जगराओं में पति ने पत्नी से लाखों ठगे:कनाडा भेजने के नाम पर मायके से मंगवाए 16 लाख, 7 तोले सोना भी हड़पा

जगराओं में पति ने पत्नी से लाखों ठगे:कनाडा भेजने के नाम पर मायके से मंगवाए 16 लाख, 7 तोले सोना भी हड़पा

लुधियाना जिले के ढोलन गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने परिजनों संग मिलकर अपनी पत्नी को कनाडा भेजने का सपना दिखा कर लाखों रुपए और सोने के गहने आदि ठग लिए। आरोपी पति ने पत्नी पर इस तरह दबाब बनाया कि लड़की के पिता को अपनी जायदाद बेच कर बेटी के पति को लाखों रुपए दे दिए। रुपए हाथ में लगते ही आरोपियों ने अपना असली रंग दिखाते हुए साफ कह दिया। वह उसे कनाडा नही लेकर जाएंगे। अपने साथ हुए धोखे के बाद पीड़ित महिला ने अपने पति सास ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति, सास और ससुर समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। 4 साल पहले हुई थी शादी इस मामले की जानकारी देते हुए थाना सदर के एएसआई रणधीर सिंह ने बताया, कि ढोलन गांव निवासी पीड़ित महिला करमजीत कौर ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसकी 16 फरवरी 2020 को चार साल पहले आरोपी धरमिंदर सिंह के साथ शादी हुई थी। शादी के समय उसके परिजनों ने लड़के वालों की हर मांग को पूरा करते हुए सोने के गहने समेत स्त्री धन आदि सब कुछ दिया था। इतना ही नहीं शादी पर भी उसके परिजनों ने लाखों रुपए खर्च किए। शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति ने अपने परिजनों संग मिलकर उसे कहना शुरू कर दिया कि उसे कनाडा भेज देंगे। इसलिए वह अपने परिजनों से पैसे लेकर आए। इस दौरान आरोपियों ने साजिश के तहत धीरे धीरे उससे सोने के गहने आदि भी हासिल कर अपने पास रख लिए। वहीं कनाडा में रहती उसकी ननद भी उसे बार बार फोन कर कहने लगी। वह अपने परिजनों से पैसे ले आए। वह उसको कनाडा में संभाल लेगी और उसे बढ़िया काम पर भी लगवा देगी। जिसके बाद उसके पति और सास-ससुर ने उस पर रुपए को लेकर और दबाब डालना शुरू कर दिया। मानसिक रूप से कर रहे थे परेशान इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे इस कदर मानसिक रूप से भी परेशान करना शुरू कर दिया, कि उसने दुखी होकर इस संबंध में उसने अपने पिता से अपने हालात का जानकारी देते हुए कहा कि उसका पति और ससुराल वाले मायके से और पैसे लेकर आने के लिए परेशान करते है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसने दुखी होकर अपने परिजनों से कहा कि वह किसी तरह रुपयों का इंतजाम कर दे। ताकि वह कनाडा जा सके। जमीन बेचकर दिए 16 लाख जिसके बाद उसके पिता ने बेटी पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए अपनी जायदाद बेच कर 16 लाख रुपए अपने पति और सास ससुर को थमा दिए। आरोपियों ने 16 लाख और 7 तोले सोने गहने लेकर अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। जब भी वह अपने पति और ससुराल वालों को उसे कनाडा भेजने के लिए कहती। तो वह उसे टाल मटोल कर कोई ना कोई बहाना लगा कर टाल देते। उसे हर बार एक ही लारा लगा कर कह देते कि चिंता ना कर वह जल्द ही कनाडा लेकर जाएगे। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस जब उसे काफी समय कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया। तो उसने 16 लाख रुपए और सोने के गहने वापस मांगने शुरू कर दिए, तो आरोपियों ने उसे साफ कह दिया कि वह उसे कनाडा लेकर नहीं जाएंगे। उन्हें लाखों रुपए लेने थे जो उन्हें मिल गए। अब वह कनाडा और रुपए दोनों बातें भूल जाए। जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। तो उसने अपने पति समेत चारों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद चारों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल चारों आरोपी फरार है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । लुधियाना जिले के ढोलन गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने परिजनों संग मिलकर अपनी पत्नी को कनाडा भेजने का सपना दिखा कर लाखों रुपए और सोने के गहने आदि ठग लिए। आरोपी पति ने पत्नी पर इस तरह दबाब बनाया कि लड़की के पिता को अपनी जायदाद बेच कर बेटी के पति को लाखों रुपए दे दिए। रुपए हाथ में लगते ही आरोपियों ने अपना असली रंग दिखाते हुए साफ कह दिया। वह उसे कनाडा नही लेकर जाएंगे। अपने साथ हुए धोखे के बाद पीड़ित महिला ने अपने पति सास ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति, सास और ससुर समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। 4 साल पहले हुई थी शादी इस मामले की जानकारी देते हुए थाना सदर के एएसआई रणधीर सिंह ने बताया, कि ढोलन गांव निवासी पीड़ित महिला करमजीत कौर ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसकी 16 फरवरी 2020 को चार साल पहले आरोपी धरमिंदर सिंह के साथ शादी हुई थी। शादी के समय उसके परिजनों ने लड़के वालों की हर मांग को पूरा करते हुए सोने के गहने समेत स्त्री धन आदि सब कुछ दिया था। इतना ही नहीं शादी पर भी उसके परिजनों ने लाखों रुपए खर्च किए। शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति ने अपने परिजनों संग मिलकर उसे कहना शुरू कर दिया कि उसे कनाडा भेज देंगे। इसलिए वह अपने परिजनों से पैसे लेकर आए। इस दौरान आरोपियों ने साजिश के तहत धीरे धीरे उससे सोने के गहने आदि भी हासिल कर अपने पास रख लिए। वहीं कनाडा में रहती उसकी ननद भी उसे बार बार फोन कर कहने लगी। वह अपने परिजनों से पैसे ले आए। वह उसको कनाडा में संभाल लेगी और उसे बढ़िया काम पर भी लगवा देगी। जिसके बाद उसके पति और सास-ससुर ने उस पर रुपए को लेकर और दबाब डालना शुरू कर दिया। मानसिक रूप से कर रहे थे परेशान इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे इस कदर मानसिक रूप से भी परेशान करना शुरू कर दिया, कि उसने दुखी होकर इस संबंध में उसने अपने पिता से अपने हालात का जानकारी देते हुए कहा कि उसका पति और ससुराल वाले मायके से और पैसे लेकर आने के लिए परेशान करते है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसने दुखी होकर अपने परिजनों से कहा कि वह किसी तरह रुपयों का इंतजाम कर दे। ताकि वह कनाडा जा सके। जमीन बेचकर दिए 16 लाख जिसके बाद उसके पिता ने बेटी पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए अपनी जायदाद बेच कर 16 लाख रुपए अपने पति और सास ससुर को थमा दिए। आरोपियों ने 16 लाख और 7 तोले सोने गहने लेकर अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। जब भी वह अपने पति और ससुराल वालों को उसे कनाडा भेजने के लिए कहती। तो वह उसे टाल मटोल कर कोई ना कोई बहाना लगा कर टाल देते। उसे हर बार एक ही लारा लगा कर कह देते कि चिंता ना कर वह जल्द ही कनाडा लेकर जाएगे। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस जब उसे काफी समय कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया। तो उसने 16 लाख रुपए और सोने के गहने वापस मांगने शुरू कर दिए, तो आरोपियों ने उसे साफ कह दिया कि वह उसे कनाडा लेकर नहीं जाएंगे। उन्हें लाखों रुपए लेने थे जो उन्हें मिल गए। अब वह कनाडा और रुपए दोनों बातें भूल जाए। जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। तो उसने अपने पति समेत चारों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद चारों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल चारों आरोपी फरार है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।   पंजाब | दैनिक भास्कर