गुरुग्राम में 2 इंजीनियरों ने की युवक की हत्या:साइड न देने पर कहासुनी, धक्का मार जमीन पर गिराया, लात-घूंसे मारते रहे

गुरुग्राम में 2 इंजीनियरों ने की युवक की हत्या:साइड न देने पर कहासुनी, धक्का मार जमीन पर गिराया, लात-घूंसे मारते रहे

हरियाणा में गुरुग्राम के पॉश इलाके DLF फेज-3 में ऑटो हटाने को लेकर हुए झगड़े में दो लोगों ने ऑटो ड्राइवर को पीट दिया। इससे उस ड्राइवर की मौत हो गई। दोनों आरोपी पेशे से इंजीनियर हैं। लखनऊ और बेंगलुरु में नौकरी करने बाद गुरुग्राम में रह रहे थे। इन्होंने ड्राइवर को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने ऑटो ड्राइवर को पीटा था। इनकी मार खाकर ड्राइवर गिर गया था, जिससे उसकी खोपड़ी में पत्थर लग गया। आरोपियों की पहचान रोहतक की जनता कॉलोनी के रहने वाले जयदीप और उत्तर प्रदेश में गोरखपुर की महेवा चुंगी के रहने वाले मणिशंकर शुक्ला के रूप में हुई है। ये दोनों फिलहाल गुरुग्राम में नाथूपुर के तारा अपार्टमेंट में रह रहे थे। मृतक के परिजनों की शिकायत पर DLF फेज-3 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 8 मार्च की रात को मारपीट हुई
पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया है कि मारपीट की यह घटना 8 मार्च की रात को हुई थी। फेज-3 के U-ब्लॉक में ड्राइवर ऑटो को सड़क पर खड़ा किया हुआ था। यहां सड़क टूटी हुई थी। उसी दौरान जयदीप और मणिशंकर वहां आए। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि इन्होंने ड्राइवर से कहा था कि ऑटो को साइड में कर ले। यह सुनने के बाद ड्राइवर ने ऑटो का साइड में नहीं किया। उल्टा उसने दोनों युवकों को गाली दी, जिससे वे दोनों गुस्से में भरकर ड्राइवर को पीटने लगे। आरोपियों का कहना है कि ऑटो ड्राइवर शराब के नशे में था। उसने जब गाली दी तो उसे कुछ चांटे मारे थे, और लातें मारी थीं। वह नशे में होने के कारण टूटी सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी खोपड़ी पर कोई नुकीला पत्थर लग गया। परिजन बोले- धक्का देकर गिराया, जिससे उसे गंभीर चोट लगी
वहीं, मृतक के ताऊ के लड़के ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके चाचा का लड़का सोनू (21) ऑटो चलाता था। वह मूल रूप से बिहार के जिले गया में गांव ढोली का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में गुरुग्राम के गांव नाथूपुर में कमरा लेकर रह रहा था। 8 मार्च की रात को उसे दोनों आरोपियों ने पीटा, जिसमें उसे काफी चोटें आईं। फिर उन्होंने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह पत्थर पर जा गिरा। इससे उसकी खोपड़ी पत्थर पर लगी। चोट लगने के बाद सोनू वहीं पड़ा रह गया, जबकि आरोपी वहां से चल गए। परिजनों का कहना है कि पास मौजूद दूसरे ऑटो ड्राइवरों ने सोनू को पहचाना और हमें सूचना दी। इसके बाद हम उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। गहरी चोटों के कारण 9 मार्च को सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई। IT कंपनी में इंजीनियर थे आरोपी
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी बी-टेक इंजीनियर हैं। एकसाथ काम करते हुए दोनों की दोस्ती हुई। आरोपी जयदीप ने वर्ष 2022 में नौकरी छोड़कर खाना डिलीवरी के लिए गुरुग्राम में किचन खोल लिया था। वहीं, आरोपी मणिशंकर ने भी वर्ष 2024 में बेंगलुरु में कंपनी से नौकरी छोड़ दी है। वह करीब 20 दिन पहले ही नौकरी की तलाश में गुरुग्राम आया था। हरियाणा में गुरुग्राम के पॉश इलाके DLF फेज-3 में ऑटो हटाने को लेकर हुए झगड़े में दो लोगों ने ऑटो ड्राइवर को पीट दिया। इससे उस ड्राइवर की मौत हो गई। दोनों आरोपी पेशे से इंजीनियर हैं। लखनऊ और बेंगलुरु में नौकरी करने बाद गुरुग्राम में रह रहे थे। इन्होंने ड्राइवर को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने ऑटो ड्राइवर को पीटा था। इनकी मार खाकर ड्राइवर गिर गया था, जिससे उसकी खोपड़ी में पत्थर लग गया। आरोपियों की पहचान रोहतक की जनता कॉलोनी के रहने वाले जयदीप और उत्तर प्रदेश में गोरखपुर की महेवा चुंगी के रहने वाले मणिशंकर शुक्ला के रूप में हुई है। ये दोनों फिलहाल गुरुग्राम में नाथूपुर के तारा अपार्टमेंट में रह रहे थे। मृतक के परिजनों की शिकायत पर DLF फेज-3 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 8 मार्च की रात को मारपीट हुई
पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया है कि मारपीट की यह घटना 8 मार्च की रात को हुई थी। फेज-3 के U-ब्लॉक में ड्राइवर ऑटो को सड़क पर खड़ा किया हुआ था। यहां सड़क टूटी हुई थी। उसी दौरान जयदीप और मणिशंकर वहां आए। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि इन्होंने ड्राइवर से कहा था कि ऑटो को साइड में कर ले। यह सुनने के बाद ड्राइवर ने ऑटो का साइड में नहीं किया। उल्टा उसने दोनों युवकों को गाली दी, जिससे वे दोनों गुस्से में भरकर ड्राइवर को पीटने लगे। आरोपियों का कहना है कि ऑटो ड्राइवर शराब के नशे में था। उसने जब गाली दी तो उसे कुछ चांटे मारे थे, और लातें मारी थीं। वह नशे में होने के कारण टूटी सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी खोपड़ी पर कोई नुकीला पत्थर लग गया। परिजन बोले- धक्का देकर गिराया, जिससे उसे गंभीर चोट लगी
वहीं, मृतक के ताऊ के लड़के ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके चाचा का लड़का सोनू (21) ऑटो चलाता था। वह मूल रूप से बिहार के जिले गया में गांव ढोली का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में गुरुग्राम के गांव नाथूपुर में कमरा लेकर रह रहा था। 8 मार्च की रात को उसे दोनों आरोपियों ने पीटा, जिसमें उसे काफी चोटें आईं। फिर उन्होंने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह पत्थर पर जा गिरा। इससे उसकी खोपड़ी पत्थर पर लगी। चोट लगने के बाद सोनू वहीं पड़ा रह गया, जबकि आरोपी वहां से चल गए। परिजनों का कहना है कि पास मौजूद दूसरे ऑटो ड्राइवरों ने सोनू को पहचाना और हमें सूचना दी। इसके बाद हम उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। गहरी चोटों के कारण 9 मार्च को सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई। IT कंपनी में इंजीनियर थे आरोपी
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी बी-टेक इंजीनियर हैं। एकसाथ काम करते हुए दोनों की दोस्ती हुई। आरोपी जयदीप ने वर्ष 2022 में नौकरी छोड़कर खाना डिलीवरी के लिए गुरुग्राम में किचन खोल लिया था। वहीं, आरोपी मणिशंकर ने भी वर्ष 2024 में बेंगलुरु में कंपनी से नौकरी छोड़ दी है। वह करीब 20 दिन पहले ही नौकरी की तलाश में गुरुग्राम आया था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर