<p style=”text-align: justify;”><strong>Navneet Rana on Abu Azmi Statement:</strong> पूर्व सांसद और बीजेपी नेत्री नवनीत राणा ने अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ में दिए गए बयान पर आपत्ति जता. इतना ही नहीं, उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से यह मांग भी कर दी कि औरंगजेब की कब्र को उखाड़ दी जाए और उनके चाहने वाले अपने घर ले जाएं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नवनीत राणा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह अबू आजमी का नाम लिए बिना उनपर अपनी भड़ास निकाल रही हैं. नवनीत ने कहा, ”कल एक विधायक ने बयान दिया कि औरंगजेब ने राजा होने के नाते बहुत अच्छा शासन चलाया और बहुत अच्छे से सेवा दी. तो उनको याद दिलाना चाहती हूं जिस राज्य में विधायक बनकर विधिमंडल में जाकर पांच-पाच साल बैठते हैं उस महाराष्ट्र के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और सांभाजी महाराज थे. तुम्हारे तथाकथित बाप औरंगजेब सांभाजा महाराज पर इतना अत्याचार किया है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Mumbai | On Samajwadi Party leader and Maharashtra MLA Abu Azmi’s remarks about Aurangzeb, BJP leader Navneet Rana says, “… The state in which you are elected to sit in the Assembly for 5 years was ruled by Chhatrapati Shivaji Maharaj and Chhatrapati Sambhaji… <a href=”https://t.co/oKcZPTRL8P”>pic.twitter.com/oKcZPTRL8P</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1896843361404985700?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 4, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ढहाई जाए औरंगजेब की कब्र – नवनीत राणा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”हमने तो इतिहास पढ़ा है लेकिन जिन्होंने पढ़ा नहीं है तुम जैसे लोगों को जाकर एकबार छावा फिल्म देखनी चाहिए. तुम्हारे बाप ने हमारे भगवान के साथ क्या किया था. इतना ही बोलना चाहूंगी कि महाराष्ट्र सरकार से विनती करूंगी कि जैसे औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी महाराज पर रखा, औरंगजेब की कब्र जो औरंगबादा में उसे जल्द से जल्द ढहा देना चाहिए जिसको औरंगजेब इतने प्यारे हैं वह उसे अपने घर में सजा लें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अबू आजमी के इस बयान पर विवाद, शिंदे ने जताई आपत्ति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए अबू आजमी ने कहा था कि उनके शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और म्यांमार तक पहुंची थी. हमारी जीडीपी 24 प्रतिशत थी. उनके दौर में भारत को सोने कि चिड़िया कहा जाता था. इस पर डिप्टी सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने कड़ी आपत्ति जताई और अबू आजमी को देशद्रोही तक कह दिया. अबू आजमी के निलंबन की भी मांग उठी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बढ़ते विवाद के बीच अबू आजमी की सफाई आई. और अपने बयान को वापस लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैंने वही दोहराया है जो इतिहासकारों ने लिखा है. बता दें कि <a title=”विक्की कौशल” href=”https://www.abplive.com/topic/vicky-kaushal” data-type=”interlinkingkeywords”>विक्की कौशल</a> अभिनीत फिल्म ‘छावा’ के रिलीज के बाद से ही छत्रपति सांभाजी महाराज का मुद्दा गर्माया हुआ है. महाराष्ट्र के लोग सांभाजी महाराज को भगवान के तौर पर पूजते हैं. उन्हें औरंगजेब की तारीफ पसंद नहीं आई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”औरंगजेब पर बयान से हुआ बवाल तो सपा MLA अबू आजमी बोले, ‘कोई आहत हुआ है तो…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/abu-azmi-statement-on-aurangzeb-i-take-back-my-word-2896813″ target=”_self”>औरंगजेब पर बयान से हुआ बवाल तो सपा MLA अबू आजमी बोले, ‘कोई आहत हुआ है तो…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Navneet Rana on Abu Azmi Statement:</strong> पूर्व सांसद और बीजेपी नेत्री नवनीत राणा ने अबू आजमी द्वारा औरंगजेब की तारीफ में दिए गए बयान पर आपत्ति जता. इतना ही नहीं, उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से यह मांग भी कर दी कि औरंगजेब की कब्र को उखाड़ दी जाए और उनके चाहने वाले अपने घर ले जाएं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नवनीत राणा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह अबू आजमी का नाम लिए बिना उनपर अपनी भड़ास निकाल रही हैं. नवनीत ने कहा, ”कल एक विधायक ने बयान दिया कि औरंगजेब ने राजा होने के नाते बहुत अच्छा शासन चलाया और बहुत अच्छे से सेवा दी. तो उनको याद दिलाना चाहती हूं जिस राज्य में विधायक बनकर विधिमंडल में जाकर पांच-पाच साल बैठते हैं उस महाराष्ट्र के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज और सांभाजी महाराज थे. तुम्हारे तथाकथित बाप औरंगजेब सांभाजा महाराज पर इतना अत्याचार किया है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Mumbai | On Samajwadi Party leader and Maharashtra MLA Abu Azmi’s remarks about Aurangzeb, BJP leader Navneet Rana says, “… The state in which you are elected to sit in the Assembly for 5 years was ruled by Chhatrapati Shivaji Maharaj and Chhatrapati Sambhaji… <a href=”https://t.co/oKcZPTRL8P”>pic.twitter.com/oKcZPTRL8P</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1896843361404985700?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 4, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ढहाई जाए औरंगजेब की कब्र – नवनीत राणा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”हमने तो इतिहास पढ़ा है लेकिन जिन्होंने पढ़ा नहीं है तुम जैसे लोगों को जाकर एकबार छावा फिल्म देखनी चाहिए. तुम्हारे बाप ने हमारे भगवान के साथ क्या किया था. इतना ही बोलना चाहूंगी कि महाराष्ट्र सरकार से विनती करूंगी कि जैसे औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी महाराज पर रखा, औरंगजेब की कब्र जो औरंगबादा में उसे जल्द से जल्द ढहा देना चाहिए जिसको औरंगजेब इतने प्यारे हैं वह उसे अपने घर में सजा लें.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अबू आजमी के इस बयान पर विवाद, शिंदे ने जताई आपत्ति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए अबू आजमी ने कहा था कि उनके शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और म्यांमार तक पहुंची थी. हमारी जीडीपी 24 प्रतिशत थी. उनके दौर में भारत को सोने कि चिड़िया कहा जाता था. इस पर डिप्टी सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने कड़ी आपत्ति जताई और अबू आजमी को देशद्रोही तक कह दिया. अबू आजमी के निलंबन की भी मांग उठी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बढ़ते विवाद के बीच अबू आजमी की सफाई आई. और अपने बयान को वापस लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि मैंने वही दोहराया है जो इतिहासकारों ने लिखा है. बता दें कि <a title=”विक्की कौशल” href=”https://www.abplive.com/topic/vicky-kaushal” data-type=”interlinkingkeywords”>विक्की कौशल</a> अभिनीत फिल्म ‘छावा’ के रिलीज के बाद से ही छत्रपति सांभाजी महाराज का मुद्दा गर्माया हुआ है. महाराष्ट्र के लोग सांभाजी महाराज को भगवान के तौर पर पूजते हैं. उन्हें औरंगजेब की तारीफ पसंद नहीं आई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”औरंगजेब पर बयान से हुआ बवाल तो सपा MLA अबू आजमी बोले, ‘कोई आहत हुआ है तो…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/abu-azmi-statement-on-aurangzeb-i-take-back-my-word-2896813″ target=”_self”>औरंगजेब पर बयान से हुआ बवाल तो सपा MLA अबू आजमी बोले, ‘कोई आहत हुआ है तो…'</a></strong></p> महाराष्ट्र दिल्ली के शाहदरा में अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 10 किलोग्राम गांजे के साथ 2 महिलाएं गिरफ्तार
Maharashtra: ‘औरंगजेब ज्यादा प्यारे हैं तो उनकी कब्र…’, नवनीत राणा का अबू आजमी पर हमला
