अमृतसर | ऑल इंडिया भगत महासभा द्वारा सतगुरु कबीर महाराज जी का 507वां निर्वाण दिवस और मेघ कबीर पंथी सम्मेलन 9 मार्च को कृष्णा रिजोर्ट हरीपुरा में करवाया जा रहा है। प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन के मुख्यातिथि महिंदर भगत कैबिनेट मंत्री पंजाब होंगे। जबकि पीसीएस अधिकारी संयोगिता भगत और राष्ट्रीय प्रधान प्रोफेसर राज कुमार विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। अमृतसर | ऑल इंडिया भगत महासभा द्वारा सतगुरु कबीर महाराज जी का 507वां निर्वाण दिवस और मेघ कबीर पंथी सम्मेलन 9 मार्च को कृष्णा रिजोर्ट हरीपुरा में करवाया जा रहा है। प्रधान राकेश कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन के मुख्यातिथि महिंदर भगत कैबिनेट मंत्री पंजाब होंगे। जबकि पीसीएस अधिकारी संयोगिता भगत और राष्ट्रीय प्रधान प्रोफेसर राज कुमार विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

मलोट में बदमाशों ने व्यापारी की कार लूटी:ड्राइवर को गंडासा दिखा धमकाया, मोबाइल छीन दोनों फरार, शादी के फंक्शन में थे
मलोट में बदमाशों ने व्यापारी की कार लूटी:ड्राइवर को गंडासा दिखा धमकाया, मोबाइल छीन दोनों फरार, शादी के फंक्शन में थे पंजाब के मुक्तसर जिले के गिद्धड़बाहा में बदमाशों ने एक व्यापारी की कार लूट ली। वारदात मलोट रोड स्थित लीला रिसॉर्ट के बाहर हुई। घटना वीरवार रात 8:30 बजे की है। व्यापारी संजय ग्रोवर अपने बेटे की शादी के फंक्शन में मौजूद थे। उनका ड्राइवर हरजीत सिंह कार पार्क कर रहा था। इसी दौरान दो युवक मदद का बहाना बनाकर पास आए। दूसरा बदमाश बाइक पर भाग निकला कार पार्क होने के बाद दोनों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। उन्होंने गंडासे से धमकाया और उसका मोबाइल छीन लिया। एक बदमाश कार लेकर फरार हो गया। दूसरा बाइक पर भाग निकला। गिद्धड़बाहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी अवतार सिंह राजपाल ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

होशियारपुर में युवक की हत्या:भागते वक्त हमलावरों की कार ट्रैक्टर से टकराई, एक की मौत, 4 घायल
होशियारपुर में युवक की हत्या:भागते वक्त हमलावरों की कार ट्रैक्टर से टकराई, एक की मौत, 4 घायल होशियारपुर में पांच युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। जबकि दूसरा गंभीर घायल है। वहीं भागते समय हमलावरों की कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे 4 घायल हो गए और एक की मौत हो गई। घटना देर रात गढ़दिवाला के बस स्टैंड की है। मृतक की पहचान अविनाश निवासी मिर्जापुर के नाम से हुई। उसका साथी गगनदीप सिंह का दसूहा के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जालंधर रेफर कर दिया गया। हमलावरों की पहचान ऋषि, नवजोत, गौरव, रवि, रवजोत गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इनमें से ऋषि नवजोत को अमृतसर रेफर किया गया था। जहां ऋषि ने बीच रास्ते में मौत हो गई। अन्य का दसूहा में उपचार चल रहा। तीन थाने के पुलिस पहुंची अस्पताल घटना के बाद दसूहा, गाड़दिवाला, टांडा की पुलिस अस्पताल पहुंची और बयान दर्ज किए हैं। वहीं इस मामले में पुलिस यह भी पता लगा रही कि घटना को अंजाम किन कारणों को लेकर दिया गया। दसूहा के थाना प्रभारी प्रभजोत कौर ने बताया कि घटना गढ़दिवाला एरिया की है। वहीं घटना बड़ी होने के चलते हमारे थाने को सूचना मिली। जिसके चलते हमारे द्वारा अस्पताल पहुंच कर गढ़दिवाला पुलिस का सहयोग किया जा रहा। हमला करने के बाद भाग रहे थे कार सवार उन्होंने कहा कि कार में सवार युवकों ने पहले गढ़ दिवाला एरिया में दो युवकों पर हमला किया। उसके बाद पुलिस ने इनका पीछा शुरू किया था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार होने के कारण इनकी कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई और सभी घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वीडियो मामले में मंत्री बलकार पर एक्शन की मांग:आप की सत्ता में पंजाब की फसल और नस्ल दोनों खतरे में : सुनील जाखड़
वीडियो मामले में मंत्री बलकार पर एक्शन की मांग:आप की सत्ता में पंजाब की फसल और नस्ल दोनों खतरे में : सुनील जाखड़ भास्कर न्यूज | जालंधर भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने मंगलवार को प्रेस क्लब में पंजाब के दो मुद्दों पर ध्यान खींचा है। जाखड़ ने कहा कि पंजाब की नस्ल और फसल आज खतरे में है। इसे बचाने के लिए पंजाबियों को आगे आना होगा। जाखड़ ने लोकलबॉडीज मंत्री बलकार सिंह की कथित वायरल वीडियो के मामले में एक्शन की मांग भी की है। सीएम भगवंत मान मंचों से नौकरियां देने के आंकड़े पेश कर रहे हैं, लेकिन नौकरी लेने वालों का शोषण किया जा रहा है। वायरल वीडियो के मामले में सीएम चुप हैं। वे एक्शन करें। सरकार अपने मंत्रियों को ही संभाल नहीं सकी है। जनविरोधी नीतियों पर कांग्रेस ने आवाज नहीं उठाई, कांग्रेस ने घुटने टेक रखे हैं। विधायक विजय कुंवर प्रताप ने बेअदबी की घटनाओं पर सवाल उठाए। लेकिन उन्हें आप सरकार ने अलग-थलग कर दिया है। नशे से हमारी युवा पीढ़ी खत्म हो रही है। आज पंजाब की जनता कहती है कि पंजाब को पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी जैसा शासन पंजाब में चाहिए। पंजाब की किसानी भी खतरे में है। किसानों को लेकर पंजाब सरकार उदासीन है। जाखड़ ने कहा कि पंजाब में सामाजिक व आर्थिक तौर पर व्यापारी तथा किसान एक गाड़ी के पहिये की तरह हैं। लेकिन एक महीना चले रेल रोको आंदोलन ने दोनों को प्रभावित किया। पंजाब का आर्थिक नुकसान अलग से हुआ। पंजाब सरकार का कर्जा बेहिसाब बढ़ा है।