<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Budget 2025 Focus on Sambhaji:</strong> महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने साल 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. इसमें खास बात यह है कि महाराष्ट्र सरकार के बजट में बनेंगे कई स्मारक बनाने की बात कही गई है. महाराष्ट्र सरकार ये स्मारक उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी बनवाएगी. संभाजी महाराज के भव्य स्मारक की बजट में विशेष चर्चा हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, हिंदी फिल्म छावा काफी दिनों से बहुत चर्चा में है. इसको लेकर महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमाई हुई है. फिल्म में संभाजी महाराज की जो छवि दिखाई गई है, उसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और संभाजी महाराज की इस छवि का जलवा महाराष्ट्र के बजट में भी देखने को मिला. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट में संभाजी महाराज के स्मारक का भी ध्यान रखा गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगरा और पानीपत में बनेगा संभाजी का स्मारक</strong><br />महाराष्ट्र कोंकण के संगमेश्वर में छत्रपति संभाजी महाराज का भव्य स्मारक बनाया जाएगा, जिसकी घोषणा आज सरकार के बजट में की गई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक भी महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बनाया जाएगा. मराठा वीरता के प्रतीक के रूप में हरियाणा के पानीपत में भी स्मारक बनेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र के बजट में स्मारकों की राजनीति</strong><br />राजनीति के जानकारों की मानें तो महाराष्ट्र सरकार के इस बजट में स्मारकों की राजनीति देखने को मिल रही है. स्मारकों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बजट में खजाना खोल दिया है. एक तरफ जहां महाराष्ट्र में औरंगजेब के स्मारक को तोड़े जाने की बात खुद सीएम कर रहे हैं, वहीं पर बजट में पुराने बन रहे स्मारकों के लिए पैसा और नए स्मारकों के निर्माण का ऐलान किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र सरकार के बजट 2025 में बनने वाले स्मारक</strong><br />* संभाजी महाराज और अटल बिहारी वाजपई के नाम पर बनेगा स्मारक<br />* संगमेश्वर में शिवाजी महाराज और संभाजी का स्माकर उनके बलिदान स्थल पर बनेगा<br />* पानीपत में बनेगा मराठा सैनिकों का स्मारक<br />* मुंबई चैत्यभूमि में बाबा सहेब अंबेडकर का स्मारक बन रहा है<br />* मुंबई में अटल बिहारी वाजपई का स्माकर बनेगा<br />* बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक का पहला चरण पूरा हो गया है 220 करोड़ रुपये दूसरे चरण के लिए दी गई<br />* सातारा में सावित्रीबाई फुले का स्माकर बनेगा<br />* सांगली में लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे का स्मारक बनेगा<br />* पुणे के संगमवाड़ी में उस्ताद लाहूजी साल्वे के स्मारक का काम प्रगति पर है</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र की प्रगति के लिए भले ही महाराष्ट्र सरकार ने तमाम तरह की योजनाओं का अपने बजट में जिक्र किया हो और उसके लिए बजट बनाया हो लेकिन स्मारकों के ऊपर जो बजट पेश किया गया है उसको राजनीति से प्रेरित माना जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/qPtUvE6BQqI?si=CxWcsFQKFno5TIVQ” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Budget 2025 Focus on Sambhaji:</strong> महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने साल 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. इसमें खास बात यह है कि महाराष्ट्र सरकार के बजट में बनेंगे कई स्मारक बनाने की बात कही गई है. महाराष्ट्र सरकार ये स्मारक उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी बनवाएगी. संभाजी महाराज के भव्य स्मारक की बजट में विशेष चर्चा हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, हिंदी फिल्म छावा काफी दिनों से बहुत चर्चा में है. इसको लेकर महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमाई हुई है. फिल्म में संभाजी महाराज की जो छवि दिखाई गई है, उसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और संभाजी महाराज की इस छवि का जलवा महाराष्ट्र के बजट में भी देखने को मिला. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट में संभाजी महाराज के स्मारक का भी ध्यान रखा गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगरा और पानीपत में बनेगा संभाजी का स्मारक</strong><br />महाराष्ट्र कोंकण के संगमेश्वर में छत्रपति संभाजी महाराज का भव्य स्मारक बनाया जाएगा, जिसकी घोषणा आज सरकार के बजट में की गई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य स्मारक भी महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बनाया जाएगा. मराठा वीरता के प्रतीक के रूप में हरियाणा के पानीपत में भी स्मारक बनेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र के बजट में स्मारकों की राजनीति</strong><br />राजनीति के जानकारों की मानें तो महाराष्ट्र सरकार के इस बजट में स्मारकों की राजनीति देखने को मिल रही है. स्मारकों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बजट में खजाना खोल दिया है. एक तरफ जहां महाराष्ट्र में औरंगजेब के स्मारक को तोड़े जाने की बात खुद सीएम कर रहे हैं, वहीं पर बजट में पुराने बन रहे स्मारकों के लिए पैसा और नए स्मारकों के निर्माण का ऐलान किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र सरकार के बजट 2025 में बनने वाले स्मारक</strong><br />* संभाजी महाराज और अटल बिहारी वाजपई के नाम पर बनेगा स्मारक<br />* संगमेश्वर में शिवाजी महाराज और संभाजी का स्माकर उनके बलिदान स्थल पर बनेगा<br />* पानीपत में बनेगा मराठा सैनिकों का स्मारक<br />* मुंबई चैत्यभूमि में बाबा सहेब अंबेडकर का स्मारक बन रहा है<br />* मुंबई में अटल बिहारी वाजपई का स्माकर बनेगा<br />* बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक का पहला चरण पूरा हो गया है 220 करोड़ रुपये दूसरे चरण के लिए दी गई<br />* सातारा में सावित्रीबाई फुले का स्माकर बनेगा<br />* सांगली में लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे का स्मारक बनेगा<br />* पुणे के संगमवाड़ी में उस्ताद लाहूजी साल्वे के स्मारक का काम प्रगति पर है</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र की प्रगति के लिए भले ही महाराष्ट्र सरकार ने तमाम तरह की योजनाओं का अपने बजट में जिक्र किया हो और उसके लिए बजट बनाया हो लेकिन स्मारकों के ऊपर जो बजट पेश किया गया है उसको राजनीति से प्रेरित माना जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/qPtUvE6BQqI?si=CxWcsFQKFno5TIVQ” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> महाराष्ट्र महू हिंसा पर BJP की विधायक ऊषा ठाकुर का दावा, ‘खौलते पानी में मिर्च का पाउडर डालकर…’
यूपी और हरियाणा में भी ये बड़ा काम करवाएगी महाराष्ट्र सरकार, बजट में भी किया प्रावधान, जानें क्या
