झांसी में महिलाएं शराब की दुकान में घुसीं, पेटियां तोड़ीं:बोलीं- शराबी घरों में झांकते हैं, बहन-बेटियों को छेड़ते हैं; नहीं खुलने देंगे दुकान

झांसी में महिलाएं शराब की दुकान में घुसीं, पेटियां तोड़ीं:बोलीं- शराबी घरों में झांकते हैं, बहन-बेटियों को छेड़ते हैं; नहीं खुलने देंगे दुकान

झांसी में शनिवार को महिलाओं ने शराब को लेकर जमकर हंगामा किया। एक मोहल्ले की महिलाएं शराब की दुकान में घुसीं और शराब की पेटियां उठाकर बाहर फेंकने लगीं। महिलाओं का कहना था कि घनी आबादी में शराब की दुकान खुलवाई गई है। शराबी यहीं शराब पीते हैं और फिर गालियां देते हैं। प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन दुकान नहीं हटाई गई। मामला कोतवाली इलाके का है। यहां दतिया गेट बाहर देसी शराब की दुकान है। शुक्रवार को होली पर दुकान बंद थी। शनिवार को जब दुकान खुली, तो यहां शराब खरीदने वालों की भीड़ लग गई। इसी बीच बड़ी संख्या में मोहल्ले की महिलाएं दुकान पर पहुंच गईं। महिलाएं बोलीं- शराबी रोज हंगामा करते हैं
महिलाएं दुकान के अंदर घुसीं और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद वहां रखीं शराब की पेटियां उठाकर दुकान के बाहर फेंकने लगीं। मोहल्ले की ही रहने वाली एक महिला शोभा ने बताया कि कई साल से यहां सरकारी ठेके की दुकान चल रही है। घनी आबादी में दुकान होने की वजह से यहां शराबियों ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है। शराबी नशे की हालत में हर दिन हंगामा करते हैं। कोई उन्हें रोके, तो गालियां देने लगते हैं। घरों में झांकते हैं शराबी
महिलाओं ने बताया- वे लोग कई बार प्रशासन को शिकायती पत्र देकर पूरी बात बता चुकी हैं। यहां शराबियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वे लोग शराब पीने के बाद घरों में ताका-झांकी करते हैं। महिलाओं और लड़कियों को छेड़ते हैं। इससे मोहल्ले की महिलाओं और लड़कियों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। आए दिन बच्चों से भी मारपीट करने लगते हैं। अगर प्रशासन इस दुकान को यहां से नहीं हटाता, तो हम लोग ये दुकान खुलने नहीं देंगे। पुलिस खेल रही थी होली, महिलाओं ने कर दी तोड़फोड़
दतिया गेट बाहर शराब की दुकान में तोड़फोड़ करने वाली महिलाओं ने ऐसा समय चुना, जिससे कोई उनके विरोध को रोक न सके। दोपहर करीब 1.30 बजे कोतवाली से लेकर पुलिस चौकी तक, सभी पुलिसकर्मी होली खेल रहे थे। इसी दौरान महिलाओं ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ की। महिलाओं ने जब सड़क पर शराब की पेटियां फेंकी, तो कुछ युवक उठाने की जुगत में काफी देर तक महिलाओं के जाने का इंतजार करते रहे। वे लोग सोच रहे थे कि महिलाएं वहां से जाएं और वे लोग शराब उठा सकें। ———————– ये खबर भी पढ़ें… ‘वो मरते समय पापा-पापा कहता रहा’, पिता बोले- कहता था आपके लिए खुशियां खरीदूंगा; आगरा में मैच देखते समय हुई थी हत्या ‘सिद्धांत मेरा बेटा नहीं बल्कि दोस्त था। वो मुझसे हर बात शेयर करता था। जब भी वो लेट होता तो मैं उसे डांटता था। डांट से बचने के लिए अपनी बहन को आगे कर देता था। उस दिन वो मेरे साथ बैठकर ही मैच देख रहा था। दोस्त का फोन आया तो आधे घंटे में आने की बात कहकर घर से निकला था। उस दिन उसकी पहली सैलरी आना वाली थी। कहता था कि पापा आपके के लिए खुशियां खरीदूंगा।’ ये कहना है कि आगरा के रहने वाले राजेश गोविंदम का। पढ़िए पूरी खबर झांसी में शनिवार को महिलाओं ने शराब को लेकर जमकर हंगामा किया। एक मोहल्ले की महिलाएं शराब की दुकान में घुसीं और शराब की पेटियां उठाकर बाहर फेंकने लगीं। महिलाओं का कहना था कि घनी आबादी में शराब की दुकान खुलवाई गई है। शराबी यहीं शराब पीते हैं और फिर गालियां देते हैं। प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन दुकान नहीं हटाई गई। मामला कोतवाली इलाके का है। यहां दतिया गेट बाहर देसी शराब की दुकान है। शुक्रवार को होली पर दुकान बंद थी। शनिवार को जब दुकान खुली, तो यहां शराब खरीदने वालों की भीड़ लग गई। इसी बीच बड़ी संख्या में मोहल्ले की महिलाएं दुकान पर पहुंच गईं। महिलाएं बोलीं- शराबी रोज हंगामा करते हैं
महिलाएं दुकान के अंदर घुसीं और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद वहां रखीं शराब की पेटियां उठाकर दुकान के बाहर फेंकने लगीं। मोहल्ले की ही रहने वाली एक महिला शोभा ने बताया कि कई साल से यहां सरकारी ठेके की दुकान चल रही है। घनी आबादी में दुकान होने की वजह से यहां शराबियों ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है। शराबी नशे की हालत में हर दिन हंगामा करते हैं। कोई उन्हें रोके, तो गालियां देने लगते हैं। घरों में झांकते हैं शराबी
महिलाओं ने बताया- वे लोग कई बार प्रशासन को शिकायती पत्र देकर पूरी बात बता चुकी हैं। यहां शराबियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वे लोग शराब पीने के बाद घरों में ताका-झांकी करते हैं। महिलाओं और लड़कियों को छेड़ते हैं। इससे मोहल्ले की महिलाओं और लड़कियों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। आए दिन बच्चों से भी मारपीट करने लगते हैं। अगर प्रशासन इस दुकान को यहां से नहीं हटाता, तो हम लोग ये दुकान खुलने नहीं देंगे। पुलिस खेल रही थी होली, महिलाओं ने कर दी तोड़फोड़
दतिया गेट बाहर शराब की दुकान में तोड़फोड़ करने वाली महिलाओं ने ऐसा समय चुना, जिससे कोई उनके विरोध को रोक न सके। दोपहर करीब 1.30 बजे कोतवाली से लेकर पुलिस चौकी तक, सभी पुलिसकर्मी होली खेल रहे थे। इसी दौरान महिलाओं ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ की। महिलाओं ने जब सड़क पर शराब की पेटियां फेंकी, तो कुछ युवक उठाने की जुगत में काफी देर तक महिलाओं के जाने का इंतजार करते रहे। वे लोग सोच रहे थे कि महिलाएं वहां से जाएं और वे लोग शराब उठा सकें। ———————– ये खबर भी पढ़ें… ‘वो मरते समय पापा-पापा कहता रहा’, पिता बोले- कहता था आपके लिए खुशियां खरीदूंगा; आगरा में मैच देखते समय हुई थी हत्या ‘सिद्धांत मेरा बेटा नहीं बल्कि दोस्त था। वो मुझसे हर बात शेयर करता था। जब भी वो लेट होता तो मैं उसे डांटता था। डांट से बचने के लिए अपनी बहन को आगे कर देता था। उस दिन वो मेरे साथ बैठकर ही मैच देख रहा था। दोस्त का फोन आया तो आधे घंटे में आने की बात कहकर घर से निकला था। उस दिन उसकी पहली सैलरी आना वाली थी। कहता था कि पापा आपके के लिए खुशियां खरीदूंगा।’ ये कहना है कि आगरा के रहने वाले राजेश गोविंदम का। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर