मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर करने की मांग पर सियासी ‘संग्राम’, जमकर चले जुबानी तीर

मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर करने की मांग पर सियासी ‘संग्राम’, जमकर चले जुबानी तीर

<p style=”text-align: justify;”><strong>Muzaffarnagar News:</strong> पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. उर्दू को लेकर चल रहे बयानों के बीच अब मुफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग ने सियासत गर्म कर डाली है. ये मांग एमएलसी मोहित बेनीवाल ने उठाई है. मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग करते ही मोहित बेनीवाल सपा, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी और आप के निशाने पर आ गए. इस मांग ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ पश्चिमी यूपी में बयानों की बौछार करा डाली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधान परिषद का बजट सत्र चल रहा है. एमएलसी मोहित बेनीवाल ने बजट सत्र में मुफ्फरनगर जिले का नाम बदलकर ‘लक्ष्मीनगर’ करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि ये जिला महाभारतकाल से जुड़ा हुआ है. नाम बदलने का प्रश्न नहीं है बल्कि हमारे सांस्कृतिक गौरव, सभ्यता के पुनर्जागरण और एतिहासिक सत्य की पुनर्स्थापना का संकल्प है, क्योकि मुजफ्फरनगर कोई साधारण भूमि नहीं है, यहां ‘शुक्रताल’ में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का श्रवण किया था. क्या इतना होने के बाद भी ये उचित है कि एक पवित्र स्थान का नाम एक मुगल शासक मुजफ्फर अली के नाम से जाना जाए. ये क्षेत्र कृषि, व्यापार और आर्थिक सम्पन्नता के साथ गुड़ की मिठास का भी केन्द्र है. ‘लक्ष्मीनगर’ नाम क्षेत्र की प्रगति का प्रतीक बनेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जुमलेबाजी से नहीं कारखाने और यूनिवर्सिटी बनने से होगा विकास- सपा</strong><br />मुजफ्फरनगर का नाम ‘लक्ष्मीनगर’ करने की मांग उठाते ही बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी मोहित बेनीवाल विपक्ष के निशाने पर आए. मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा, काम विकास से होगा. मोहित बेनीवाल सम्मानित सदन के सम्मानित सदस्य हैं, मुजफ्फरनगर और शामली के लिए बड़े कारखाने मांगते, राजकीय यूनिवर्सिटी स्थापित करने या फिर मेडिकल कॉलेज की मांग करते तो हम स्वागत करते, नाम में क्या रखा है. नौजवानों के रोजगार की बात करें जुमलेबाजी कर हर बार नया शगुफा न छोड़ें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुजफ्फरनगर का नाम ‘लक्ष्मीनगर’ करने की मांग उठाने पर आजाद समाज पार्टी के मेरठ मंडल प्रभारी डा. अमित गुर्जर बोले कि भाजपा के लोगों को विकास की बात करनी चाहिए, मुजफ्फरनगर का नाम बदलने से क्या होगा. यहां बड़े उधोग लगवाएं मोहित बेनीवाल, नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के मेरठ जिलाध्यक्ष अवनीश काजला का कहना है कि मुजफ्फरगर ही क्यों पूरे भारत के जिलों के नाम बदल डाले, इससे भला होने वाला नहीं है. अब तो ट्रिपल इंजन की सरकार है, तुष्टिकरण और नाम बदलने की राजनीति छोड़कर विकास की बात करें, अपनी नाकामी छिपाने के लिए नाम बदलने की सियासत न करें.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”http://abplive.com/states/up-uk/ansal-group-news-victims-of-ansal-group-expressed-their-pain-lakhs-of-rupees-are-stuck-for-13-years-ann-2897725″><strong>अंसल ग्रुप के पीड़ितों ने बयान किया दर्द, 13 साल से फंसे हैं लाखों रुपये, FIR तक नहीं लिखी जा रही</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Muzaffarnagar News:</strong> पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग उठने लगी है. उर्दू को लेकर चल रहे बयानों के बीच अब मुफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग ने सियासत गर्म कर डाली है. ये मांग एमएलसी मोहित बेनीवाल ने उठाई है. मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग करते ही मोहित बेनीवाल सपा, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी और आप के निशाने पर आ गए. इस मांग ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ पश्चिमी यूपी में बयानों की बौछार करा डाली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधान परिषद का बजट सत्र चल रहा है. एमएलसी मोहित बेनीवाल ने बजट सत्र में मुफ्फरनगर जिले का नाम बदलकर ‘लक्ष्मीनगर’ करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि ये जिला महाभारतकाल से जुड़ा हुआ है. नाम बदलने का प्रश्न नहीं है बल्कि हमारे सांस्कृतिक गौरव, सभ्यता के पुनर्जागरण और एतिहासिक सत्य की पुनर्स्थापना का संकल्प है, क्योकि मुजफ्फरनगर कोई साधारण भूमि नहीं है, यहां ‘शुक्रताल’ में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का श्रवण किया था. क्या इतना होने के बाद भी ये उचित है कि एक पवित्र स्थान का नाम एक मुगल शासक मुजफ्फर अली के नाम से जाना जाए. ये क्षेत्र कृषि, व्यापार और आर्थिक सम्पन्नता के साथ गुड़ की मिठास का भी केन्द्र है. ‘लक्ष्मीनगर’ नाम क्षेत्र की प्रगति का प्रतीक बनेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जुमलेबाजी से नहीं कारखाने और यूनिवर्सिटी बनने से होगा विकास- सपा</strong><br />मुजफ्फरनगर का नाम ‘लक्ष्मीनगर’ करने की मांग उठाते ही बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी मोहित बेनीवाल विपक्ष के निशाने पर आए. मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा, काम विकास से होगा. मोहित बेनीवाल सम्मानित सदन के सम्मानित सदस्य हैं, मुजफ्फरनगर और शामली के लिए बड़े कारखाने मांगते, राजकीय यूनिवर्सिटी स्थापित करने या फिर मेडिकल कॉलेज की मांग करते तो हम स्वागत करते, नाम में क्या रखा है. नौजवानों के रोजगार की बात करें जुमलेबाजी कर हर बार नया शगुफा न छोड़ें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुजफ्फरनगर का नाम ‘लक्ष्मीनगर’ करने की मांग उठाने पर आजाद समाज पार्टी के मेरठ मंडल प्रभारी डा. अमित गुर्जर बोले कि भाजपा के लोगों को विकास की बात करनी चाहिए, मुजफ्फरनगर का नाम बदलने से क्या होगा. यहां बड़े उधोग लगवाएं मोहित बेनीवाल, नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के मेरठ जिलाध्यक्ष अवनीश काजला का कहना है कि मुजफ्फरगर ही क्यों पूरे भारत के जिलों के नाम बदल डाले, इससे भला होने वाला नहीं है. अब तो ट्रिपल इंजन की सरकार है, तुष्टिकरण और नाम बदलने की राजनीति छोड़कर विकास की बात करें, अपनी नाकामी छिपाने के लिए नाम बदलने की सियासत न करें.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”http://abplive.com/states/up-uk/ansal-group-news-victims-of-ansal-group-expressed-their-pain-lakhs-of-rupees-are-stuck-for-13-years-ann-2897725″><strong>अंसल ग्रुप के पीड़ितों ने बयान किया दर्द, 13 साल से फंसे हैं लाखों रुपये, FIR तक नहीं लिखी जा रही</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड खुली पोल! छत्तीसगढ़ में पंचों की जगह उनके पतियों ने ली शपथ, पंचायत सचिव निलंबित