संभल CO अनुज चौधरी की जान को खतरा? पिता ने सरकार से की है सुरक्षा की मांग

संभल CO अनुज चौधरी की जान को खतरा? पिता ने सरकार से की है सुरक्षा की मांग

<p style=”text-align: justify;”><strong>Muzaffarnagar News:</strong> होली पर रमजान के जुमे को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी के द्वारा दिए गए बयान पर राजनीतिक सरगर्मियां जहाँ तेज हो गई हैं. अब अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह का भी एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बेटे संभल सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर बोलते हुए कहा कि, ‘जो लफंडर वाला बयान उन्होंने दिया है उस पर वह अपनी गलती मानें नहीं तो उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीओ अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, मुझे एहसास हो रहा है कि कुछ लोग इतने बौखला रहे हैं, कोई कह रहा है मार दो या कुछ और कर दो. कोई लफंडर भी बता रहा है. &nbsp;कहा कि उग्रवादी भी इस बात को नोटिस कर रहे हैं तो सरकार को चाहिए कि इस पर ध्यान दें. इसके साथ ही उन्होंने सांसद संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विपक्ष चमका रहा है राजनीति-अनुज चौधरी के पिता</strong><br />अनुज चौधरी के पिता ने पूछा कि क्या जितने भी अर्जुन अवार्डी हैं जिन्होंने अर्जुन अवार्ड लिया क्या यह अर्जुन अवॉर्ड लेने वाले लफंडर होते हैं? जब राष्ट्रपति सम्मानित कर रहे हैं. बृजपाल चौधरी ने कहा कि लफंडर तो ऐसे होते हैं जैसे संजय सिंह जो शराब घोटाले में जेल के अंदर रहे और पूरी दिल्ली को बेचकर खा गये. साथ ही यह भी कहा है कि संभल का कोई भी मुसलमान अनुज चौधरी को गलत नहीं बता रहा है, संभल के मुसलमान कह रहे हैं कि सीओ साहब ने अच्छा कहा और हम इस बात पर ध्यान देंगे जबकि उन्होंने अपनी नमाज का भी टाइम बदल दिया, लेकिन यह जो दूसरे लोग हैं राजनीति चमकाने के लिए पार्टी है विपक्ष की यह चाहते हैं कि किसी तरह संभल में झगड़ा हो जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/ATiCy20Vv-k?si=20ALvBScb2Kjww9_” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि वह तो सीधा सच्चा है एक ही बात पर करो या मारो पहलवानी जब तक लड़ी जब तक भी इसी बात पर रहा, झंडा देश का वहां पर उठाता है तो पूरे देश का सम्मान होता है. उन्होने कहा कि ऐसा नहीं कि वहां पर हिंदुओं का हो रहा मुसलमान का नहीं हो रहा. हमारे जो यहां गांव के मुस्लिम भाई हैं हमारे एरिया के हैं सब हमसे भी ज्यादा प्यार अनुज से करते हैं. किसी भी आम मुसलमान से पूछ कर देख लो हमसे भी ज्यादा प्यार यह करते हैं, कोई भी इस बात को मान ही नहीं रहा है. संभल सीओ पिता ने कहा कि, संजय सिंह क्या कह गये, यह राजनीति है और यह रुकनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sishamau-samajwadi-party-mla-naseem-solanki-reaction-on-husband-irfan-solanki-bail-ramadan-2025-ann-2902832″><strong>पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी मिली जमानत, पत्नी नसीम सोलंकी बोलीं- ‘ईद से पहले मिली ईदी'</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Muzaffarnagar News:</strong> होली पर रमजान के जुमे को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी के द्वारा दिए गए बयान पर राजनीतिक सरगर्मियां जहाँ तेज हो गई हैं. अब अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह का भी एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बेटे संभल सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर बोलते हुए कहा कि, ‘जो लफंडर वाला बयान उन्होंने दिया है उस पर वह अपनी गलती मानें नहीं तो उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीओ अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, मुझे एहसास हो रहा है कि कुछ लोग इतने बौखला रहे हैं, कोई कह रहा है मार दो या कुछ और कर दो. कोई लफंडर भी बता रहा है. &nbsp;कहा कि उग्रवादी भी इस बात को नोटिस कर रहे हैं तो सरकार को चाहिए कि इस पर ध्यान दें. इसके साथ ही उन्होंने सांसद संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विपक्ष चमका रहा है राजनीति-अनुज चौधरी के पिता</strong><br />अनुज चौधरी के पिता ने पूछा कि क्या जितने भी अर्जुन अवार्डी हैं जिन्होंने अर्जुन अवार्ड लिया क्या यह अर्जुन अवॉर्ड लेने वाले लफंडर होते हैं? जब राष्ट्रपति सम्मानित कर रहे हैं. बृजपाल चौधरी ने कहा कि लफंडर तो ऐसे होते हैं जैसे संजय सिंह जो शराब घोटाले में जेल के अंदर रहे और पूरी दिल्ली को बेचकर खा गये. साथ ही यह भी कहा है कि संभल का कोई भी मुसलमान अनुज चौधरी को गलत नहीं बता रहा है, संभल के मुसलमान कह रहे हैं कि सीओ साहब ने अच्छा कहा और हम इस बात पर ध्यान देंगे जबकि उन्होंने अपनी नमाज का भी टाइम बदल दिया, लेकिन यह जो दूसरे लोग हैं राजनीति चमकाने के लिए पार्टी है विपक्ष की यह चाहते हैं कि किसी तरह संभल में झगड़ा हो जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/ATiCy20Vv-k?si=20ALvBScb2Kjww9_” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि वह तो सीधा सच्चा है एक ही बात पर करो या मारो पहलवानी जब तक लड़ी जब तक भी इसी बात पर रहा, झंडा देश का वहां पर उठाता है तो पूरे देश का सम्मान होता है. उन्होने कहा कि ऐसा नहीं कि वहां पर हिंदुओं का हो रहा मुसलमान का नहीं हो रहा. हमारे जो यहां गांव के मुस्लिम भाई हैं हमारे एरिया के हैं सब हमसे भी ज्यादा प्यार अनुज से करते हैं. किसी भी आम मुसलमान से पूछ कर देख लो हमसे भी ज्यादा प्यार यह करते हैं, कोई भी इस बात को मान ही नहीं रहा है. संभल सीओ पिता ने कहा कि, संजय सिंह क्या कह गये, यह राजनीति है और यह रुकनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sishamau-samajwadi-party-mla-naseem-solanki-reaction-on-husband-irfan-solanki-bail-ramadan-2025-ann-2902832″><strong>पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी मिली जमानत, पत्नी नसीम सोलंकी बोलीं- ‘ईद से पहले मिली ईदी'</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दिल्ली में हाईटेक गैंग का खुलासा, निशाने पर होती थी महंगी कारें, तीन आरोपी गिरफ्तार