<p style=”text-align: justify;”><strong>Dhananjay Munde Resign:</strong> मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एनसीपी नेता धनंजय मुंडे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>धनंजय मुंडे ने एक्स हैंडल पर लिखा, “सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, यह मेरी पहले दिन से ही मांग रही है. कल जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. साथ ही न्यायिक जांच भी प्रस्तावित है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>बीड जिल्ह्यातील मस्साजोगचे स्व. संतोष देशमुख यांच्या निर्घृण हत्येतील आरोपींना कठोरात कठोर शिक्षा व्हावी, ही माझी पहिल्या दिवसापासूनची ठाम मागणी आहे. काल समोर आलेले फोटो पाहून तर मन अत्यंत व्यथित झाले.<br /><br />या प्रकरणाचा तपास पूर्ण झाला असून आरोपपत्र न्यायालयात दाखल झाले आहे. तसेच,…</p>
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) <a href=”https://twitter.com/dhananjay_munde/status/1896801145974296846?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 4, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे लिखा, “पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण डॉक्टर ने मुझे अगले कुछ दिनों तक इलाज कराने की सलाह दी है, इसलिए चिकित्सकीय कारणों से भी मैंने मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा माननीय मुख्यमंत्री को सौंप दिया है.”</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Dhananjay Munde Resign:</strong> मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एनसीपी नेता धनंजय मुंडे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>धनंजय मुंडे ने एक्स हैंडल पर लिखा, “सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, यह मेरी पहले दिन से ही मांग रही है. कल जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. साथ ही न्यायिक जांच भी प्रस्तावित है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>बीड जिल्ह्यातील मस्साजोगचे स्व. संतोष देशमुख यांच्या निर्घृण हत्येतील आरोपींना कठोरात कठोर शिक्षा व्हावी, ही माझी पहिल्या दिवसापासूनची ठाम मागणी आहे. काल समोर आलेले फोटो पाहून तर मन अत्यंत व्यथित झाले.<br /><br />या प्रकरणाचा तपास पूर्ण झाला असून आरोपपत्र न्यायालयात दाखल झाले आहे. तसेच,…</p>
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) <a href=”https://twitter.com/dhananjay_munde/status/1896801145974296846?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 4, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे लिखा, “पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण डॉक्टर ने मुझे अगले कुछ दिनों तक इलाज कराने की सलाह दी है, इसलिए चिकित्सकीय कारणों से भी मैंने मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा माननीय मुख्यमंत्री को सौंप दिया है.”</p> महाराष्ट्र Dhananjay Munde Resign: धनंजय मुंडे का महाराष्ट्र के मंत्री पद से इस्तीफा, सरपंच हत्याकांड के आरोपी से जुड़ा था नाम
Dhananjay Munde Resign: मंत्री पद से इस्तीफा देने का बाद धनंजय मुंडे की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
