<p style=”text-align: justify;”><strong>Narayanpur News: </strong>छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यहां 40 लाख के 11 इनामी नक्सलियों ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. इनमें 7 महिला नक्सली भी हैं. यह जानकारी पुलिस नारायणपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने दी है. इन नक्सलियों ने बीएसएफ और आईटीबीपी के अधिकारियों के सामने सरेंडर किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नक्सलियों ने बताया कि वे माओवादियों की अमानवीय और खोखली विचारधारा के अलावा निर्दोष जनजातीय लोगों के शोषण से निराश थे. उन्होंने बताया कि नक्सलवाद प्रभावित इलाके में सुरक्षा बलों के बढ़ते दबदबे के कारण भी उन्होंने सरेंडर कर दिया. उन्होंने कहा कि वे अंदरुनी इलाकों में सुरक्षा बलों और प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित थे. यह विकास कार्य ‘निया नेल्लानार’ (आपका अच्छा गांव) के जरिए अबुजमाड़ के क्षेत्र में किया जा रहा है और जनजातीय लोगों का जीवन सुधारा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसी पर पांच तो किसी पर आठ लाख का था इनाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसएसपी ने बताया कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सली बस्तर और माड डिविजन में नक्सली कैडर के अलग-अलग पदों पर थे. इनमें से सानू ऊर्फ महेश उपेंडी (38) और संतू ऊर्फ बदरू वडाडा (35) के ऊपर 8-8 लाख का इनाम घोषित था जबकि जनली ऊर्फ जालको कोरमा (36) पर 5 लाख का इनाम घोषित था. चार सदस्यों पर तीन-तीन लाख औऱ दो सदस्यों पर दो-दो लाख का इनाम था. एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिछले साल बस्तर में 792 नक्सलियों ने किया था सरेंडर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नक्सलियों को सरेंडर कराने में नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी ने अहम भूमिका निभाई है. अबुजमाड़ के इलाके में विकास कार्यों के कारण नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ है. एसएसपी ने बताया कि ‘सेव माड ड्राइव’ के जरिए अबुजमाझ को नक्सल मुक्त करने का सपना हकीकत में बदल रहा है. जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उन्हें सरकार के पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये दिए गए हैं. पिछले साल बस्तर रीजन में 792 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”छत्तीसगढ़: जगदलपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/jagdalpur-road-accident-bike-rider-died-after-colliding-with-former-congress-mla-rekhachand-jain-car-bastar-chhattisgarh-2898610″ target=”_self”>छत्तीसगढ़: जगदलपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/isyZYPX6Z3g?si=pjLqvEPs6MgRKtxg” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Narayanpur News: </strong>छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यहां 40 लाख के 11 इनामी नक्सलियों ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. इनमें 7 महिला नक्सली भी हैं. यह जानकारी पुलिस नारायणपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने दी है. इन नक्सलियों ने बीएसएफ और आईटीबीपी के अधिकारियों के सामने सरेंडर किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नक्सलियों ने बताया कि वे माओवादियों की अमानवीय और खोखली विचारधारा के अलावा निर्दोष जनजातीय लोगों के शोषण से निराश थे. उन्होंने बताया कि नक्सलवाद प्रभावित इलाके में सुरक्षा बलों के बढ़ते दबदबे के कारण भी उन्होंने सरेंडर कर दिया. उन्होंने कहा कि वे अंदरुनी इलाकों में सुरक्षा बलों और प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित थे. यह विकास कार्य ‘निया नेल्लानार’ (आपका अच्छा गांव) के जरिए अबुजमाड़ के क्षेत्र में किया जा रहा है और जनजातीय लोगों का जीवन सुधारा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसी पर पांच तो किसी पर आठ लाख का था इनाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एसएसपी ने बताया कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सली बस्तर और माड डिविजन में नक्सली कैडर के अलग-अलग पदों पर थे. इनमें से सानू ऊर्फ महेश उपेंडी (38) और संतू ऊर्फ बदरू वडाडा (35) के ऊपर 8-8 लाख का इनाम घोषित था जबकि जनली ऊर्फ जालको कोरमा (36) पर 5 लाख का इनाम घोषित था. चार सदस्यों पर तीन-तीन लाख औऱ दो सदस्यों पर दो-दो लाख का इनाम था. एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिछले साल बस्तर में 792 नक्सलियों ने किया था सरेंडर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नक्सलियों को सरेंडर कराने में नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी ने अहम भूमिका निभाई है. अबुजमाड़ के इलाके में विकास कार्यों के कारण नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ है. एसएसपी ने बताया कि ‘सेव माड ड्राइव’ के जरिए अबुजमाझ को नक्सल मुक्त करने का सपना हकीकत में बदल रहा है. जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उन्हें सरकार के पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये दिए गए हैं. पिछले साल बस्तर रीजन में 792 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”छत्तीसगढ़: जगदलपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/jagdalpur-road-accident-bike-rider-died-after-colliding-with-former-congress-mla-rekhachand-jain-car-bastar-chhattisgarh-2898610″ target=”_self”>छत्तीसगढ़: जगदलपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/isyZYPX6Z3g?si=pjLqvEPs6MgRKtxg” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> छत्तीसगढ़ ‘व्यवस्था बदलेगी तो जेल में होंगे सीओ अनुज चौधरी’, अखिलेश यादव के चाचा ने कर दिया ऐलान
नारायणपुर में 7 महिला समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 40 लाख का इनाम था घोषित
