<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हनी ट्रैप में फंसे रविंद्र को सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाओं के आदान-प्रदान के मामले में यूपी एटीएस की टीम ने आगरा के मधु नगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया था. अपने मोहल्ले में मिथुन के नाम से मशहूर रविंद्र के पाकिस्तानी एजेंट बनने की खबर से हर कोई स्तब्ध है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रविंद्र के पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 2 वर्ष से वह किसी भी पास पड़ोस के व्यक्ति से बात करना पसंद नहीं करता था. सभी पड़ोसियों से कटा कटा रहता था. रविंद्र ही नहीं उसका परिवार भी पड़ोसियों से दूरी बनाकर रखे थे. रविंद्र का घर भी 509 आर्मी वर्कशॉप के नजदीक है. रविंद्र की इस करतूत से उसके आसपास में रहने वाले लोग भी हैरान हैं. मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर फिल्मी गीत और वीडियो शेयर करता था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रविंद्र के पिता आर्मी वर्कशॉप से रिटायर है<br /></strong>फेसबुक पर फिरोजाबाद की हजरतपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पीछे के जंगल में उसने तमाम वीडियो बनाई हैं. जो कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं. पाकिस्तानी खूफी एजेंसी को इंडियन आर्मी से जुड़ी जानकारी प्रदान करने वाले रविंद्र कुमार के पिता आगरा स्थित 509 आर्मी वर्कशॉप से ही रिटायर हुए थे. रविंद्र ने आर्मी वर्कशॉप से ही अप्रेंटिस की थी. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/ZJFIKtIKDuo?si=AXlsQYkylXJUZK8P” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>रविंद्र के परिवार में उसकी मां, पत्नी आरती, दो बच्चे और उसकी एक शादीशुदा बहन रहती है. रविंद्र के परिवार में छह लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं. रविंद्र का घर आगरा के मधु नगर में आर्मी वर्कशॉप के पास ही है. जबकि यह क्षेत्र सेना की निजी जानकारी और सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित है. इस इलाके में किसी भी प्रकार की आवासीय और व्यवसाय की गतिविधि प्रतिबंधित है. लेकिन आगरा के मधु नगर इलाके में 509 आर्मी वर्कशॉप के पास बड़ी तादाद में रिहायशी निर्माण हो चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bjp-district-president-list-election-officers-can-announce-names-in-every-district-on-sunday-16th-march-2904257″>यूपी में BJP के यह नेता नहीं बन पाएंगे जिलाध्यक्ष! रविवार को हर जिले में नाम का ऐलान कर सकते हैं चुनाव अधिकारी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हनी ट्रैप में फंसे रविंद्र को सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाओं के आदान-प्रदान के मामले में यूपी एटीएस की टीम ने आगरा के मधु नगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया था. अपने मोहल्ले में मिथुन के नाम से मशहूर रविंद्र के पाकिस्तानी एजेंट बनने की खबर से हर कोई स्तब्ध है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रविंद्र के पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 2 वर्ष से वह किसी भी पास पड़ोस के व्यक्ति से बात करना पसंद नहीं करता था. सभी पड़ोसियों से कटा कटा रहता था. रविंद्र ही नहीं उसका परिवार भी पड़ोसियों से दूरी बनाकर रखे थे. रविंद्र का घर भी 509 आर्मी वर्कशॉप के नजदीक है. रविंद्र की इस करतूत से उसके आसपास में रहने वाले लोग भी हैरान हैं. मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर फिल्मी गीत और वीडियो शेयर करता था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रविंद्र के पिता आर्मी वर्कशॉप से रिटायर है<br /></strong>फेसबुक पर फिरोजाबाद की हजरतपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पीछे के जंगल में उसने तमाम वीडियो बनाई हैं. जो कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं. पाकिस्तानी खूफी एजेंसी को इंडियन आर्मी से जुड़ी जानकारी प्रदान करने वाले रविंद्र कुमार के पिता आगरा स्थित 509 आर्मी वर्कशॉप से ही रिटायर हुए थे. रविंद्र ने आर्मी वर्कशॉप से ही अप्रेंटिस की थी. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/ZJFIKtIKDuo?si=AXlsQYkylXJUZK8P” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>रविंद्र के परिवार में उसकी मां, पत्नी आरती, दो बच्चे और उसकी एक शादीशुदा बहन रहती है. रविंद्र के परिवार में छह लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं. रविंद्र का घर आगरा के मधु नगर में आर्मी वर्कशॉप के पास ही है. जबकि यह क्षेत्र सेना की निजी जानकारी और सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित है. इस इलाके में किसी भी प्रकार की आवासीय और व्यवसाय की गतिविधि प्रतिबंधित है. लेकिन आगरा के मधु नगर इलाके में 509 आर्मी वर्कशॉप के पास बड़ी तादाद में रिहायशी निर्माण हो चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bjp-district-president-list-election-officers-can-announce-names-in-every-district-on-sunday-16th-march-2904257″>यूपी में BJP के यह नेता नहीं बन पाएंगे जिलाध्यक्ष! रविवार को हर जिले में नाम का ऐलान कर सकते हैं चुनाव अधिकारी</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘गहलोत जी पहले अपने गिरेबान…’, पूर्व सीएम पर क्यों भड़के राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल?
आगरा: रविंद्र हनी ट्रैप में फंसकर देता था सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं, UP ATS ने किया गिरफ्तार
