हिमाचल प्रदेश में आपदा पर मंडी से सांसद कंगना रनोट ने अजीबो गरीब ब्यान दिया है। कंगना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों और डीसी से बात की, उन्होंने मुझे विभिन्न स्थानों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट के कारण हिमाचल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी। कंगना के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र के निवासी अशोक नेगी ने लिखा कि सांसद कंगना जी आप जनता के सांसद हो। जान जोखिम में डालकर भी जनता के दुख दर्द में आना चाहिए। नहीं आ सकती तो भारत सरकार से बोलो पिछली आपदा का पैसा ही दे दो। विक्रमादित्य ने रद्द किया चंबा दौरा दूसरी तरफ 3 दिन के चंबा दौरे पर गए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना प्रोग्राम कैंसल कर दिया है। विक्रमादित्य दौरा रद्द कर बीती शाम को ही चंबा से शिमला लौट आएं हैं। कंगना ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, वह चाहती थीं कि लोगों से मिलू, उनका दर्द बांट सकती थी। हमे कहा गया कि स्थिति ठीक नहीं है ओर भी बादल फट सकते हैं। इसलिए उन्होंने सैलानियों से भी हिमाचल नहीं आने की रिक्वेस्ट की है। हिमाचल प्रदेश में आपदा पर मंडी से सांसद कंगना रनोट ने अजीबो गरीब ब्यान दिया है। कंगना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों और डीसी से बात की, उन्होंने मुझे विभिन्न स्थानों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट के कारण हिमाचल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी। कंगना के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र के निवासी अशोक नेगी ने लिखा कि सांसद कंगना जी आप जनता के सांसद हो। जान जोखिम में डालकर भी जनता के दुख दर्द में आना चाहिए। नहीं आ सकती तो भारत सरकार से बोलो पिछली आपदा का पैसा ही दे दो। विक्रमादित्य ने रद्द किया चंबा दौरा दूसरी तरफ 3 दिन के चंबा दौरे पर गए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना प्रोग्राम कैंसल कर दिया है। विक्रमादित्य दौरा रद्द कर बीती शाम को ही चंबा से शिमला लौट आएं हैं। कंगना ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, वह चाहती थीं कि लोगों से मिलू, उनका दर्द बांट सकती थी। हमे कहा गया कि स्थिति ठीक नहीं है ओर भी बादल फट सकते हैं। इसलिए उन्होंने सैलानियों से भी हिमाचल नहीं आने की रिक्वेस्ट की है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल: रामपुर में फिर फटा बादल:तकलेच क्षेत्र में तबाही; घरों से भागे लोग, ऊना-मंडी में भी बारिश का कहर, चंडीगढ़-मनाली NH 2 जगह बंद
हिमाचल: रामपुर में फिर फटा बादल:तकलेच क्षेत्र में तबाही; घरों से भागे लोग, ऊना-मंडी में भी बारिश का कहर, चंडीगढ़-मनाली NH 2 जगह बंद हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी के बीच बीती रात को भारी बारिश से तबाही हुई है। शिमला जिला के रामपुर के डमराली में बीती रात बादल फटा। इससे रातभर तकलेच क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही। जिला प्रशासन आधी रात में घटना स्थल पर पहुंचा। ऊना जिला में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया है। ऊना को संतोषगढ़ कस्बे से जोड़ने वाला पुल भारी बारिश से टूट गया है। एक बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गया। उसे वहां मौजूद लोगों ने रेस्क्यू कर दिया है। वहीं मंडी में भारी बारिश के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 2 जगह बंद हो गया। मंडी के 4 मील और 9 मील में हाईवे अभी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद पड़ा है। बीती शाम को भारी बारिश के बाद मंडी बाजार की सभी सड़कें भी जलमग्न हो गई है। मंडी के चैलचौक का गणना बाजार पानी का तालाब बन गया। तकलेज नाला की आवाजे सुनकर भागे लोग शिमला जिला के डमराली में बादल फटने के बाद तकलेच नाला में जल स्तर कई गुणा बढ़ गया। इससे डमराली क्षेत्र से पानी का भारी सैलाब तकलेच नाला में आ गया। इस नाले की आवाजें व गड़गड़ाहट सुनकर लोग रात में ही घरों से बाहर भागे। अभी तक किसी भी प्रकार के जान व माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बादल फटने के बाद तकलेच में मोबाइल सिंग्नल ठप्प तकलेच क्षेत्र की 6 पंचायतों में कई टेलीकोम कंपनियों के मोबाइल सिंगल भी भी गायब और बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। क्षेत्रवासियों को पूरी रात अंधेरे में बितानी पड़ी। इस वजह से रात में लोग एक दूसरे संपर्क भी नहीं कर पाए। एक कंपनी का ही मोबाइल नेटवर्क काम कर रहा है। रामपुर से स्थानीय प्रशासन एसडीएम निशांत तोमर की अगुआई में आधी रात में ही घटना स्थल को रवाना हुआ। भारी बारिश से प्रभावित आधे क्षेत्र का तो जायजा ले लिया, लेकिन जिस जगह नाले की बाढ़ से भारी तबाही हुई, वहां प्रशासन सड़क टूटने की वजह से रात में नहीं पहुंच। अब तक कहीं से भी जान व माल के नुकसान की सूचना नहीं है। प्रशासन की टीम अभी घटनास्थल पर जाएगी और नुकसान का जायजा लेगी। रामपुर क्षेत्र के लोग इसलिए ज्यादा दहशत में आ गए क्योंकि 17 दिन पहले ही रामपुर के समेज खड्ड ने भारी तबाही मचाई और 36 लोग गांव समेत बह गए। DC-SP आधी रात में घटनास्थल पर पहुंचे बादल फटने की घटना के बाद देर रात ही डीसी शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी भी नोगली पहुंचे। यहां पर उपायुक्त ने डमराली में फटे बादल से नाले में बढ़े पानी की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि इस घटना से अभी तक जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सुबह मौके का निरीक्षण करेंगे। जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। किन्नौर का फिर कटा राजधानी से संपर्क उधर, किन्नौर को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-5 फिर से वाहनों के लिए बंद हो गया है। निगुलसरी में सड़क चार से पांच फीट नीचे धंस गई है। इससे पूरा जिला राजधानी शिमला से कट गया है। यहां पर 10 दिन से बार बार लैंडस्लाइड हो रहा है और इन 10 दिनों में मुश्किल से 25 घंटे हाईवे खुल पाया है। मगर बीती शाम को पूरी सड़क ही धंस गई है। इससे हाईवे के जल्द बहाल होने की उम्मीद नहीं है।
हिमाचल में अगले चार दिन बारिश के आसार:आज 5 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट; 11 शहरों का पारा 40 डिग्री पार
हिमाचल में अगले चार दिन बारिश के आसार:आज 5 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट; 11 शहरों का पारा 40 डिग्री पार हिमाचल प्रदेश में आज पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे अगले तीन-चार दिन तक पहाड़ों पर बारिश के आसार है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 19 और 20 जून को राहत की फुहार बरस सकती है। कुछेक स्थानों पर आज भी बारिश का पूर्वानुमान है। इससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 21 जून को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अभी तापमान नॉर्मल से 9 डिग्री सेल्सियस तक अधिक चल रहा है। नाहन के तापमान में नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 8.6 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। इससे नाहन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है जो कि पिछले 29 साल में सर्वाधिक है। यहां देखे किस शहर में नॉर्मल से कितना ज्यादा तापमान पहली बार 11 शहरों का पारा एक साथ 40 डिग्री पार पहाड़ों पर तापमान में अत्यधिक बढ़ोतरी के कारण लोग बेहाल है और घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। प्रदेश के 11 शहरों का 40 डिग्री या इससे अधिक हो गया है। यह पहली बार हुआ है जब प्रदेश के इतने शहरों में एक साथ तापमान 40 डिग्री पार गया है। आज भी 5 जिलों में हीटवेव का अलर्ट बेशक, बारिश का पूर्वानुमान है। मगर आज के लिए भी मौसम विभाग ने 5 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। यह अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और सिरमौर जिला को दिया गया। कांगड़ा, कुल्लू, सोलन और शिमला के कुछेक स्थानों पर हीटवेव का येलो अलर्ट दिया गया है। हिमाचल के 11 शहरों का पारा 40 डिग्री पार मौसम विभाग की एडवाइजरी मौसम विभाग ने हीटवेव के अलर्ट को देखते हुए प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। लोगों को खासकर दिन के वक्त घरों से बाहर नहीं निकलने और खान-पान में एहतियात बरतने को कहा गया है। हीटवेव से बचने को क्या सावधानी बरतें
हिमाचल सीएम पर होशियार सिंह का निशाना:बोले- सुक्खू के मित्रों पर ED-IT की कार्रवाई; मुख्यमंत्री भी चपेट में आने वाले, शिकंजा उनके गले में
हिमाचल सीएम पर होशियार सिंह का निशाना:बोले- सुक्खू के मित्रों पर ED-IT की कार्रवाई; मुख्यमंत्री भी चपेट में आने वाले, शिकंजा उनके गले में हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह ने वोट देने के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स (IT) की रेड CM सुक्खू के मित्रों के ठिकानों पर हुई है। इसमें जांच एजेंसी को कई किलो सोना और करोड़ों रुपए पास मिले है। होशियार सिंह ने कहा, सीएम सुक्खू भी इनकी चपेट में आने वाले हैं। उन्होंने दावा किया, CM की पत्नी ने एफेडेविड भी गलत दिया है, जिसमे उन्होंने गैर मुमकिन दरिया भी अपने परिवार के नाम दिखाया है, जबकि गैर मुमकिन दरिया किसी की संपत्ति नहीं हो सकती। इस दरिया से 200 करोड़ की माइनिंग की जा चुकी है। हर रोज 100 से 200 टिप्पर निकाले जा रहे है। होशियार ने कहा, उन्होंने शपथ पत्र में दी गई जानकारी को इलेक्शन कमीशन के पास चेलेंज कर दिया है। उन्होंने कहा, सीएम के दो साथी ईडी की चपेट में आ गए हैं। इनके खिलाफ दस्तावेज मिल चुके हैं। अब सुखविंदर सुक्खू के गले में भी शिकंजा फंसने वाला है। जयराम ने भी सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप शिमला में प्रेस कॉफ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, बीते दिनों ED-IT की कार्रवाई बड़े लोगों पर की गई। इन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है। जिन प्रभावशाली लोगों को सरकार का संरक्षण है, वह फल फूल रहे हैं। उन्होंने कहा, बिजली बोर्ड में 175 करोड़ का टैंडर 245 करोड़ रुपए में दिया जा रहा है। स्कूल के बच्चों को पानी की बोतल देने के लिए 90 करोड़ का टेंडर किया गया। बोतल की क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा जा रहा। रेट भी बहुत ज्यादा खोलने की तैयारी है। इसमें अगर जांच की जाए तो बहुत बड़ा भ्रष्टाचार निकलेगा। उन्होंने कहा कि 18 महीने के छोटे से कार्यकाल में सरकार पर इस तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगना गंभीर बात है। ED-IT की कार्रवाई को राजनीति से जोड़ना सही नहीं: जयराम जयराम ने कहा, ED-IT की कार्रवाई को राजनीति से जोड़ना सही नहीं है। क्योंकि केंद्रीय एजेंसी की रेड किसी भी राजनीतिक व्यक्ति पर नहीं पड़ी है। निश्चित रूप से इसके तार आगे जुड़ सकते हैं। वो हैरान करने वाली जरूर है।