हुआ। महिला पुलिस सिर्फ 30 मिनट में लेकर आ गई। पढ़ें पूरी खबर… औरैया में सपा सांसद के स्कूल में एसडीएम से बदसलूकी की गई। बोर्ड परीक्षा में एसडीएम ने एक छात्रा को नकल करते पकड़ा। उत्तर पुस्तिका जब्त कराई तो छात्रा ने उनका हाथ पकड़ लिया। इस खींचतान में उनका मोबाइल गिरकर टूट गया। एसडीएम गरिमा सोनकिया ने छात्रा को नकल करा रहे स्कूल कर्मचारी को पुलिस बुलाकर थाने भेजा। महिला अधिकारी जब स्कूल से निकलीं तो छात्रों ने उनकी गाड़ी रोक दी। बचाव करने आई पुलिस से अभद्रता की। एसडीएम ने इसकी सूचना जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दी। छात्रों और अभिभावकों ने एसडीएम पर मोबाइल चलाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई। मामला बिधूना के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज का है। ये स्कूल एटा के सपा सांसद देवेश शाक्य का है। उनकी बहन आंचल शाक्य स्कूल की प्रिंसिपल हैं। पुलिस ने सपा सांसद, स्कूल की प्रिंसिपल और एक कर्मचारी पर FIR दर्ज की है। आंचल शाक्य और कर्मचारी कुलदीप कुमार की गिरफ्तारी हो गई है। अब पढ़िए पूरा मामला… स्टेटिक मजिस्ट्रेट राम नारायन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा- आज सिद्धार्थ इंटर कॉलेज भटौरा औरैया में इंटर जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा हो रही थी। कमरा नंबर-1 की परीक्षक शाक्य ड्यूटी पर थीं। कमरे के पीछे के गेट से कुलदीप कुमार धागा देने के लिए कक्ष में आए और एक छात्रा से बातचीत करने लगे। तभी एसडीएम गरिमा सोनकिया के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट वहां आ गए। कुलदीप कुमार जीव विज्ञान की परीक्षा दे रही इंटरमीडिएट की एक छात्रा अपने हाथ में लिए रजिस्टर से देखकर उत्तर बोल-बोल कर लिखवा रहे थे। अभिभावक कार्रवाई का विरोध करने लगे
कुलदीप कुमार के कब्जे से कक्ष निरीक्षकों का ड्यूटी रजिस्टर और इंटरमीडिएट संकलन के रजिस्टर लिए गए। इंटरमीडिएट संकलन के बैंक पेज पर गणित के 5 प्रश्नों के उत्तर लिखे थे। वहीं जीव विज्ञान के 7 प्रश्नों के उत्तर भी लिखे थे। दोनों रजिस्टर को कब्जे में लेकर सील किया गया। परीक्षा छूटने के बाद स्कूल में जो छात्र/छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। उनके अभिभावक मौके पर आ गए और उग्र होकर कार्रवाई का विरोध करने लगे। गाड़ियों को घेर लिया गया। कमरे में घुसकर जान बचाई
भीड़ एसडीएम मैंम के ऊपर हमलावर थी। एसडीएम मैम का मोबाइल भी तोड़ दिया। हम लोगों ने किसी तरह कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई। प्रधानाचार्य आंचल शाक्य ने भी कार्रवाई का विरोध किया। हम लोगों ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी। कई थानों की पुलिस मौके पर आई, तब जाकर हम लोगों की जान बच पाई। शिक्षक कुलदीप कुमार, प्रधानाचार्य आचल शाक्य, मैनेजर देवेश शाक्य के साथ ही स्कूल मैनेजमेंट ने अनुचित संसाधनों से परीक्षार्थी को लाभ पहुंचाया है। कार्रवाई करने पर सरकारी कर्मचारियों का विरोध किया गया। इन तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर से छात्रों की बहस
पेपर छूटने के बाद छात्रों और अभिभावकों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने एसडीएम पर परीक्षा के दौरान 3 घंटे तक मोबाइल चलाने का आरोप लगाया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ भरत पासवान सहित सर्किल के सभी थानों की फोर्स सिद्धार्थ इंटर कॉलेज पहुंची। डीएम डाक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी और एसपी अभिजीत आर शंकर भी मौके पर पहुंचे। स्कूल प्रबंधन से बात की। इस दौरान स्कूल के बाहर छात्रों और अभिभावकों की भीड़ जमा रही। बिधूना इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव से उनकी बहस हुई। इंस्पेक्टर ने कहा कि एक तो स्कूल में नकल कराई जा रही है। ऊपर से प्रोटेक्ट कर रहे हो। इसके बाद स्कूल में पीएसी तैनात की गई। स्कूल में इंटर मीडिएट जीव विज्ञान के 44 और गणित के 172 छात्र-छात्राएं पेपर दे रहे थे। जिसमें से एक छात्रा को अनुचित साधन का उपयोग करने पर बुक कर दिया गया है। विद्यालय स्टाफ ने कहा- एसडीएम साहब ने पूरा इशू बनाया
विद्यालय स्टाफ का कहना था कि जब एसडीएम सुबह ही आ गयीं थीं और पूरे समय स्कूल में रुकीं थीं, तो नकल कहां से हो गई। अगर नकल हुई है तो डीवीआर से रिकार्डिंग चेक कर ली जाए। जिस ग्राफ की बात कही जा रही है, वह कापी जमा करने वाले रजिस्टर में किसी तरह रहा गया था। इसको लेकर कुलदीप नाम के लड़के को थाने में बैठाया गया है। एसडीएम साहब ने पूरा इशू बनाया है। छात्रा बोली- SDM ने मुझे गलत तरीके से बुक किया
जिस छात्रा को एसडीएम ने नकल करते पकड़ा, उसने कहा- A कॉपी भरने के बाद उसने B कॉपी ली थी। दोनों को अटैच करने के लिए होल नहीं हो रहा था। तभी सर ने कहा कि अभी होल की मशीन मंगाते हैं। फिर सर होल वाली मशीन लेकर आए और मैंने होल किया। तभी SDM मैम ने देख लिया और ड्यूटी वाली मैम से कुछ लिखने को कहा। उन्होंने लिखने से मना किया तो एसडीएम मैम ने कहा कि आप लिखिए नहीं तो आप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी वाली मैम ने मेरी कॉपी में कुछ लिखा और पूरे रूम की कॉपी ले ली। छात्रा ने कहा कि मेरे कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक कर लिया जाए, कहीं कोई चीटिंग नहीं हुई है। मुझे नाजायज बुक किया गया है। SP अभिजीत आर शंकर ने बताया- स्कूल कर्मचारी कुलदीप कुमार और प्रिंसिपल आंचल शाक्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य लोगों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सांसद बोले- षडयंत्र के तहत फंसाया गया कॉलेज के प्रबंधक और एटा से सपा के सांसद देवेश शाक्य ने कहा, मेरी राजनैतिक छवि धूमिल की जा रही है। हमें षडयंत्र के तहत फंसाया गया है। अगर मुकदमा दर्ज कराया गया तो हमें एफआईआर की कापी क्यों नही दी जा रही है। एसडीएम व डीएम भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। जब एसडीएम स्कूल में तीन घंटे मौजूद रहीं तो नकल कैसे हो गई? उन्होंने कहा, जब एसडीएम ने खुद को फंसता देखा तो अपना मोबाइल तोड़ दिया। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। 10 मिनट बचे तो कैसे कोई नकल कर लेगा। एक कर्मचारी जो कमरों में धागा बांट रहा था, उसे पहले कमरे से निकाल दिया कि नकल करा रहा है, फिर स्कूल में कहा कि 1 व 8 कमरों को सील करो। यह देख स्कूल में परीक्षा दे रही छात्राएं एसडीएम के पास गईं और कहा कि मैम सीसीटीवी कैमरा चेक करा लो, नकल नहीं हुई है। यह सब देखकर एसडीएम ने अपना मोबाइल तोड़ दिया। सांसद देवेश शाक्य ने कहा, लोकतंत्र पर विश्वास रखता हूं, कल प्रेसवार्ता करूंगा। जिलाधिकारी से हमने बात की तो उन्हें कह दिया कि हमारे ऊपर प्रेशर है। अपर पुलिस अधीक्षक से एफआईआर मांगी, नहीं दी गई। ———————————– ये भी पढ़ें…. रवीना टंडन का यूपी की IPS ने इंटरव्यू लिया:बोलीं- महिला पुलिस शेरनियां हैं, महाकुंभ में कमाल किया; मैं भी IPS बनना चाहती थी ‘मैं फिल्म इंडस्ट्री में बाय डिफॉल्ट आ गई। पुलिस अफसर (IPS) बनना चाहती थी। मैं उस समय किरण बेदी की फैन थी। वो बहुत ही डेयर-डेविल टाइप की पर्सनैलिटी थीं। मैं उनकी कहानियों को सुनती थी, तो उनसे इंस्पायर होती थी। मैं कहती थी कि ग्रेजुएशन के बाद IPS बनूंगी।’ यह बात बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने यूपी पुलिस के पॉडकास्ट ‘Beyond the Badge’ में कही। उन्होंने कहा- महिला पुलिस तो शेरनियां हैं। आप समझिए, मेरे न्यूयॉर्क के दोस्त का मोबाइल चोरी हुआ। महिला पुलिस सिर्फ 30 मिनट में लेकर आ गई। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
महिला SDM से छीना-झपटी, सपा सांसद पर FIR:औरैया में बहन गिरफ्तार; नकल रोकने गईं थीं अधिकारी
