हरियाणा विधानसभा में उठा पीरबोधी तालाब का मुद्दा:रोहतक विधायक ने प्रश्नकाल में उठाया, सीएम नायब सैनी से भिड़े भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा विधानसभा में उठा पीरबोधी तालाब का मुद्दा:रोहतक विधायक ने प्रश्नकाल में उठाया, सीएम नायब सैनी से भिड़े भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा विधानसभा के प्रश्नकाल में रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा ने पीरबोधी तालाब का मुद्दा उठाया। पीरबोधी तालाब को लेकर मंत्री महिपाल ढांडा के जवाब पर भारत भूषण बतरा ने फोटो तक दिखाए और 125 साल से तालाब होने का दावा किया। पीरबोधी तालाब को लेकर विधायक भारत भूषण बतरा का साथ देने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उठे और तालाब होने की पुष्टि करने लगे। इसी बीच सीएम नायब सैनी ने मंत्री महिपाल ढांडा का साथ देते हुए तालाब न होने की बात कही तो दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली। सरकार का भू-माफिया को संरक्षण : बतरा
रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि मंत्री महिपाल ढांडा की बात से दुख होता है जो ऐतिहासिक धरोहर के होने की बात को ही नकार रहे हैं। इससे पता चलता है कि पीरबोधी तालाब पर कब्जा सरकार के संरक्षण में किया जा रहा है। पीरबोधी की 32.5 एकड़ जमीन में से 12 एकड़ में तालाब था, जो 125 साल से है। यहां रोहतक व आसपास के 12 गांवों का पानी एकत्रित होता था। विधायक भारत भूषण बतरा विधानसभा में 2021 की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें तालाब था। वहीं 8 मार्च की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें तालाब पर कब्जा दिखाया। बतरा ने सवाल किया कि तालाब को भरने की इजाजत किसने दी। मुख्यमंत्री स्थानीय डीसी से एक कमेटी बनाकर रिपोर्ट मंगवाए, पता चल जाएगा कि तालाब है या नहीं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तालाब होने का किया दावा
विधानसभा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि यहां 125 साल से पीरबोधी तालाब है। रोहतक का पानी निकालने के लिए यह तालाब बनाया था। इसके बाद ड्रेन नंबर 8 बनी थी। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि डीसी को 3 बार कहा कि पीरबोधी तालाब को मिट्‌टी डाल कर भरने की कोशिश हो रही है, जिसके बाद तालाब में मिट्टी डालने का काम रोका गया। भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम को साइट विजिट करने का न्योता दिया, जिसमें विधायक बीबी बतरा साथ रहेंगे। प्रश्नकाल में पीरबोधी को लेकर मंत्री ढांडा ने तालाब से किया इनकार
प्रश्नकाल के दौरान विधायक भारत भूषण बतरा के सवाल पर मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रश्न गलत लगाया हुआ है। 21 जुलाई 1990 के गजट नोटिफिकेशन के अनुसार इस जमीन को कभी अलॉट नहीं किया गया। यहां कभी तालाब नहीं था। विधायक बतरा के पास अगर 125 साल की जमाबंदी में तालाब होने का इंदराज है तो दिखाए। गलत तथ्य रखकर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। वक्फ बोर्ड की जमीन है, किसान पट्टे पर लेकर उगा रहे फसल
प्रश्नकाल के दौरान पीरबोधी के तालाब मामले में सीएम नायब सैनी ने कहा कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है। इस जमीन को किसान पट्टे पर लेकर फसल उगा रहे है। यहां से एक नाला निकाला है। साथ ही यह जमीन उबड़ खाबड़ थी, जिसे समतल किया गया है। किसान हर साल जमीन को पट्टे पर लेते हैं। यह कहीं नहीं लिखा कि यहां जोहड़ है। अगर विधायक बतरा को कोई दिक्कत है तो हमसे पूछ लें। हरियाणा विधानसभा के प्रश्नकाल में रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा ने पीरबोधी तालाब का मुद्दा उठाया। पीरबोधी तालाब को लेकर मंत्री महिपाल ढांडा के जवाब पर भारत भूषण बतरा ने फोटो तक दिखाए और 125 साल से तालाब होने का दावा किया। पीरबोधी तालाब को लेकर विधायक भारत भूषण बतरा का साथ देने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उठे और तालाब होने की पुष्टि करने लगे। इसी बीच सीएम नायब सैनी ने मंत्री महिपाल ढांडा का साथ देते हुए तालाब न होने की बात कही तो दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक देखने को मिली। सरकार का भू-माफिया को संरक्षण : बतरा
रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि मंत्री महिपाल ढांडा की बात से दुख होता है जो ऐतिहासिक धरोहर के होने की बात को ही नकार रहे हैं। इससे पता चलता है कि पीरबोधी तालाब पर कब्जा सरकार के संरक्षण में किया जा रहा है। पीरबोधी की 32.5 एकड़ जमीन में से 12 एकड़ में तालाब था, जो 125 साल से है। यहां रोहतक व आसपास के 12 गांवों का पानी एकत्रित होता था। विधायक भारत भूषण बतरा विधानसभा में 2021 की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें तालाब था। वहीं 8 मार्च की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें तालाब पर कब्जा दिखाया। बतरा ने सवाल किया कि तालाब को भरने की इजाजत किसने दी। मुख्यमंत्री स्थानीय डीसी से एक कमेटी बनाकर रिपोर्ट मंगवाए, पता चल जाएगा कि तालाब है या नहीं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तालाब होने का किया दावा
विधानसभा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि यहां 125 साल से पीरबोधी तालाब है। रोहतक का पानी निकालने के लिए यह तालाब बनाया था। इसके बाद ड्रेन नंबर 8 बनी थी। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि डीसी को 3 बार कहा कि पीरबोधी तालाब को मिट्‌टी डाल कर भरने की कोशिश हो रही है, जिसके बाद तालाब में मिट्टी डालने का काम रोका गया। भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम को साइट विजिट करने का न्योता दिया, जिसमें विधायक बीबी बतरा साथ रहेंगे। प्रश्नकाल में पीरबोधी को लेकर मंत्री ढांडा ने तालाब से किया इनकार
प्रश्नकाल के दौरान विधायक भारत भूषण बतरा के सवाल पर मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रश्न गलत लगाया हुआ है। 21 जुलाई 1990 के गजट नोटिफिकेशन के अनुसार इस जमीन को कभी अलॉट नहीं किया गया। यहां कभी तालाब नहीं था। विधायक बतरा के पास अगर 125 साल की जमाबंदी में तालाब होने का इंदराज है तो दिखाए। गलत तथ्य रखकर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। वक्फ बोर्ड की जमीन है, किसान पट्टे पर लेकर उगा रहे फसल
प्रश्नकाल के दौरान पीरबोधी के तालाब मामले में सीएम नायब सैनी ने कहा कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है। इस जमीन को किसान पट्टे पर लेकर फसल उगा रहे है। यहां से एक नाला निकाला है। साथ ही यह जमीन उबड़ खाबड़ थी, जिसे समतल किया गया है। किसान हर साल जमीन को पट्टे पर लेते हैं। यह कहीं नहीं लिखा कि यहां जोहड़ है। अगर विधायक बतरा को कोई दिक्कत है तो हमसे पूछ लें।   हरियाणा | दैनिक भास्कर