पंजाब के पूर्व मंत्री मजीठिया SIT के सामने होंगे पेश:ड्रग्स केस में होगी पूछताछ; सुप्रीम-कोर्ट ने 17 मार्च को पेश होने को कहा

पंजाब के पूर्व मंत्री मजीठिया SIT के सामने होंगे पेश:ड्रग्स केस में होगी पूछताछ; सुप्रीम-कोर्ट ने 17 मार्च को पेश होने को कहा

पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को करोड़ों के ड्रग्स रैकेट मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने दोबारा तलब किया है। बैठना मजीठिया को 17 मार्च को पेश होने का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़े ड्रग मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने मजीठिया को 17 मार्च 2025 को विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है। बीती 4 मार्च (मंगलवार) को सर्वोच्च न्यायालय की एक पीठ द्वारा सुनाया गया। बिक्रम मजीठिया लंबे समय से ड्रग से जुड़े एक मामले में फंसे हुए हैं। जिसमें उन पर ड्रग तस्करी और उससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इस मामले की जांच पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से यह स्पष्ट हो गया है कि मजीठिया को जांच में सहयोग करने के लिए निर्धारित तिथि पर एसआईटी के समक्ष पेश होना चाहिए। राज्य में मान सरकार आते ही बदली गई थी SIT पंजाब में सत्ता में आने के बाद CM भगवंत मान की अगुआई वाली AAP सरकार ने इस केस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को बदल दिया था। नई टीम IG गुरशरन सिंह संधू की सुपरविजन में काम कर रही है। इस SIT का प्रमुख IPS अफसर एस. राहुल को बनाया गया है। टीम में AIG रणजीत सिंह ढिल्लो, DSP रघुवीर सिंह और DSP अमरप्रीत सिंह शामिल हैं। पिछली एसआईटी AIG बलराज सिंह की अगुवाई में बनी थी। जिन पर अकाली दल ने मजीठिया पर केस के बदले बेटे को प्रमोशन मिलने के संगीन आरोप लगाए थे। पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को करोड़ों के ड्रग्स रैकेट मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने दोबारा तलब किया है। बैठना मजीठिया को 17 मार्च को पेश होने का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़े ड्रग मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने मजीठिया को 17 मार्च 2025 को विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है। बीती 4 मार्च (मंगलवार) को सर्वोच्च न्यायालय की एक पीठ द्वारा सुनाया गया। बिक्रम मजीठिया लंबे समय से ड्रग से जुड़े एक मामले में फंसे हुए हैं। जिसमें उन पर ड्रग तस्करी और उससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इस मामले की जांच पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से यह स्पष्ट हो गया है कि मजीठिया को जांच में सहयोग करने के लिए निर्धारित तिथि पर एसआईटी के समक्ष पेश होना चाहिए। राज्य में मान सरकार आते ही बदली गई थी SIT पंजाब में सत्ता में आने के बाद CM भगवंत मान की अगुआई वाली AAP सरकार ने इस केस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को बदल दिया था। नई टीम IG गुरशरन सिंह संधू की सुपरविजन में काम कर रही है। इस SIT का प्रमुख IPS अफसर एस. राहुल को बनाया गया है। टीम में AIG रणजीत सिंह ढिल्लो, DSP रघुवीर सिंह और DSP अमरप्रीत सिंह शामिल हैं। पिछली एसआईटी AIG बलराज सिंह की अगुवाई में बनी थी। जिन पर अकाली दल ने मजीठिया पर केस के बदले बेटे को प्रमोशन मिलने के संगीन आरोप लगाए थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर