लखनऊ की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का टॉप-10 कंपनियों से MOU:प्रो चांसलर बोलीं- स्टूडेंट को AI में बेस्ट चॉइस का ऑप्शन; दुनिया में बेस्ट टैलेंट करेंगे तैयार

लखनऊ की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का टॉप-10 कंपनियों से MOU:प्रो चांसलर बोलीं- स्टूडेंट को AI में बेस्ट चॉइस का ऑप्शन; दुनिया में बेस्ट टैलेंट करेंगे तैयार

हर स्टूडेंट सोचता है कि पास आउट होने के बाद उसे दुनिया की बेस्ट कंपनी में जॉब मिले। ज्यादातर स्टूडेंट्स का यह सपना साकार नहीं होता। ऐसे में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, अपने स्टूडेंट्स को देश दुनिया की कंपनियों में जॉब पाने का अवसर मुहैया करा रही है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर हिमानी सूद कहती हैं- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, IBM और KPMG जैसी कंपनियां दुनिया में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। इनका एकेडमिक कॉन्ट्रिब्यूशन बेहतरीन रहता है। ऐसे में इस इंडस्ट्री में स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 132वें एपिसोड में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर हिमानी सूद से खास बातचीत.. हिमानी सूद कहती हैं- हमने उन कंपनियों के साथ MOU किया है जो दुनिया के बेस्ट टैलेंट के साथ काम करती है। आज के दौर में AI फील्ड में काम करने के लिए यही कंपनियां बेस्ट हैं। यहां स्टूडेंट्स काम करके अपना करियर बना केंगे। हर स्टूडेंट सोचता है कि पास आउट होने के बाद उसे दुनिया की बेस्ट कंपनी में जॉब मिले। ज्यादातर स्टूडेंट्स का यह सपना साकार नहीं होता। ऐसे में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, अपने स्टूडेंट्स को देश दुनिया की कंपनियों में जॉब पाने का अवसर मुहैया करा रही है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर हिमानी सूद कहती हैं- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, IBM और KPMG जैसी कंपनियां दुनिया में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। इनका एकेडमिक कॉन्ट्रिब्यूशन बेहतरीन रहता है। ऐसे में इस इंडस्ट्री में स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 132वें एपिसोड में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर हिमानी सूद से खास बातचीत.. हिमानी सूद कहती हैं- हमने उन कंपनियों के साथ MOU किया है जो दुनिया के बेस्ट टैलेंट के साथ काम करती है। आज के दौर में AI फील्ड में काम करने के लिए यही कंपनियां बेस्ट हैं। यहां स्टूडेंट्स काम करके अपना करियर बना केंगे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर