योगी ने रवि किशन से कहा- केले के बाल लगाइए:काहे परेशान हैं, अलग-अलग किरदार निभाइए, गोरखपुर में युवाओं को दिए चेक

योगी ने रवि किशन से कहा- केले के बाल लगाइए:काहे परेशान हैं, अलग-अलग किरदार निभाइए, गोरखपुर में युवाओं को दिए चेक

गोरखपुर में सीएम योगी ने सांसद रवि किशन की चुटकी ली। सीएम ने कहा- अब केले के चिप्स और अचार बन रहे हैं। केले के रेशे से बाल भी तैयार किए जा रहे हैं। मैंने रवि किशन से कहा- काहे परेशान हैं? केले के बाल लगाइए और अलग-अलग किरदार निभाइए। यानी, अगर उन्हें कभी कालीबाड़ी बाबा का रोल करना हो तो बालों की आवश्यकता नहीं होगी। केले के बाल उन्हें मिल जाएंगे। जिस केले को हम फेंक देते थे, वह अब काम का हो गया है। यूपी में 96 MSME यूनिट हैं। हमारे युवा अब सिर्फ नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले भी बन रहे हैं। योगी ने मुख्यमंत्री युव उद्यमी विकास अभियान के तहत गोरखपुर और बस्ती मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। योगी बोले- एक साल में एक लाख उद्यमी तैयार करेंगे
सीएम ने कहा- गोरखपुर मंडल के सातों जिलों के युवाओं को आज इस मंच से लोन वितरित किया है। युवाओं के पास उनका विजन है। बहुत नौजवान हैं, जो अपना काम करना चाहते हैं। उनके पास पूंजी नहीं है। हमने उनके लिए नई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना शुरू की है। एक वर्ष में एक लाख उद्यमी तैयार करेंगे। हमारे उद्यमी अपना प्रोडक्ट दुबई में बेच रहे हैं
योगी ने कहा- आज काम की कमी नहीं है। हौंसला चाहिए, हम उन युवाओं का संबल बनने के लिए तैयार हैं। 24 जनवरी 2018 को वन जिला वन प्रोडक्ट योजना लागू हुई थी। 96 लाख एमएसएमई हैं। जो लोगों को काम देंगे। यूपी का एक्सपोर्ट बढ़ा है। विश्वकर्मा सम्मान योजना के माध्यम से हम टूलकिट दिया जा रहा है। बैंक से लोन लेकर अपना शोरूम बनाइए। अपना काम करिए। यहां का बना सामान दुबई भेज रहे हैं। पैसा देश में आएगा, यही नया भारत है। जो सब की खुशहाली का काम करता है। आस्था ने आजीविका को जन्म दिया
मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश में पहले बैंक से लोन नहीं मिलता था। हमने बैंक अधिकारियों से कहा तो 25 हजार लोगों का लोन पास हो गया। 10 हजार को वितरित भी किया है। एक नया भारत है। प्रयागराज में 750 लाख खर्च किया, 3500 करोड़ कमाए। आस्था ने आजीविका को जन्म दिया, धोबी, माली और नाविक सभी को लाभ मिला। एक नाविक ने 30 करोड़ कमाए। अब जो भी काम करेगा, वह ऐसे ही आगे बढ़ेगा। उद्यमियों से कह रहा हूं, अपना कारोबार शुद्ध मन से करेंगे तो परिणाम अच्छा आएगा। सरकार भी 10 प्रतिशत मार्जिन मनी देगी। साथ ही समय पर किस्त देने पर पूरा ब्याज भी सरकार देगी। सरकार की दी जा रही इस सौगात का आप लाभ उठाएं। खबर अपडेट की जा रही है…. गोरखपुर में सीएम योगी ने सांसद रवि किशन की चुटकी ली। सीएम ने कहा- अब केले के चिप्स और अचार बन रहे हैं। केले के रेशे से बाल भी तैयार किए जा रहे हैं। मैंने रवि किशन से कहा- काहे परेशान हैं? केले के बाल लगाइए और अलग-अलग किरदार निभाइए। यानी, अगर उन्हें कभी कालीबाड़ी बाबा का रोल करना हो तो बालों की आवश्यकता नहीं होगी। केले के बाल उन्हें मिल जाएंगे। जिस केले को हम फेंक देते थे, वह अब काम का हो गया है। यूपी में 96 MSME यूनिट हैं। हमारे युवा अब सिर्फ नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले भी बन रहे हैं। योगी ने मुख्यमंत्री युव उद्यमी विकास अभियान के तहत गोरखपुर और बस्ती मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। योगी बोले- एक साल में एक लाख उद्यमी तैयार करेंगे
सीएम ने कहा- गोरखपुर मंडल के सातों जिलों के युवाओं को आज इस मंच से लोन वितरित किया है। युवाओं के पास उनका विजन है। बहुत नौजवान हैं, जो अपना काम करना चाहते हैं। उनके पास पूंजी नहीं है। हमने उनके लिए नई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना शुरू की है। एक वर्ष में एक लाख उद्यमी तैयार करेंगे। हमारे उद्यमी अपना प्रोडक्ट दुबई में बेच रहे हैं
योगी ने कहा- आज काम की कमी नहीं है। हौंसला चाहिए, हम उन युवाओं का संबल बनने के लिए तैयार हैं। 24 जनवरी 2018 को वन जिला वन प्रोडक्ट योजना लागू हुई थी। 96 लाख एमएसएमई हैं। जो लोगों को काम देंगे। यूपी का एक्सपोर्ट बढ़ा है। विश्वकर्मा सम्मान योजना के माध्यम से हम टूलकिट दिया जा रहा है। बैंक से लोन लेकर अपना शोरूम बनाइए। अपना काम करिए। यहां का बना सामान दुबई भेज रहे हैं। पैसा देश में आएगा, यही नया भारत है। जो सब की खुशहाली का काम करता है। आस्था ने आजीविका को जन्म दिया
मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश में पहले बैंक से लोन नहीं मिलता था। हमने बैंक अधिकारियों से कहा तो 25 हजार लोगों का लोन पास हो गया। 10 हजार को वितरित भी किया है। एक नया भारत है। प्रयागराज में 750 लाख खर्च किया, 3500 करोड़ कमाए। आस्था ने आजीविका को जन्म दिया, धोबी, माली और नाविक सभी को लाभ मिला। एक नाविक ने 30 करोड़ कमाए। अब जो भी काम करेगा, वह ऐसे ही आगे बढ़ेगा। उद्यमियों से कह रहा हूं, अपना कारोबार शुद्ध मन से करेंगे तो परिणाम अच्छा आएगा। सरकार भी 10 प्रतिशत मार्जिन मनी देगी। साथ ही समय पर किस्त देने पर पूरा ब्याज भी सरकार देगी। सरकार की दी जा रही इस सौगात का आप लाभ उठाएं। खबर अपडेट की जा रही है….   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर