मंडी शिवरात्रि महोत्सव का आज समापन समारोह:राज्यपाल शिव प्रताप शुकला करेंगे अध्यक्षता, श्रद्धालु देवी-देवताओं के दर्शन करेंगे

मंडी शिवरात्रि महोत्सव का आज समापन समारोह:राज्यपाल शिव प्रताप शुकला करेंगे अध्यक्षता, श्रद्धालु देवी-देवताओं के दर्शन करेंगे

हिमाचल के मंडी में चल रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आज समापन होगा। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी मौजूद रहेंगी। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध मंडी में सात दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन चौहट्टा बाजार में जातर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु देवी-देवताओं के दर्शन करेंगे। जातर में महोत्सव में शामिल सभी देवी-देवता विराजमान होंगे। यह परंपरा रियासत काल से चली आ रही है। मान्यता है कि सदियों पहले तत्कालीन राजा ने शिवरात्रि के दिन चौहट्टा बाजार के पास बाबा भूतनाथ मंदिर की स्थापना करवाई थी। मंदिर स्थापना के उपलक्ष्य में उसी दिन से मेले का आयोजन शुरू हुआ, जो आज तक जारी है। राज्यपाल के कंगनी धार हेलीपैड पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और अन्य विधायकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा और मंडी नगर निगम के पार्षद भी उपस्थित थे। हिमाचल के मंडी में चल रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आज समापन होगा। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी मौजूद रहेंगी। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध मंडी में सात दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन चौहट्टा बाजार में जातर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु देवी-देवताओं के दर्शन करेंगे। जातर में महोत्सव में शामिल सभी देवी-देवता विराजमान होंगे। यह परंपरा रियासत काल से चली आ रही है। मान्यता है कि सदियों पहले तत्कालीन राजा ने शिवरात्रि के दिन चौहट्टा बाजार के पास बाबा भूतनाथ मंदिर की स्थापना करवाई थी। मंदिर स्थापना के उपलक्ष्य में उसी दिन से मेले का आयोजन शुरू हुआ, जो आज तक जारी है। राज्यपाल के कंगनी धार हेलीपैड पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और अन्य विधायकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा और मंडी नगर निगम के पार्षद भी उपस्थित थे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर