हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अपनी बेटी को जिंदा नहर में फेंकने वाला आरोपी पूरे परिवार को खत्म करना चाहता था। शनिवार को आंचल को नहर में फेंकने से पहले उसने अपनी बेटी को केला खिलाया और आखिरी बार फोन से उसकी मां के साथ बात कराई। बीच में उसने बच्ची से फोन छीनकर दूसरे बच्चों को मारने की धमकी भी दी, मगर उसकी पत्नी की सूझबूझ से उनकी जान बचा ली। दरअसल, आरोपी ललित अपनी पत्नी शांति के साथ रोजाना शराब पीकर झगड़ा करता था। इस वजह से उसकी पत्नी कुछ दिन से उससे अलग कमरे पर रह रही थी। इस कारण आरोपी उनको बार-बार जान से मारने की धमकी देता था। घटना से पहले आरोपी ने अपनी पत्नी को वापस आने के लिए फोन किया था। स्कूल में किया फोन
शांति देवी ने बताया कि आरोपी ने उसकी छोटी बेटी आंचल को नहर के पास ले जाकर बड़ी बेटी और बेटे को मारने धमकी दी थी। इसलिए उसने बच्चों के स्कूल में फोन कर दिया कि उसका पति बच्चों को मारना चाहता है। उसके साथ बच्चों को मत भेजना, क्योंकि उसने उसकी छोटी बेटी को खत्म कर दिया है। अपनी मां को भी किया फोन
शांति देवी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपनी मां को फोन किया था कि उसने उसकी छोटी बेटी को शराब के नशे में मार दिया है। आरोपी ने अपनी मां से माफी भी मांगी, मगर उसकी सास को लगा कि ललित मजाक कर रहा है। फिर भी उसकी सास ने उसको बता दिया कि ललित ने आंचल को नहर में फेंक दिया है और 1 बार जाकर नहर के पास उसकी तलाश कर ले। आरोपी को मिले फांसी की सजा
शांति देवी ने कहा कि उसकी बेटी तो चली गई है। कोर्ट से दरख्वास्त है कि आरोपी को फांसी की सजा मिले या उम्र कैद की सजा दी जाए। वह किसी न किसी तरह अपने बच्चों को पाल ही लेगी, मगर ललित को इससे कम कोई सजा ना दी जाए। आरोपी उनको जहर देकर भी जान से मारने की कोशिश कर चुका है। पुलिस में भर्ती होना चाहती थी आंचल
शांति देवी ने कहा कि उसकी बेटी हर रोज अपने पिता को शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता देखती थी, मगर बच्ची होने के कारण कुछ बोल नहीं पाती थी। इसलिए वो उससे हर रोज यही कहती थी कि मैं पढ़-लिख कर पुलिस में जाऊंगी ताकि उसका पिता उससे डरकर लड़ाई-झगड़ा ना करे। सर्च ऑपरेशन जारी
नरवाना ब्रांच नहर में आंचल की तलाश के लिए छठे दिन भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है, मगर उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। तीसरे दिन सुबह ही SDRF, गोताखोर और पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुट गई थी। कल करनाल तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। आज दोबारा वहां तक सर्च करते हुए टीम आगे बढ़ रही है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अपनी बेटी को जिंदा नहर में फेंकने वाला आरोपी पूरे परिवार को खत्म करना चाहता था। शनिवार को आंचल को नहर में फेंकने से पहले उसने अपनी बेटी को केला खिलाया और आखिरी बार फोन से उसकी मां के साथ बात कराई। बीच में उसने बच्ची से फोन छीनकर दूसरे बच्चों को मारने की धमकी भी दी, मगर उसकी पत्नी की सूझबूझ से उनकी जान बचा ली। दरअसल, आरोपी ललित अपनी पत्नी शांति के साथ रोजाना शराब पीकर झगड़ा करता था। इस वजह से उसकी पत्नी कुछ दिन से उससे अलग कमरे पर रह रही थी। इस कारण आरोपी उनको बार-बार जान से मारने की धमकी देता था। घटना से पहले आरोपी ने अपनी पत्नी को वापस आने के लिए फोन किया था। स्कूल में किया फोन
शांति देवी ने बताया कि आरोपी ने उसकी छोटी बेटी आंचल को नहर के पास ले जाकर बड़ी बेटी और बेटे को मारने धमकी दी थी। इसलिए उसने बच्चों के स्कूल में फोन कर दिया कि उसका पति बच्चों को मारना चाहता है। उसके साथ बच्चों को मत भेजना, क्योंकि उसने उसकी छोटी बेटी को खत्म कर दिया है। अपनी मां को भी किया फोन
शांति देवी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपनी मां को फोन किया था कि उसने उसकी छोटी बेटी को शराब के नशे में मार दिया है। आरोपी ने अपनी मां से माफी भी मांगी, मगर उसकी सास को लगा कि ललित मजाक कर रहा है। फिर भी उसकी सास ने उसको बता दिया कि ललित ने आंचल को नहर में फेंक दिया है और 1 बार जाकर नहर के पास उसकी तलाश कर ले। आरोपी को मिले फांसी की सजा
शांति देवी ने कहा कि उसकी बेटी तो चली गई है। कोर्ट से दरख्वास्त है कि आरोपी को फांसी की सजा मिले या उम्र कैद की सजा दी जाए। वह किसी न किसी तरह अपने बच्चों को पाल ही लेगी, मगर ललित को इससे कम कोई सजा ना दी जाए। आरोपी उनको जहर देकर भी जान से मारने की कोशिश कर चुका है। पुलिस में भर्ती होना चाहती थी आंचल
शांति देवी ने कहा कि उसकी बेटी हर रोज अपने पिता को शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता देखती थी, मगर बच्ची होने के कारण कुछ बोल नहीं पाती थी। इसलिए वो उससे हर रोज यही कहती थी कि मैं पढ़-लिख कर पुलिस में जाऊंगी ताकि उसका पिता उससे डरकर लड़ाई-झगड़ा ना करे। सर्च ऑपरेशन जारी
नरवाना ब्रांच नहर में आंचल की तलाश के लिए छठे दिन भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है, मगर उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। तीसरे दिन सुबह ही SDRF, गोताखोर और पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुट गई थी। कल करनाल तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। आज दोबारा वहां तक सर्च करते हुए टीम आगे बढ़ रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
