<p style=”text-align: justify;”><strong>RJD Leader Tejashwi Yadav:</strong> आरजेडी ऑफिस के सामने धरना दे रहे तेजस्वी यादव से रविवार को जब सवाल किया गया कि क्या आरजेडी की तरफ से नीतीश को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया गया है? क्या महागठबंधन में आएंगे तो स्वागत करेंगे? इस पर नेता प्रतिपक्ष भड़क गए. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने झल्लाते हुए कहा कि बकवास है यह. अब बिहार में सीधा विधानसभा चुनाव होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीतीश कुमार को लेकर क्या बोले तेजस्वी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को साथ लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता. नीतीश और बीजेपी आरक्षण चोर हैं. आरक्षण चोरों को साथ हम नहीं ले सकते हैं. हमारी पार्टी की तरफ से नीतीश को ऑफर ना पहले दिया गया था. ना अब दिया गया है. उनको ऑफर नहीं देंगे. बयान देने के लिए सिर्फ हम और लालू यादव अधिकृत हैं. इसके अलावा इस पर बोलने के लिए कोई अधिकृत नहीं है. आखिर इस तरह का सवाल कहां से आ जाता है? इस तरह की फालतू बातें नहीं होनी चाहिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि तेजस्वी के बयान से स्पष्ट हो गया कि नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हैं. वैसे आए दिन RJD के नेता ही नीतीश को डर दिखाते हैं कि बीजेपी जदयू के विधायकों सांसदों को तोड़ देगी. नीतीश को सीएम की कुर्सी से हटा देगी. अपना मुख्यमंत्री बना लेगी. जेडीयू को समाप्त कर देगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरजेडी नेता ने कर दिया क्लियर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी नेता परोक्ष अपरोक्ष रूप में नीतीश को महागठबंधन में आने का ऑफर भी दे देते हैं, लेकिन तेजस्वी ने साफ कर दिया कि नीतीश के लिए कोई ऑफर नहीं है. वैसे नीतीश भी कई बार बोल चुके हैं की दो बार इधर से उधर हो गए थे, अब हमेशा एनएडीए में रहेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/icc-champions-trophy-2025-bihar-cricket-lovers-prayer-for-winning-of-indian-players-ann-2900335″>ICC Champions Trophy: ‘कांग्रेस-पाकिस्तान की नजर से बचे हिंदुस्तान’, पटना में क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय खिलाड़ियों की उतारी नजर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>RJD Leader Tejashwi Yadav:</strong> आरजेडी ऑफिस के सामने धरना दे रहे तेजस्वी यादव से रविवार को जब सवाल किया गया कि क्या आरजेडी की तरफ से नीतीश को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया गया है? क्या महागठबंधन में आएंगे तो स्वागत करेंगे? इस पर नेता प्रतिपक्ष भड़क गए. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने झल्लाते हुए कहा कि बकवास है यह. अब बिहार में सीधा विधानसभा चुनाव होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीतीश कुमार को लेकर क्या बोले तेजस्वी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को साथ लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता. नीतीश और बीजेपी आरक्षण चोर हैं. आरक्षण चोरों को साथ हम नहीं ले सकते हैं. हमारी पार्टी की तरफ से नीतीश को ऑफर ना पहले दिया गया था. ना अब दिया गया है. उनको ऑफर नहीं देंगे. बयान देने के लिए सिर्फ हम और लालू यादव अधिकृत हैं. इसके अलावा इस पर बोलने के लिए कोई अधिकृत नहीं है. आखिर इस तरह का सवाल कहां से आ जाता है? इस तरह की फालतू बातें नहीं होनी चाहिए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि तेजस्वी के बयान से स्पष्ट हो गया कि नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हैं. वैसे आए दिन RJD के नेता ही नीतीश को डर दिखाते हैं कि बीजेपी जदयू के विधायकों सांसदों को तोड़ देगी. नीतीश को सीएम की कुर्सी से हटा देगी. अपना मुख्यमंत्री बना लेगी. जेडीयू को समाप्त कर देगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरजेडी नेता ने कर दिया क्लियर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी नेता परोक्ष अपरोक्ष रूप में नीतीश को महागठबंधन में आने का ऑफर भी दे देते हैं, लेकिन तेजस्वी ने साफ कर दिया कि नीतीश के लिए कोई ऑफर नहीं है. वैसे नीतीश भी कई बार बोल चुके हैं की दो बार इधर से उधर हो गए थे, अब हमेशा एनएडीए में रहेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/icc-champions-trophy-2025-bihar-cricket-lovers-prayer-for-winning-of-indian-players-ann-2900335″>ICC Champions Trophy: ‘कांग्रेस-पाकिस्तान की नजर से बचे हिंदुस्तान’, पटना में क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय खिलाड़ियों की उतारी नजर</a></strong></p> patna ICC Champions Trophy: ‘कांग्रेस-पाकिस्तान की नजर से बचे हिंदुस्तान’, पटना में क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय खिलाड़ियों की उतारी नजर
‘अब सीधे चुनाव होगा’, सीएम नीतीश को साथ लेने के सवाल पर भड़के तेजस्वी यादव
