जालंधर में पुलिस को देख क्रिमिनल ने भगाई कार:खंभे से टकराई गाड़ी, मुठभेड़ के बाद युवक काबू, तीन थानों की टीम पीछे लगी

जालंधर में पुलिस को देख क्रिमिनल ने भगाई कार:खंभे से टकराई गाड़ी, मुठभेड़ के बाद युवक काबू, तीन थानों की टीम पीछे लगी

जालंधर में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ से जमशेर खास एरिया में सनसनी का माहौल बन गया। हालांकि सारे मामले को लेकर पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, मामले में थाना सदर की पुलिस ने क्राइम सीन से एक युवक को हिरासत में लिया है। घटना में क्राइम सीन गोलियां भी चलाई गई। लोगों के अनुसार, पहले गोली आरोपी द्वारा चलाई गई, दूसरी गोली पुलिस ने चलाई। घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी बोले- आरोपी कार बिजली की खंभे से टकराई प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जालंधर कैंट के गांव कूक्कड़ पिंड का एक युवक था। जिसके पीछे पिछले काफी समय से पुलिस पड़ी हुई थी। कुक्कड़ पिंड के पास ही पुलिस और उक्त युवक के बीच विवाद हुआ था, मगर आरोपी युवक उस वक्त फरार होने में कामयाब हो गया था। आज यानी मंगलवार को सुबह युवक टाटा की हैरियर गाड़ी में जमशेर खास के पास आया था। क्राइम सीन पर बिखरे मिले खोल पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस उक्त आरोपी के पीछे लगी हुई थी। जब आरोपी ने पुलिस को देखा तो वह अपनी गाड़ी भगाने लगा। इस दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराई और फिर बिजली के खंभे से। थाना सदर सहित करीब तीन थानों की पुलिस आरोपी के पीछे लगी हुई थी। पुलिस ने घेरा बनाकर आरोपी को किसी तरह पकड़ा। इस दौरान फायरिंग भी हुई। घटना स्थल पर गोलियों के खोल भी मौके पर बिखरे नजर आए थे। जालंधर में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ से जमशेर खास एरिया में सनसनी का माहौल बन गया। हालांकि सारे मामले को लेकर पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, मामले में थाना सदर की पुलिस ने क्राइम सीन से एक युवक को हिरासत में लिया है। घटना में क्राइम सीन गोलियां भी चलाई गई। लोगों के अनुसार, पहले गोली आरोपी द्वारा चलाई गई, दूसरी गोली पुलिस ने चलाई। घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी बोले- आरोपी कार बिजली की खंभे से टकराई प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जालंधर कैंट के गांव कूक्कड़ पिंड का एक युवक था। जिसके पीछे पिछले काफी समय से पुलिस पड़ी हुई थी। कुक्कड़ पिंड के पास ही पुलिस और उक्त युवक के बीच विवाद हुआ था, मगर आरोपी युवक उस वक्त फरार होने में कामयाब हो गया था। आज यानी मंगलवार को सुबह युवक टाटा की हैरियर गाड़ी में जमशेर खास के पास आया था। क्राइम सीन पर बिखरे मिले खोल पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस उक्त आरोपी के पीछे लगी हुई थी। जब आरोपी ने पुलिस को देखा तो वह अपनी गाड़ी भगाने लगा। इस दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराई और फिर बिजली के खंभे से। थाना सदर सहित करीब तीन थानों की पुलिस आरोपी के पीछे लगी हुई थी। पुलिस ने घेरा बनाकर आरोपी को किसी तरह पकड़ा। इस दौरान फायरिंग भी हुई। घटना स्थल पर गोलियों के खोल भी मौके पर बिखरे नजर आए थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर