रंग-गुलाल से बचाने मस्जिदों को तिरपाल से ढका:यूपी में नमाज का समय बदला, संभल-शाहजहांपुर में फोर्स तैनात

रंग-गुलाल से बचाने मस्जिदों को तिरपाल से ढका:यूपी में नमाज का समय बदला, संभल-शाहजहांपुर में फोर्स तैनात

होली और जुमे की नमाज इस बार एक साथ पड़ रही है। ऐसे में यूपी के कई जिलों में नमाज का समय बदला गया है। मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात है। कई जिलों में मस्जिद को रंग-गुलाल से बचाने के लिए ढक दिया गया है। तनाव की स्थिति से बचने के लिए पुलिस फोर्स संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त लगा रही है। सबसे ज्यादा शाहजहांपुर में होली और नमाज को लेकर व्यवस्था की गई है। यहां पर लॉट साहब का जुलूस निकलने की वजह से शहर की 67 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ओढ़ा दिया गया है। जुलूस मार्ग पर पुलिस की तैनाती रहेगी। जिले में शांति बनाए रखने के लिए अन्य जिलों से पुलिस फोर्स बुलाकर तैनात की गई है। जानते हैं…यूपी के जिलों में होली और जुमे की नमाज को लेकर क्या खास इंतजाम किए गए हैं… शाहजहांपुर में रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढकी गई मस्जिदें शाहजहांपुर में होली और लॉट साहब के जुलूस को देखते हुए शहर की 67 मस्जिदों और मजारों को तिरपाल से ढका गया है। जिससे उन पर रंग और गुलाल न पड़े। शाहजहांपुर में लॉट साहब के दो जुलूस निकाले जाते हैं, जिन्हें छोटे और बड़े लॉट साहब कहा जाता है। जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढंक दिया गया है। लॉट साहब के जुलूस का रूट करीब 8 किलोमीटर का होता है। जो चौक से शुरू होता है। कोतवाल लॉट साहब को सलामी देकर नेक देते हैं, इसके बाद जुलूस रोशनगंज, बेरी चौकी, अंटा चौराहा होते हुए थाना सदर बाजार क्षेत्र में प्रवेश करता है। बाबा विश्वनाथ मंदिर पर जुलूस खत्म हो जाता है। डीएम-एसपी कर रहे रूट मार्च होली का त्योहार शांति से संपन्न कराने के लिए एसपी राजेश एस और डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह लगातार रूट मार्च कर रहे हैं। आईजी, एडीजी और कमिश्नर तक जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर चुके हैं। पूरे जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। जुलूस वाले मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके लिए अन्य जिलों से भी पुलिस बल मंगवाया गया है। एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी दूसरे जनपदों से बुलाए गए हैं। 212 महिला कांस्टेबल, 30 निरीक्षक और 250 उपनिरीक्षकों को भी अन्य जनपदों से बुलाया गया है। इसके अलावा दो कंपनी आरएएफ और दो कंपनी पीएसी भी जिले में तैनात की जाएगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के लिए 9702 वॉलंटियर्स भी तैनात किए गए हैं। जो इस तरह की पोस्ट पर नजर बनाए रहेंगे। मस्जिदों में नमाज का समय बदला गया शाहजहांपुर में कुछ मस्जिदों में नमाज का समय भी बदला है और कुछ का नहीं बदला है। जिन जगहों से लॉट साहब का जुलूस निकलता है उस क्षेत्र में समय बदला गया है। वहां की मस्जिद को भी ढका गया है। पुलिस टीम को भी तैनात किया गया है। जहां से जुलूस नहीं निकलता है, वहां अपने समय पर ही नमाज होगी। शहर इमाम हुजूर अहमद मंजरी ने बताया, जामा मस्जिद में सवा एक बजे नमाज होती थी। वहां शुक्रवार को पौने 2 बजे नमाज होगी। बहादुरगंज स्थित मस्जिद में भी दो बजे का समय किया गया है। शहर इमाम ने सभी से मिल-जुलकर होली पर्व मनाने की अपील की है। संभल में मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स तैनात संभल में माहौल संवेदनशील देखते हुए जामा मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। शहर में मस्जिदों को भी ढका जा सकता है। पुलिस टीम संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त लगा रही है। सभी से शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। जामा मस्जिद के मौलाना आफताब ने नमाज का समय बढ़ाकर 2 बजे कर दिया है। जौनपुर में मौलाना बोले- सिराज-ए-हिंद के नाम से मशहूर है ये जिला जौनपुर में होली-जुमे की नमाज साथ होने पर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी जुम्मे की नमाज के समय में परिवर्तन कर दिया है। मुस्लिम समुदाय का मानना है कि जौनपुर हमेशा से सिराज-ए-हिंद के नाम से मशहूर रहा है। यहां हिंदू और मुस्लिम मिलकर एक दूसरे का पर्व मनाते हैं। ऐसे में होली का पर्व भी महत्वपूर्ण है। जिसको देखते हुए यहां अटाला मस्जिद और बड़ी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में नमाज के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। अटाला मस्जिद के पीस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद महमूद ने बताया, नमाज अब दोपहर 1 बजे के बजाए डेढ़ बजे पढ़ी जाएगी। मिर्जापुर में 2 बजे होगी जुमे की नमाज मिर्जापुर में होली के मौके पर जुमे की नमाज का समय बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे पढ़ी जाएगी। जुमा काजी-ए-शहर मौलाना नजम अली खान ने बताया, रमजान के महीने में 14 मार्च को जुमा का दिन है। उसी दिन हिन्दूओं का त्योहार होली भी है। होली को ध्यान में रखते हुए जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है। ललितपुर में सभी इमामों से नमाज का समय बढ़ाने की अपील की गई ललितपुर में होली के चलते शहर पेश इमाम ने जुमे की नमाज का समय बढ़ा दिया है। जुमे की नमाज शुक्रवार को अब पौने दो बजे अदा की जाएगी। शहर पेश इमाम हाफिज अब्दुल मुवीन ने होली के त्योहार को देखते हुए जुमे की नमाज का समय बढ़ाने की सभी इमामों से गुजारिश की है। उन्होंने कहा, जिन मस्जिदों में 12:30 से 1 बजे के बीच जुमे की नमाज अदा की जाती है, वह जुमे की नमाज का वक्त एक घंटे बढ़ाएं। बता दें, शहर में तीन मस्जिदों में जुमे की नमाज 12:45 पर होती है। औरैया में डेढ़ से 2 बजे किया गया नमाज पढ़ने का समय औरैया में होली के दिन नमाज पढ़ने का समय डेढ़ से दो बजे किया गया है। सैयद अख्तर मियां चिश्ती सज्जादा नशीन ने बताया, होली को देखते हुए मैंने अपनी मस्जिद का समय बढ़ा दिया है। मैं दूसरी मस्जिदों के इमामों से भी अपील करता हूं की वो लोग नमाज का समय बढ़ा दें। सभी लोग शांति से आकर नमाज पढ़ें और घर वापस चले जाएं। कोई भी हुल्लड़ न करे। सभी को शांति से त्योहार मनाने दें। लखनऊ में ढाई बजे जुमे की नमाज लखनऊ में मौलाना फरंगी महली ने भी जुमे की नमाज को ढाई बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा- हिंदू भाई-बहन होली आराम से मना सकें इसलिए ऐसा किया गया है। मुरादाबाद में जुलूस के कारण बढ़ा नमाज का समय मुरादाबाद के शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने वीडियो जारी कर कहा है कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज दोपहर एक बजे पढ़ी जाती थी। लेकिन इस बार होली जुलूस के कारण दोपहर 2.30 बजे पढ़ी जाएगी। रामपुर में काजी बोले- मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज अदा करें रामपुर शहर काजी सैय्यद खुशनुद मियां ने कहा कि 14 मार्च होली के दिन जुमे की नमाज जामा मस्जिद में 2.30 बजे होगी। उन्होंने जिले और शहर की मस्जिदों में भी नमाज का समय बदलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग अपने मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज अदा करें, क्योंकि 2 बजे तक रंग खेला जाएगा। उन्नाव में दोपहर 2 बजे नमाज
उन्नाव में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज के समय में बदलाव किया है। जुमे की नमाज का समय एक घंटा आगे बढ़ाकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है। यह खबर भी पढ़ें- ब्रज में विधवा माताएं खेल रहीं होली:गोपीनाथ मंदिर में उड़ रहा 45 क्विंटल फूल-गुलाल, महिलाओं के साथ विदेशी भी झूम उठे वृंदावन के गोपीनाथ मंदिर में आज विधवा माताएं फूल-गुलाल से होली खेल रही हैं। 20 क्विंटल फूल और 25 क्विंटल गुलाल की व्यवस्था की गई है। इतने गुलाल और फूलों की बारिश हुई कि फर्श पर इसकी मोटी परत जम गई। माताओं के साथ विदेशी महिलाएं भी झूम उठीं। विदेशी पर्यटकों ने कहा- यह अद्भुत है, बहुत आनंद आ रहा है। इस तरह आनंद की अनुभूति पहली बार हुई। गोपीनाथ मंदिर में म्यूजिक पर बजते होली के भजन, फिजा में उड़ते गुलाल-फूल और नाचती-गाती करीब 1000 विधवा और निराश्रित माताएं… यह आयोजन सामाजिक संस्था सुलभ इंटरनेशनल ने किया। संस्था ने बदरंग हो चुकी विधवा माताओं की जिंदगी में रंग घोलने के लिए इस खास होली का आयोजन किया। यहां पढ़ें पूरी खबर होली और जुमे की नमाज इस बार एक साथ पड़ रही है। ऐसे में यूपी के कई जिलों में नमाज का समय बदला गया है। मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स तैनात है। कई जिलों में मस्जिद को रंग-गुलाल से बचाने के लिए ढक दिया गया है। तनाव की स्थिति से बचने के लिए पुलिस फोर्स संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त लगा रही है। सबसे ज्यादा शाहजहांपुर में होली और नमाज को लेकर व्यवस्था की गई है। यहां पर लॉट साहब का जुलूस निकलने की वजह से शहर की 67 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ओढ़ा दिया गया है। जुलूस मार्ग पर पुलिस की तैनाती रहेगी। जिले में शांति बनाए रखने के लिए अन्य जिलों से पुलिस फोर्स बुलाकर तैनात की गई है। जानते हैं…यूपी के जिलों में होली और जुमे की नमाज को लेकर क्या खास इंतजाम किए गए हैं… शाहजहांपुर में रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढकी गई मस्जिदें शाहजहांपुर में होली और लॉट साहब के जुलूस को देखते हुए शहर की 67 मस्जिदों और मजारों को तिरपाल से ढका गया है। जिससे उन पर रंग और गुलाल न पड़े। शाहजहांपुर में लॉट साहब के दो जुलूस निकाले जाते हैं, जिन्हें छोटे और बड़े लॉट साहब कहा जाता है। जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढंक दिया गया है। लॉट साहब के जुलूस का रूट करीब 8 किलोमीटर का होता है। जो चौक से शुरू होता है। कोतवाल लॉट साहब को सलामी देकर नेक देते हैं, इसके बाद जुलूस रोशनगंज, बेरी चौकी, अंटा चौराहा होते हुए थाना सदर बाजार क्षेत्र में प्रवेश करता है। बाबा विश्वनाथ मंदिर पर जुलूस खत्म हो जाता है। डीएम-एसपी कर रहे रूट मार्च होली का त्योहार शांति से संपन्न कराने के लिए एसपी राजेश एस और डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह लगातार रूट मार्च कर रहे हैं। आईजी, एडीजी और कमिश्नर तक जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर चुके हैं। पूरे जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। जुलूस वाले मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके लिए अन्य जिलों से भी पुलिस बल मंगवाया गया है। एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी दूसरे जनपदों से बुलाए गए हैं। 212 महिला कांस्टेबल, 30 निरीक्षक और 250 उपनिरीक्षकों को भी अन्य जनपदों से बुलाया गया है। इसके अलावा दो कंपनी आरएएफ और दो कंपनी पीएसी भी जिले में तैनात की जाएगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के लिए 9702 वॉलंटियर्स भी तैनात किए गए हैं। जो इस तरह की पोस्ट पर नजर बनाए रहेंगे। मस्जिदों में नमाज का समय बदला गया शाहजहांपुर में कुछ मस्जिदों में नमाज का समय भी बदला है और कुछ का नहीं बदला है। जिन जगहों से लॉट साहब का जुलूस निकलता है उस क्षेत्र में समय बदला गया है। वहां की मस्जिद को भी ढका गया है। पुलिस टीम को भी तैनात किया गया है। जहां से जुलूस नहीं निकलता है, वहां अपने समय पर ही नमाज होगी। शहर इमाम हुजूर अहमद मंजरी ने बताया, जामा मस्जिद में सवा एक बजे नमाज होती थी। वहां शुक्रवार को पौने 2 बजे नमाज होगी। बहादुरगंज स्थित मस्जिद में भी दो बजे का समय किया गया है। शहर इमाम ने सभी से मिल-जुलकर होली पर्व मनाने की अपील की है। संभल में मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स तैनात संभल में माहौल संवेदनशील देखते हुए जामा मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। शहर में मस्जिदों को भी ढका जा सकता है। पुलिस टीम संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त लगा रही है। सभी से शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। जामा मस्जिद के मौलाना आफताब ने नमाज का समय बढ़ाकर 2 बजे कर दिया है। जौनपुर में मौलाना बोले- सिराज-ए-हिंद के नाम से मशहूर है ये जिला जौनपुर में होली-जुमे की नमाज साथ होने पर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी जुम्मे की नमाज के समय में परिवर्तन कर दिया है। मुस्लिम समुदाय का मानना है कि जौनपुर हमेशा से सिराज-ए-हिंद के नाम से मशहूर रहा है। यहां हिंदू और मुस्लिम मिलकर एक दूसरे का पर्व मनाते हैं। ऐसे में होली का पर्व भी महत्वपूर्ण है। जिसको देखते हुए यहां अटाला मस्जिद और बड़ी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में नमाज के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। अटाला मस्जिद के पीस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद महमूद ने बताया, नमाज अब दोपहर 1 बजे के बजाए डेढ़ बजे पढ़ी जाएगी। मिर्जापुर में 2 बजे होगी जुमे की नमाज मिर्जापुर में होली के मौके पर जुमे की नमाज का समय बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे पढ़ी जाएगी। जुमा काजी-ए-शहर मौलाना नजम अली खान ने बताया, रमजान के महीने में 14 मार्च को जुमा का दिन है। उसी दिन हिन्दूओं का त्योहार होली भी है। होली को ध्यान में रखते हुए जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है। ललितपुर में सभी इमामों से नमाज का समय बढ़ाने की अपील की गई ललितपुर में होली के चलते शहर पेश इमाम ने जुमे की नमाज का समय बढ़ा दिया है। जुमे की नमाज शुक्रवार को अब पौने दो बजे अदा की जाएगी। शहर पेश इमाम हाफिज अब्दुल मुवीन ने होली के त्योहार को देखते हुए जुमे की नमाज का समय बढ़ाने की सभी इमामों से गुजारिश की है। उन्होंने कहा, जिन मस्जिदों में 12:30 से 1 बजे के बीच जुमे की नमाज अदा की जाती है, वह जुमे की नमाज का वक्त एक घंटे बढ़ाएं। बता दें, शहर में तीन मस्जिदों में जुमे की नमाज 12:45 पर होती है। औरैया में डेढ़ से 2 बजे किया गया नमाज पढ़ने का समय औरैया में होली के दिन नमाज पढ़ने का समय डेढ़ से दो बजे किया गया है। सैयद अख्तर मियां चिश्ती सज्जादा नशीन ने बताया, होली को देखते हुए मैंने अपनी मस्जिद का समय बढ़ा दिया है। मैं दूसरी मस्जिदों के इमामों से भी अपील करता हूं की वो लोग नमाज का समय बढ़ा दें। सभी लोग शांति से आकर नमाज पढ़ें और घर वापस चले जाएं। कोई भी हुल्लड़ न करे। सभी को शांति से त्योहार मनाने दें। लखनऊ में ढाई बजे जुमे की नमाज लखनऊ में मौलाना फरंगी महली ने भी जुमे की नमाज को ढाई बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा- हिंदू भाई-बहन होली आराम से मना सकें इसलिए ऐसा किया गया है। मुरादाबाद में जुलूस के कारण बढ़ा नमाज का समय मुरादाबाद के शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने वीडियो जारी कर कहा है कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज दोपहर एक बजे पढ़ी जाती थी। लेकिन इस बार होली जुलूस के कारण दोपहर 2.30 बजे पढ़ी जाएगी। रामपुर में काजी बोले- मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज अदा करें रामपुर शहर काजी सैय्यद खुशनुद मियां ने कहा कि 14 मार्च होली के दिन जुमे की नमाज जामा मस्जिद में 2.30 बजे होगी। उन्होंने जिले और शहर की मस्जिदों में भी नमाज का समय बदलने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग अपने मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज अदा करें, क्योंकि 2 बजे तक रंग खेला जाएगा। उन्नाव में दोपहर 2 बजे नमाज
उन्नाव में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज के समय में बदलाव किया है। जुमे की नमाज का समय एक घंटा आगे बढ़ाकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है। यह खबर भी पढ़ें- ब्रज में विधवा माताएं खेल रहीं होली:गोपीनाथ मंदिर में उड़ रहा 45 क्विंटल फूल-गुलाल, महिलाओं के साथ विदेशी भी झूम उठे वृंदावन के गोपीनाथ मंदिर में आज विधवा माताएं फूल-गुलाल से होली खेल रही हैं। 20 क्विंटल फूल और 25 क्विंटल गुलाल की व्यवस्था की गई है। इतने गुलाल और फूलों की बारिश हुई कि फर्श पर इसकी मोटी परत जम गई। माताओं के साथ विदेशी महिलाएं भी झूम उठीं। विदेशी पर्यटकों ने कहा- यह अद्भुत है, बहुत आनंद आ रहा है। इस तरह आनंद की अनुभूति पहली बार हुई। गोपीनाथ मंदिर में म्यूजिक पर बजते होली के भजन, फिजा में उड़ते गुलाल-फूल और नाचती-गाती करीब 1000 विधवा और निराश्रित माताएं… यह आयोजन सामाजिक संस्था सुलभ इंटरनेशनल ने किया। संस्था ने बदरंग हो चुकी विधवा माताओं की जिंदगी में रंग घोलने के लिए इस खास होली का आयोजन किया। यहां पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर