भिवानी जिले की तीन नगर पालिकाओं बवानीखेड़ा, लोहारू और सिवानी के चुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है। आज इन तीनों नगर पालिकाओं को नए अध्यक्ष और पार्षद मिल गए हैं। सिवानी से वंदना केडिया प्रधान पद के लिए चुनी गईं, बवानीखेड़ा से भाजपा के सुंदर अत्री ने जीत दर्ज की, जबकि लोहारू से प्रदीप विजयी रहे। तीनों पालिकाओं के सभी वार्डों के भी नतीजे घोषित हो चुके हैं। सिवानी और लोहारू और बवानी खेड़ा के सभी वार्डों के भी नतीजे घोषित हो चुके हैं। निर्विरोध विजयी पार्षद लोहारू नगर पालिका के वार्ड-4 से एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुआ। सिवानी नगर पालिका के वार्ड-9 से भी एक पार्षद निर्विरोध चुना गया। लोहारू में वार्ड वाइज विजेता सिवानी नगर पालिका में वार्ड वाइज नतीजे भिवानी जिले की तीन नगर पालिकाओं बवानीखेड़ा, लोहारू और सिवानी के चुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है। आज इन तीनों नगर पालिकाओं को नए अध्यक्ष और पार्षद मिल गए हैं। सिवानी से वंदना केडिया प्रधान पद के लिए चुनी गईं, बवानीखेड़ा से भाजपा के सुंदर अत्री ने जीत दर्ज की, जबकि लोहारू से प्रदीप विजयी रहे। तीनों पालिकाओं के सभी वार्डों के भी नतीजे घोषित हो चुके हैं। सिवानी और लोहारू और बवानी खेड़ा के सभी वार्डों के भी नतीजे घोषित हो चुके हैं। निर्विरोध विजयी पार्षद लोहारू नगर पालिका के वार्ड-4 से एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुआ। सिवानी नगर पालिका के वार्ड-9 से भी एक पार्षद निर्विरोध चुना गया। लोहारू में वार्ड वाइज विजेता सिवानी नगर पालिका में वार्ड वाइज नतीजे हरियाणा | दैनिक भास्कर
