हादसे को न्यौता दे रहा बिजली का टेढा पोल

हादसे को न्यौता दे रहा बिजली का टेढा पोल

अमृतसर | पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन सिटी सर्किल के अधीन आते घास मंडी नजदीक सिविल अस्पताल के पास बिजली का पोल लगातार टेढ़ा होता जा रहा है। इस पर बिजली की नंगी तारें भी लटक रही हैं। बिजली के टेढे हो रहे पोल के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इलाके के दुकानदारों और लोगों ने कहा कि इस टेढे होते जा रहे पोल को ठीक करने को इलाके के कर्मचारियों को कई बार शिकायतें की हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस लोहे के पोल पर लटकती बिजली की तारों से हमेशा करंट आने का खतरा बना रहता है। लोगों ने सिटी सर्किल के एसई इंजी. जीएस खेहरा से पोल ठीक करवाने की अपील की है। अमृतसर | पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन सिटी सर्किल के अधीन आते घास मंडी नजदीक सिविल अस्पताल के पास बिजली का पोल लगातार टेढ़ा होता जा रहा है। इस पर बिजली की नंगी तारें भी लटक रही हैं। बिजली के टेढे हो रहे पोल के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इलाके के दुकानदारों और लोगों ने कहा कि इस टेढे होते जा रहे पोल को ठीक करने को इलाके के कर्मचारियों को कई बार शिकायतें की हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस लोहे के पोल पर लटकती बिजली की तारों से हमेशा करंट आने का खतरा बना रहता है। लोगों ने सिटी सर्किल के एसई इंजी. जीएस खेहरा से पोल ठीक करवाने की अपील की है।   पंजाब | दैनिक भास्कर