पंजाब के लुधियाना में कस्बा जगराओं स्थित फिरोजपुर रोड गुरुद्वारा नानकसर नजदीक पुल से गुजर रहे एक ट्रक के CNG ट्रक के टैंक में भीषण आग लग गई। ट्रक में बिस्कुट लोड थे। आग लगने के कारण टैंक में धमाका हुआ। टैंक बुरी तरह से जलकर राख हो गया। ट्रक में दो टैंक लगे थे। धमाका होने के कारण फिरोजपुर रोड और आस-पास के गांवों भी दहल गए। घटना स्थल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चलते हुए टैंकर को जब आग लगी तो ड्राइवर छलांग लगाकर दौड़ गया। क्रेन की मदद से ट्रक को हाईवे से हटवाया गया। टैंकर को आग लगी देख लोगों ने दमकल विभाग को दी सूचना घटना स्थल पर CNG के ब्लास्ट होते देख राहगीरों जिस जगह पर थे उन्होंने अपने वाहन वहीं रोक दिए। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। ब्लास्ट होने के कारण लोगों में भी सहम था। फिरोजपुर रोड पर काफी वाहन जमा में भी फंस गए थे। घटना से कुछ देर बाद जगराओं दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे से अधिक समय की मेहनत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर कंट्रोल किया। जिस ट्रक में धमाका हुआ वह लुधियाना से मोगा की तरफ जा रहा था। ड्राइवर की अभी पहचान नहीं हो सकी। क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर ड्राइवर का पता करवाने में पुलिस जुटी है। फिलहाल जगराओं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ब्लास्ट किन कारणों से हुआ इस बारे अभी कुछ पता नहीं चल सका। बोले पुलिस अधिकारी… चौंकी बस स्टैंड के पुलिस अधिकारी बलराज सिंह के मुताबिक ट्रक पीबी 10 HQ 8430 में ब्लास्ट का कारण आगे लगे दो CNG गैस के सिलेंडर फटना है जिसके बाद ट्रक के परखच्चे उड गए। ट्रक में बिस्कुट लोड किए थे जो जल गए। घटना स्थल पर नगर कौंसिल जगराओं की फायर बिग्रेड गाडी की ने आग बुझाई। देर रात साढे 11 बजे तक रेस्क्यू जारी रही। पुलिस कर्मचारी के मुताबिक ट्रक में चालक का पता नही चल पाया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर छलांग लगाकर भाग गया। पंजाब के लुधियाना में कस्बा जगराओं स्थित फिरोजपुर रोड गुरुद्वारा नानकसर नजदीक पुल से गुजर रहे एक ट्रक के CNG ट्रक के टैंक में भीषण आग लग गई। ट्रक में बिस्कुट लोड थे। आग लगने के कारण टैंक में धमाका हुआ। टैंक बुरी तरह से जलकर राख हो गया। ट्रक में दो टैंक लगे थे। धमाका होने के कारण फिरोजपुर रोड और आस-पास के गांवों भी दहल गए। घटना स्थल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चलते हुए टैंकर को जब आग लगी तो ड्राइवर छलांग लगाकर दौड़ गया। क्रेन की मदद से ट्रक को हाईवे से हटवाया गया। टैंकर को आग लगी देख लोगों ने दमकल विभाग को दी सूचना घटना स्थल पर CNG के ब्लास्ट होते देख राहगीरों जिस जगह पर थे उन्होंने अपने वाहन वहीं रोक दिए। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। ब्लास्ट होने के कारण लोगों में भी सहम था। फिरोजपुर रोड पर काफी वाहन जमा में भी फंस गए थे। घटना से कुछ देर बाद जगराओं दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे से अधिक समय की मेहनत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर कंट्रोल किया। जिस ट्रक में धमाका हुआ वह लुधियाना से मोगा की तरफ जा रहा था। ड्राइवर की अभी पहचान नहीं हो सकी। क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर ड्राइवर का पता करवाने में पुलिस जुटी है। फिलहाल जगराओं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ब्लास्ट किन कारणों से हुआ इस बारे अभी कुछ पता नहीं चल सका। बोले पुलिस अधिकारी… चौंकी बस स्टैंड के पुलिस अधिकारी बलराज सिंह के मुताबिक ट्रक पीबी 10 HQ 8430 में ब्लास्ट का कारण आगे लगे दो CNG गैस के सिलेंडर फटना है जिसके बाद ट्रक के परखच्चे उड गए। ट्रक में बिस्कुट लोड किए थे जो जल गए। घटना स्थल पर नगर कौंसिल जगराओं की फायर बिग्रेड गाडी की ने आग बुझाई। देर रात साढे 11 बजे तक रेस्क्यू जारी रही। पुलिस कर्मचारी के मुताबिक ट्रक में चालक का पता नही चल पाया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर छलांग लगाकर भाग गया। पंजाब | दैनिक भास्कर
