लुधियाना में CIA आफिस के बाहर साधु का हंगामा:सड़क पर लगाया धरना, बोला- उसे भेजी जा रही न्यूड तस्वीर, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

लुधियाना में CIA आफिस के बाहर साधु का हंगामा:सड़क पर लगाया धरना, बोला- उसे भेजी जा रही न्यूड तस्वीर, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

लुधियाना में आज एक डेरा चलाने वाले बाबा ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर नजदीक बने CIA स्टाफ कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। बाबा ने सड़क पर चादर बिछा दी और बीच सड़क कार लगाकर रोष जाहिर किया। बाबा का कहना है कि उसके डेरे के पास कुछ लोग गंदगी फैलाते हैं। इस संबंधी उसने उन लोगों की शिकायत भी की हुई है, जिस कारण उसे साल 2020 से अज्ञात फेसबुक खातों से अश्लील तस्वीरें और गलत संदेश भेजे जा रहे हैं। उसने कई बार पुलिस को शिकायत भी दी है, लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही। सुनवाई न होने से बीच सड़क कार लगाकर सड़क की जाम इस कारण आज वह परेशान होकर बीच सड़क कार और चादर बिछा कर धरना देने आया है। घटना स्थल पर तुरंत पुलिस के सीनियर अधिकारी और थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस पहुंची जिन्होंने बाबा को समझाया और थाना लेजाकर उसे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। 2020 से फेसबुक पर न्यूड वीडियो और फोटो भेज रहा अज्ञात व्यक्ति जानकारी देते हुए बाबा भूपिंदर सिंह ने कहा कि वह बंदगी का घर लक्ख दाता पीर दरबार में सेवक है। 2020 से एक अज्ञात व्यक्ति खुद की न्यूड वीडियो और फोटो फेसबुक पर भेज रहा है। उस व्यक्ति को कई बार समझाया, लेकिन वह अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पुलिस को शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही। इन्हीं कारणों से परेशान होकर आज सड़क जाम कर धरना लगाया। अब थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने आश्वासन दिया है इस मामले संबंधी वह केस दर्ज कर कार्रवाई करेंगे। बाबा भूपिंदर ने कहा कि उनकी खुद की छवि को खराब करने की कोशिश शरारती लोग कर रहे हैं। लुधियाना में आज एक डेरा चलाने वाले बाबा ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर नजदीक बने CIA स्टाफ कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। बाबा ने सड़क पर चादर बिछा दी और बीच सड़क कार लगाकर रोष जाहिर किया। बाबा का कहना है कि उसके डेरे के पास कुछ लोग गंदगी फैलाते हैं। इस संबंधी उसने उन लोगों की शिकायत भी की हुई है, जिस कारण उसे साल 2020 से अज्ञात फेसबुक खातों से अश्लील तस्वीरें और गलत संदेश भेजे जा रहे हैं। उसने कई बार पुलिस को शिकायत भी दी है, लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही। सुनवाई न होने से बीच सड़क कार लगाकर सड़क की जाम इस कारण आज वह परेशान होकर बीच सड़क कार और चादर बिछा कर धरना देने आया है। घटना स्थल पर तुरंत पुलिस के सीनियर अधिकारी और थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस पहुंची जिन्होंने बाबा को समझाया और थाना लेजाकर उसे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। 2020 से फेसबुक पर न्यूड वीडियो और फोटो भेज रहा अज्ञात व्यक्ति जानकारी देते हुए बाबा भूपिंदर सिंह ने कहा कि वह बंदगी का घर लक्ख दाता पीर दरबार में सेवक है। 2020 से एक अज्ञात व्यक्ति खुद की न्यूड वीडियो और फोटो फेसबुक पर भेज रहा है। उस व्यक्ति को कई बार समझाया, लेकिन वह अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पुलिस को शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही। इन्हीं कारणों से परेशान होकर आज सड़क जाम कर धरना लगाया। अब थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने आश्वासन दिया है इस मामले संबंधी वह केस दर्ज कर कार्रवाई करेंगे। बाबा भूपिंदर ने कहा कि उनकी खुद की छवि को खराब करने की कोशिश शरारती लोग कर रहे हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर