पंजाब के जालंधर में होली के त्योहार के दौरान हुल्लड़बाजी कर रहे युवकों के वाहनों को इंपाउंड किया गया है। ये कार्रवाई जालंधर सिटी पुलिस के ट्रैफिक विंग द्वारा की गई। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडीसीपी अमनदीप कौर खुद फील्ड में थीं। इस दौरान उनकी कई हुल्लड़बाजों के साथ बहस भी हुई। थाना डिवीजन नंबर-7 के अंतर्गत 66 फुटी रोड पर स्थित रिसॉर्ट के बाहर ट्रैफिक पुलिस ने हुल्लड़बाजों को काबू किया गया। इस दौरान ट्रैफिक एडीसीपी अमनदीप कौर खुद सिविल वर्दी में मौजूद थीं। जहां हुल्लड़बाजों ने एडीसीपी से बहसबाजी करनी शुरू कर दी। जब उन्हें पता लगा कि सिविल वर्दी में मौजूद एडीसीपी अमनदीप कौर है तो हुल्लड़बाज माफी मांगने लगे। एक्टिवा की तलाशी के दौरान मिला पंच मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जब एक एक्टिवा की तलाशी ली तो उसके अंदर से लोहे का पंच, लोगों को मारने के लिए अंडे सहित अन्य सामान मिला। मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी अमनदीप कौर ने कहा- आज उनकी तरफ से किसी भी वाहन का चालान काटने का इरादा नहीं था, लेकिन कुछ हुल्लड़बाजों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी। इस दौरान व्हाइट डायमंड के अंदर पार्टी चल रही थी, लेकिन बाहर हुल्लड़बाजों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी। जिसके चलत कुछ वाहनों को रोका गया। इस दौरान एक्टिवा से पंच, बेसबैट, किरच सहित अन्य सामान बरामद हुआ। पंजाब के जालंधर में होली के त्योहार के दौरान हुल्लड़बाजी कर रहे युवकों के वाहनों को इंपाउंड किया गया है। ये कार्रवाई जालंधर सिटी पुलिस के ट्रैफिक विंग द्वारा की गई। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस की एडीसीपी अमनदीप कौर खुद फील्ड में थीं। इस दौरान उनकी कई हुल्लड़बाजों के साथ बहस भी हुई। थाना डिवीजन नंबर-7 के अंतर्गत 66 फुटी रोड पर स्थित रिसॉर्ट के बाहर ट्रैफिक पुलिस ने हुल्लड़बाजों को काबू किया गया। इस दौरान ट्रैफिक एडीसीपी अमनदीप कौर खुद सिविल वर्दी में मौजूद थीं। जहां हुल्लड़बाजों ने एडीसीपी से बहसबाजी करनी शुरू कर दी। जब उन्हें पता लगा कि सिविल वर्दी में मौजूद एडीसीपी अमनदीप कौर है तो हुल्लड़बाज माफी मांगने लगे। एक्टिवा की तलाशी के दौरान मिला पंच मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जब एक एक्टिवा की तलाशी ली तो उसके अंदर से लोहे का पंच, लोगों को मारने के लिए अंडे सहित अन्य सामान मिला। मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी अमनदीप कौर ने कहा- आज उनकी तरफ से किसी भी वाहन का चालान काटने का इरादा नहीं था, लेकिन कुछ हुल्लड़बाजों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी। इस दौरान व्हाइट डायमंड के अंदर पार्टी चल रही थी, लेकिन बाहर हुल्लड़बाजों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी। जिसके चलत कुछ वाहनों को रोका गया। इस दौरान एक्टिवा से पंच, बेसबैट, किरच सहित अन्य सामान बरामद हुआ। पंजाब | दैनिक भास्कर
