पानीपत के युवक का असिस्टेंट कमिश्नर में चयन:पहली बार में EPFO में हासिल किया 50वां रैंक; 2 साल कर रहा था मेहनत

पानीपत के युवक का असिस्टेंट कमिश्नर में चयन:पहली बार में EPFO में हासिल किया 50वां रैंक; 2 साल कर रहा था मेहनत

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के 159 पदों पर सोमवार शाम को फाइनल रिजल्ट घोषित किया है। UPSC EPFO में AIR में 50वां रैंक हरियाणा के पानीपत के छौरे ने हासिल किया है। अपने पहले ही एग्जाम में इतनी बड़ी उपलब्धि पाने वाले 27 वर्षीय अंकित राठी ने कहा कि मेरी खुशी ऐसी है कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। क्योंकि ये मेरा पहला ही प्रयास था। मुझे अच्छे परिणाम की उम्मीद तो जरूर थी, लेकिन इतना बेहतर परिणाम अप्रत्याशित था। IAS परीक्षा के लिए मैंने जो तैयारी की थी, उस अनुभव ने मुझे इस परीक्षा में मदद की। इस परीक्षा के लिए मैंने कड़ी मेहनत की ताकि देश के विकास में योगदान दे सकूं। अंकित राठी ने कहा कि परीक्षा के पहले चरण में सब्जेटिव एग्जाम था, उसके बाद इंटरव्यू था। मुझे 2 साल की मेहनत का अच्छा परिणाम मिला है। इसके सफलता के पीछे मेरे घर का आशीर्वाद रहा। खासतौर से मेरे पापा और मम्मी ने मुझे हमेशा प्रेरित किया। 2022 में हो गया था हताश, मां ने किया मोटिवेट
अंकित बतातें हैं कि वे 2019 से UPSC की तैयारी कर रहे हैं। वे 4 बार प्री एग्जाम क्लियर कर चुके हैं। लेकिन हर बार मेंन्स में असफल होते रहे। 2022 में आए परिणाम में फिर असफल होने पर उनका मनोबल टूट गया था। तब किया था कि यहां से बैकफुट पर जाऊं। मैंने हर बार की तरह अपनी मां नीना राठी से बात शेयर की। जिस दौरान मां ने मोटिवेट किया। वहीं, मां नीना का कहना है कि वे अपने भाई सतीश से बात शेयर करती हैं। सतीश, हर बार नए तरीके से उनका हौंसला बढ़ाते हैं। इसके बाद वे बेटे का भी वैसा ही मनोबल बढ़ाते रहे। ये है फैमली बैकग्राउंड
अंकित के पिता सुरेंद्र राठी हैं। जोकि शुगर मिल पानीपत में ANE अकाउटेंट हैं। वहीं मां नीना राठी मार्किट कमेटी में AR पद हैं। बड़ा भाई अक्षित राठी(30) है, जोकि कनाडा की एक कंपनी में एसोसिएट हैं। मामा सतीश हैं, जोकि शामड़ी के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ईपीएफओ में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के 159 पदों पर सोमवार शाम को फाइनल रिजल्ट घोषित किया है। UPSC EPFO में AIR में 50वां रैंक हरियाणा के पानीपत के छौरे ने हासिल किया है। अपने पहले ही एग्जाम में इतनी बड़ी उपलब्धि पाने वाले 27 वर्षीय अंकित राठी ने कहा कि मेरी खुशी ऐसी है कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। क्योंकि ये मेरा पहला ही प्रयास था। मुझे अच्छे परिणाम की उम्मीद तो जरूर थी, लेकिन इतना बेहतर परिणाम अप्रत्याशित था। IAS परीक्षा के लिए मैंने जो तैयारी की थी, उस अनुभव ने मुझे इस परीक्षा में मदद की। इस परीक्षा के लिए मैंने कड़ी मेहनत की ताकि देश के विकास में योगदान दे सकूं। अंकित राठी ने कहा कि परीक्षा के पहले चरण में सब्जेटिव एग्जाम था, उसके बाद इंटरव्यू था। मुझे 2 साल की मेहनत का अच्छा परिणाम मिला है। इसके सफलता के पीछे मेरे घर का आशीर्वाद रहा। खासतौर से मेरे पापा और मम्मी ने मुझे हमेशा प्रेरित किया। 2022 में हो गया था हताश, मां ने किया मोटिवेट
अंकित बतातें हैं कि वे 2019 से UPSC की तैयारी कर रहे हैं। वे 4 बार प्री एग्जाम क्लियर कर चुके हैं। लेकिन हर बार मेंन्स में असफल होते रहे। 2022 में आए परिणाम में फिर असफल होने पर उनका मनोबल टूट गया था। तब किया था कि यहां से बैकफुट पर जाऊं। मैंने हर बार की तरह अपनी मां नीना राठी से बात शेयर की। जिस दौरान मां ने मोटिवेट किया। वहीं, मां नीना का कहना है कि वे अपने भाई सतीश से बात शेयर करती हैं। सतीश, हर बार नए तरीके से उनका हौंसला बढ़ाते हैं। इसके बाद वे बेटे का भी वैसा ही मनोबल बढ़ाते रहे। ये है फैमली बैकग्राउंड
अंकित के पिता सुरेंद्र राठी हैं। जोकि शुगर मिल पानीपत में ANE अकाउटेंट हैं। वहीं मां नीना राठी मार्किट कमेटी में AR पद हैं। बड़ा भाई अक्षित राठी(30) है, जोकि कनाडा की एक कंपनी में एसोसिएट हैं। मामा सतीश हैं, जोकि शामड़ी के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर