उन्नाव में दरोगा को एंटी करप्शन टीम (ACB) कोतवाली से खींचकर ले गई। मंगलवार शाम को टीम ने दरोगा को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया, लेकिन दरोगा रौब दिखाने लगा। टीम के साथ जाने को तैयार नहीं हुआ और भागने की कोशिश करने लगा, इस पर टीम ने उसे दबोच लिया। दरोगा खुद को छुड़ाने के लिए हाथ-पैर मारता रहा, टीम उसे घसीटते हुए 50 मीटर दूर कार तक ले गई, लेकिन वह कार में नहीं बैठ रहा था। टीम ने कॉलर पकड़कर कार में ठूंस दिया और लखनऊ लेकर रवाना हो गई। पूरा मामला पुरवा कोतवाली का है। फिलहाल, एसपी दीपक भूकर ने आरोपी दरोगा राजेंद्र पासवान को सस्पेंड कर दिया। 4 तस्वीरें देखिए… 5 महीने पहले दीवान से प्रमोट होकर बना था दरोगा नवंबर, 2024 में राजेंद्र पासवान दीवान से प्रमोट होकर दरोगा बना था। वह 2024 में हुए एक एक्सीडेंट के मामले में जांच अधिकारी था। उसने आरोपी का नाम केस से हटाने के लिए 5 हजार रुपए घूस की डिमांड की थी। आरोपी ने यह बात लखनऊ एंटी करप्शन टीम को दे दी। इसके बाद एसीबी टीम ने दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। पकड़े जाने के बाद रौब दिखाने लगा प्लान के तहत, एसीबी ने आरोपी से दरोगा को फोन कराया। दरोगा ने उसे कोतवाली के बाहर एक दुकान पर मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही युवक ने दरोगा को 5 हजार रुपए पकड़ाए। सादी वर्दी में खड़े विजलेंस टीम के अफसरों ने दरोगा को दबोच लिया। दरोगा उन्हें रौब दिखाने लगा, वह साथ जाने को तैयार नहीं हो रहा था। टीम ने जब उसे कसकर पकड़ लिया तो गिड़गिड़ाने लगा। कहने लगा कि मैंने रिश्वत नहीं ली है। ——————————- ये खबर भी पढ़ें… अयोध्या में सुहागरात पर 3 मिनट मौत से लड़ी दुल्हन: गला दबा रहे पति को नोचा; शिवानी तुमने अच्छा नहीं किया, इस मैसेज पर हुआ झगड़ा दिल्ली की शिवानी की शादी अयोध्या के प्रदीप से 7 मार्च को हुई। 8 मार्च को शिवानी विदा होकर प्रदीप के घर आ गई। सुहागरात पर दोनों के बीच रिलेशन बने। फिर दुल्हन की लाश बेड पर मिली। प्रदीप की लाश उसी कमरे में फंदे से लटकती मिली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मौत की उलझी हुई गुत्थियों को कुछ हद तक सुलझा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, शिवानी की हत्या के 1 घंटे बाद प्रदीप की मौत हुई। दैनिक भास्कर ने अयोध्या में इस पोस्टमॉर्टम को करने वाले 3 डॉक्टर्स के पैनल और पुलिस से अलग-अलग बात की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… उन्नाव में दरोगा को एंटी करप्शन टीम (ACB) कोतवाली से खींचकर ले गई। मंगलवार शाम को टीम ने दरोगा को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया, लेकिन दरोगा रौब दिखाने लगा। टीम के साथ जाने को तैयार नहीं हुआ और भागने की कोशिश करने लगा, इस पर टीम ने उसे दबोच लिया। दरोगा खुद को छुड़ाने के लिए हाथ-पैर मारता रहा, टीम उसे घसीटते हुए 50 मीटर दूर कार तक ले गई, लेकिन वह कार में नहीं बैठ रहा था। टीम ने कॉलर पकड़कर कार में ठूंस दिया और लखनऊ लेकर रवाना हो गई। पूरा मामला पुरवा कोतवाली का है। फिलहाल, एसपी दीपक भूकर ने आरोपी दरोगा राजेंद्र पासवान को सस्पेंड कर दिया। 4 तस्वीरें देखिए… 5 महीने पहले दीवान से प्रमोट होकर बना था दरोगा नवंबर, 2024 में राजेंद्र पासवान दीवान से प्रमोट होकर दरोगा बना था। वह 2024 में हुए एक एक्सीडेंट के मामले में जांच अधिकारी था। उसने आरोपी का नाम केस से हटाने के लिए 5 हजार रुपए घूस की डिमांड की थी। आरोपी ने यह बात लखनऊ एंटी करप्शन टीम को दे दी। इसके बाद एसीबी टीम ने दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। पकड़े जाने के बाद रौब दिखाने लगा प्लान के तहत, एसीबी ने आरोपी से दरोगा को फोन कराया। दरोगा ने उसे कोतवाली के बाहर एक दुकान पर मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही युवक ने दरोगा को 5 हजार रुपए पकड़ाए। सादी वर्दी में खड़े विजलेंस टीम के अफसरों ने दरोगा को दबोच लिया। दरोगा उन्हें रौब दिखाने लगा, वह साथ जाने को तैयार नहीं हो रहा था। टीम ने जब उसे कसकर पकड़ लिया तो गिड़गिड़ाने लगा। कहने लगा कि मैंने रिश्वत नहीं ली है। ——————————- ये खबर भी पढ़ें… अयोध्या में सुहागरात पर 3 मिनट मौत से लड़ी दुल्हन: गला दबा रहे पति को नोचा; शिवानी तुमने अच्छा नहीं किया, इस मैसेज पर हुआ झगड़ा दिल्ली की शिवानी की शादी अयोध्या के प्रदीप से 7 मार्च को हुई। 8 मार्च को शिवानी विदा होकर प्रदीप के घर आ गई। सुहागरात पर दोनों के बीच रिलेशन बने। फिर दुल्हन की लाश बेड पर मिली। प्रदीप की लाश उसी कमरे में फंदे से लटकती मिली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मौत की उलझी हुई गुत्थियों को कुछ हद तक सुलझा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, शिवानी की हत्या के 1 घंटे बाद प्रदीप की मौत हुई। दैनिक भास्कर ने अयोध्या में इस पोस्टमॉर्टम को करने वाले 3 डॉक्टर्स के पैनल और पुलिस से अलग-अलग बात की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
दरोगा को कोतवाली से घसीटकर ले गई एंटी करप्शन टीम:उन्नाव में कॉलर पकड़ कार में ठूंसा, चिल्लाता रहा- मैंने रिश्वत नहीं ली…VIDEO
