<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली के शाहदरा जिले की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बड़े ऑपरेशन में अंतरराज्यीय महिला ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं बिहार लाकर दिल्ली में गांजा सप्लाई कर रही थीं. पुलिस ने इनके पास से कुल 10.396 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. डीसीपी शाहदरा ने बताया कि शाहदरा एएनटीएफ को एक मार्च को सूचना मिली कि बिहार से दिल्ली के गीता कॉलोनी में गांजा की एक बड़ी खेप लाई जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ने बताया कि इस जानकारी के बाद इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. इसके बाद 2 मार्च की सुबह 4:30 बजे पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची, यहां कुछ देर बाद दो महिलाएं बड़े बैग और एक ट्रॉली बैग के साथ ऑटो से उतरीं. इसके बाद मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>10 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद</strong><br />इस दौरान उनसे पूछताछ करने पर उनकी पहचान पूजा (32 साल) पत्नी बबलू और संजू देवी (50 साल) पत्नी जगन्नाथ महतो के रूप में हुई. डीसीपी ने बताया कि पूजा के पास से 6.246 किलोग्राम गांजा और संजू देवी के पास से 4.150 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया और गीता कॉलोनी थाने में धारा 20 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रॉली बैग में भरकर ऑटो से आता था गांजा </strong><br />डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे बिहार के सुपौल जिले से सूरज नाम के शख्स से गांजा लाकर दिल्ली के झुग्गी इलाकों में सप्लाई करती थीं. वे यह माल गीता कॉलोनी स्थित झुग्गी इलाकों में छोटे स्तर पर बेचती थीं. पुलिस के मुताबिक, ये गांजा ऑटो और ट्रॉली बैग की मदद से लाया जाता था, ताकि शक न हो. फिलहाल पुलिस अब गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना सूरज और उसके नेटवर्क की तलाश में है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दिल्ली में और कौन-कौन इस धंधे से जुड़ा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें इस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम में एसआई सत्यदेव पंवार, एसआई सतीश कुमार, एएसआई हिटलर सिंह, HC संजीव कुमार, HC वेदपाल सिंह, HC विनय कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक गुप्ता, महिला कॉन्स्टेबल शिवानी और पूजा, DHG कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार शामिल थे. जबकि इस ऑपरेशन की निगरानी ACP ऑपरेशन शाहदरा, गुरुदेव सिंह और DCP शाहदरा, प्रशांत प्रिया गौतम द्वारा की गई.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong><a title=”दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना के डूब क्षेत्र में DDA के एक्शन को माना सही, कहा- ‘इस काम में हस्तक्षेप सही नहीं” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-high-court-reject-narsaree-kalyan-sangathan-writ-approved-dda-action-in-yamuna-flood-area-ann-2896587″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना के डूब क्षेत्र में DDA के एक्शन को माना सही, कहा- ‘इस काम में हस्तक्षेप सही नहीं'</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/AuAJP8g1asQ?si=IPMgJIhc94UuUoSS” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली के शाहदरा जिले की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक बड़े ऑपरेशन में अंतरराज्यीय महिला ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं बिहार लाकर दिल्ली में गांजा सप्लाई कर रही थीं. पुलिस ने इनके पास से कुल 10.396 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. डीसीपी शाहदरा ने बताया कि शाहदरा एएनटीएफ को एक मार्च को सूचना मिली कि बिहार से दिल्ली के गीता कॉलोनी में गांजा की एक बड़ी खेप लाई जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ने बताया कि इस जानकारी के बाद इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. इसके बाद 2 मार्च की सुबह 4:30 बजे पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची, यहां कुछ देर बाद दो महिलाएं बड़े बैग और एक ट्रॉली बैग के साथ ऑटो से उतरीं. इसके बाद मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>10 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद</strong><br />इस दौरान उनसे पूछताछ करने पर उनकी पहचान पूजा (32 साल) पत्नी बबलू और संजू देवी (50 साल) पत्नी जगन्नाथ महतो के रूप में हुई. डीसीपी ने बताया कि पूजा के पास से 6.246 किलोग्राम गांजा और संजू देवी के पास से 4.150 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया और गीता कॉलोनी थाने में धारा 20 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रॉली बैग में भरकर ऑटो से आता था गांजा </strong><br />डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे बिहार के सुपौल जिले से सूरज नाम के शख्स से गांजा लाकर दिल्ली के झुग्गी इलाकों में सप्लाई करती थीं. वे यह माल गीता कॉलोनी स्थित झुग्गी इलाकों में छोटे स्तर पर बेचती थीं. पुलिस के मुताबिक, ये गांजा ऑटो और ट्रॉली बैग की मदद से लाया जाता था, ताकि शक न हो. फिलहाल पुलिस अब गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना सूरज और उसके नेटवर्क की तलाश में है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दिल्ली में और कौन-कौन इस धंधे से जुड़ा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें इस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम में एसआई सत्यदेव पंवार, एसआई सतीश कुमार, एएसआई हिटलर सिंह, HC संजीव कुमार, HC वेदपाल सिंह, HC विनय कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक गुप्ता, महिला कॉन्स्टेबल शिवानी और पूजा, DHG कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार शामिल थे. जबकि इस ऑपरेशन की निगरानी ACP ऑपरेशन शाहदरा, गुरुदेव सिंह और DCP शाहदरा, प्रशांत प्रिया गौतम द्वारा की गई.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong><a title=”दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना के डूब क्षेत्र में DDA के एक्शन को माना सही, कहा- ‘इस काम में हस्तक्षेप सही नहीं” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-high-court-reject-narsaree-kalyan-sangathan-writ-approved-dda-action-in-yamuna-flood-area-ann-2896587″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना के डूब क्षेत्र में DDA के एक्शन को माना सही, कहा- ‘इस काम में हस्तक्षेप सही नहीं'</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/AuAJP8g1asQ?si=IPMgJIhc94UuUoSS” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div> दिल्ली NCR उत्तराखंड के स्कूलों और मदरसों के सिलेबस में बड़ा बदलाव, अब इतिहास में पढ़ाया जाएगा ये भी विषय
दिल्ली के शाहदरा में अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 10 किलोग्राम गांजे के साथ 2 महिलाएं गिरफ्तार
