‘धर्म के नाम पर राजनीति बंद करो’, नवादा के इमाम का सभी दलों को संदेश- होली और जुमा का करें सम्मान

‘धर्म के नाम पर राजनीति बंद करो’, नवादा के इमाम का सभी दलों को संदेश- होली और जुमा का करें सम्मान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Nawada News:</strong> बिहार में होली और रमजान को लेकर सियासी पारा गरम है. इसी बीच नवादा से भी एक बड़ा संदेश निकलकर सामने आया है. नवादा के इमाम मोहम्मद नोमान अख्तर ने कहा कि जुम्मा की नमाज मुसलमान के लिए इबादत और आस्था का मसला है और होली भी हमारे बेरादराने वतन हिंदू भाइयों का त्यौहार है. ईश्वर अल्लाह को मनाना भी जरूरी है और आपस में मोहब्बत और भाईचारगी को रखना भी जरूरी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस अल्लाह और ईश्वर का हुकुम है. इसी दो चीज के नतीजे में सब कुछ हासिल होता है. एक है मोहब्बत तो एक है नफरत, अगर मोहब्बत है तो उसमें होली भी मन जाएगी और जुम्मा भी हो जाएगा और नफरत का वातावरण है तो उसमें होली और जुम्मा दोनों में तकलीफ ही होगी. हम जिस मुल्क में है यह फूलों का चमन है सारे फूलों की खुशबू और रंग को हम बचाकर नहीं चलेंगे तो चमन हमारा चमन नहीं रह पाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जो दोनों तरफ से शांति समिति की जो बैठक होती है. अब उन्हीं लोगों की हाथों में सब कुछ है. आपसी भाईचारा के साथ पर्व को मनाया जाए और हिंदुओं भाइयों का जो होली का त्यौहार है वह खुशी-खुशी मनाएं और जुम्मा की नमाज भी हो जाए. वही दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.<br />अंजुम आरा के जरिए जो दरभंगा में बयान दिया गया इससे हम लोग सहमत नहीं हैं और इस तरह का बयान देने की जरूरत ही नहीं है, लेकिन यहां तो असलियत या है कि कोई कहता है कि मस्जिद गिरा दो तो कोई कहता है कि मंदिर गिरा दो. इसी दुश्मनी में वतन जल रहा है. इसी दुश्मनी में चमन जल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह पूरी तरह सियासी रहनुमा और राजनीतिक लीडर जिस दिन चलेंगे उसे दिन ही मोहब्बत और भाईचारा देश में कायम हो जाएगा, लेकिन राजनीतिक लीडर यह नहीं चाहते हैं इन लोगों को सिर्फ अपने-अपने वोट का फिक्र है. बीजेपी-कांग्रेस आरजेडी जेडीयू को सभी को अपने-अपने वोटो का फिक्र है. यही हकीकत है कि सभी लोगों को अपने वोट की फिक्र है और पार्टी की फिक्र है और सभी लोगों को अपने कुर्सी का फिक्र है, लेकिन इस भारत मुल्क की फिक्र किसी को नहीं है. इस समय मुल्क दूसरे दर्जे में है और पार्टी बेनिफिट पहले नंबर पर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिस दिन सारे सियासी लीडर अगर यह सोच लिए तो मुल्क पहले नंबर पर है तो यह नफरत ही मिट जाएगा. मुल्क में तरक्की भाईचारा भी हो जाएगा. किसी भी पार्टी का लीडर हो इस तरह की बयानबाजी नहीं करना चाहिए. किसी की भी आस्था को बयानबाजी से चोट ना पहुंचे ऐसा काम हर लोगों को करना चाहिए. जिस दिन हम लोगों ने मोहब्बत को कबूल कर लिया नफरत की दीवार खुद-बा-खुद गिर जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-mla-fateh-bahadur-and-mp-pappu-yadav-reaction-on-darbhanga-mayor-anjum-ara-statement-regarding-holi-2902631″>’सब BJP-JDU की मिलीभगत है’, मेयर अंजुम आरा के बयान पर RJD MLA की दो टूक, पप्पू यादव ने भी कह दी बड़ी बात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Nawada News:</strong> बिहार में होली और रमजान को लेकर सियासी पारा गरम है. इसी बीच नवादा से भी एक बड़ा संदेश निकलकर सामने आया है. नवादा के इमाम मोहम्मद नोमान अख्तर ने कहा कि जुम्मा की नमाज मुसलमान के लिए इबादत और आस्था का मसला है और होली भी हमारे बेरादराने वतन हिंदू भाइयों का त्यौहार है. ईश्वर अल्लाह को मनाना भी जरूरी है और आपस में मोहब्बत और भाईचारगी को रखना भी जरूरी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस अल्लाह और ईश्वर का हुकुम है. इसी दो चीज के नतीजे में सब कुछ हासिल होता है. एक है मोहब्बत तो एक है नफरत, अगर मोहब्बत है तो उसमें होली भी मन जाएगी और जुम्मा भी हो जाएगा और नफरत का वातावरण है तो उसमें होली और जुम्मा दोनों में तकलीफ ही होगी. हम जिस मुल्क में है यह फूलों का चमन है सारे फूलों की खुशबू और रंग को हम बचाकर नहीं चलेंगे तो चमन हमारा चमन नहीं रह पाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जो दोनों तरफ से शांति समिति की जो बैठक होती है. अब उन्हीं लोगों की हाथों में सब कुछ है. आपसी भाईचारा के साथ पर्व को मनाया जाए और हिंदुओं भाइयों का जो होली का त्यौहार है वह खुशी-खुशी मनाएं और जुम्मा की नमाज भी हो जाए. वही दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.<br />अंजुम आरा के जरिए जो दरभंगा में बयान दिया गया इससे हम लोग सहमत नहीं हैं और इस तरह का बयान देने की जरूरत ही नहीं है, लेकिन यहां तो असलियत या है कि कोई कहता है कि मस्जिद गिरा दो तो कोई कहता है कि मंदिर गिरा दो. इसी दुश्मनी में वतन जल रहा है. इसी दुश्मनी में चमन जल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह पूरी तरह सियासी रहनुमा और राजनीतिक लीडर जिस दिन चलेंगे उसे दिन ही मोहब्बत और भाईचारा देश में कायम हो जाएगा, लेकिन राजनीतिक लीडर यह नहीं चाहते हैं इन लोगों को सिर्फ अपने-अपने वोट का फिक्र है. बीजेपी-कांग्रेस आरजेडी जेडीयू को सभी को अपने-अपने वोटो का फिक्र है. यही हकीकत है कि सभी लोगों को अपने वोट की फिक्र है और पार्टी की फिक्र है और सभी लोगों को अपने कुर्सी का फिक्र है, लेकिन इस भारत मुल्क की फिक्र किसी को नहीं है. इस समय मुल्क दूसरे दर्जे में है और पार्टी बेनिफिट पहले नंबर पर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिस दिन सारे सियासी लीडर अगर यह सोच लिए तो मुल्क पहले नंबर पर है तो यह नफरत ही मिट जाएगा. मुल्क में तरक्की भाईचारा भी हो जाएगा. किसी भी पार्टी का लीडर हो इस तरह की बयानबाजी नहीं करना चाहिए. किसी की भी आस्था को बयानबाजी से चोट ना पहुंचे ऐसा काम हर लोगों को करना चाहिए. जिस दिन हम लोगों ने मोहब्बत को कबूल कर लिया नफरत की दीवार खुद-बा-खुद गिर जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-mla-fateh-bahadur-and-mp-pappu-yadav-reaction-on-darbhanga-mayor-anjum-ara-statement-regarding-holi-2902631″>’सब BJP-JDU की मिलीभगत है’, मेयर अंजुम आरा के बयान पर RJD MLA की दो टूक, पप्पू यादव ने भी कह दी बड़ी बात</a></strong></p>  बिहार Delhi: दिल्ली: गड्ढे से बचने के लिए लगाया ब्रेक, संतुलन बिगड़ा, डिवाइडर से टकराने से शख्स की मौत