कंगना रनोट का अजीबो गरीब ब्यान:बोली-विधायक-डीसी ने मुझे हिमाचल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी, सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रया दे रहे लोग

कंगना रनोट का अजीबो गरीब ब्यान:बोली-विधायक-डीसी ने मुझे हिमाचल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी, सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रया दे रहे लोग

हिमाचल प्रदेश में आपदा पर मंडी से सांसद कंगना रनोट ने अजीबो गरीब ब्यान दिया है। कंगना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों और डीसी से बात की, उन्होंने मुझे विभिन्न स्थानों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट के कारण हिमाचल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी। कंगना के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र के निवासी अशोक नेगी ने लिखा कि सांसद कंगना जी आप जनता के सांसद हो। जान जोखिम में डालकर भी जनता के दुख दर्द में आना चाहिए। नहीं आ सकती तो भारत सरकार से बोलो पिछली आपदा का पैसा ही दे दो। विक्रमादित्य ने रद्द किया चंबा दौरा दूसरी तरफ 3 दिन के चंबा दौरे पर गए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना प्रोग्राम कैंसल कर दिया है। विक्रमादित्य दौरा रद्द कर बीती शाम को ही चंबा से शिमला लौट आएं हैं। कंगना ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, वह चाहती थीं कि लोगों से मिलू, उनका दर्द बांट सकती थी। हमे कहा गया कि स्थिति ठीक नहीं है ओर भी बादल फट सकते हैं। इसलिए उन्होंने सैलानियों से भी हिमाचल नहीं आने की रिक्वेस्ट की है। हिमाचल प्रदेश में आपदा पर मंडी से सांसद कंगना रनोट ने अजीबो गरीब ब्यान दिया है। कंगना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों और डीसी से बात की, उन्होंने मुझे विभिन्न स्थानों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट के कारण हिमाचल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी। कंगना के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र के निवासी अशोक नेगी ने लिखा कि सांसद कंगना जी आप जनता के सांसद हो। जान जोखिम में डालकर भी जनता के दुख दर्द में आना चाहिए। नहीं आ सकती तो भारत सरकार से बोलो पिछली आपदा का पैसा ही दे दो। विक्रमादित्य ने रद्द किया चंबा दौरा दूसरी तरफ 3 दिन के चंबा दौरे पर गए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना प्रोग्राम कैंसल कर दिया है। विक्रमादित्य दौरा रद्द कर बीती शाम को ही चंबा से शिमला लौट आएं हैं। कंगना ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, वह चाहती थीं कि लोगों से मिलू, उनका दर्द बांट सकती थी। हमे कहा गया कि स्थिति ठीक नहीं है ओर भी बादल फट सकते हैं। इसलिए उन्होंने सैलानियों से भी हिमाचल नहीं आने की रिक्वेस्ट की है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर