भास्कर न्यूज | फरीदकोट नबारड प्रोजेक्ट के अधीन जिला के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह बात फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने बताई। इसमें जिले के गांव घुग्याना, अराइयावाला कलां, चाहल, पक्का, किला नौ, सादिक, चंदभान, ढिल्लवां कलां, मत्ता, रोड़ीकपूरा, संधवां और वांदर जटाना के सरकारी प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जल्द यह राशि संबंधित स्कूलों को भेज दी जाएगी। विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों के विकास के लिए लगातार प्रबंध किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में इस तरह का वातावरण बना रहा है, जहां हर बच्चों का स्वप्न साकार हो सके। भास्कर न्यूज | फरीदकोट नबारड प्रोजेक्ट के अधीन जिला के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह बात फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने बताई। इसमें जिले के गांव घुग्याना, अराइयावाला कलां, चाहल, पक्का, किला नौ, सादिक, चंदभान, ढिल्लवां कलां, मत्ता, रोड़ीकपूरा, संधवां और वांदर जटाना के सरकारी प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जल्द यह राशि संबंधित स्कूलों को भेज दी जाएगी। विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों के विकास के लिए लगातार प्रबंध किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में इस तरह का वातावरण बना रहा है, जहां हर बच्चों का स्वप्न साकार हो सके। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पहाड़ों से आने वाली हवाओं ने पंजाब में बढ़ाई ठिठुरन:कोई अलर्ट जारी नहीं, न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ौतरी; 64% कम बारिश दर्ज
पहाड़ों से आने वाली हवाओं ने पंजाब में बढ़ाई ठिठुरन:कोई अलर्ट जारी नहीं, न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ौतरी; 64% कम बारिश दर्ज हिमाचल प्रदेश में कोल्ड वेव के अलर्ट का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। पहाड़ों से आने वाली हवाओं से पंजाब में ठिठुरन बढ़ रही है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अब प्रदेश के मौसम में हल्का-हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, आज से नया पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार धूप खिलने के बाद से ही राज्य के तापमान में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। आज से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है, लेकिन इसका असर भी प्रदेश में नहीं दिखेगा। आने वाला एक सप्ताह शुष्क रहने का अनुमान है। साल की शुरुआत में 64 फीसदी कम बारिश दर्ज मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पंजाब का नया साल भी ड्राई चल रहा है। 1 जनवरी 2025 से लेकर अब तक पंजाब में सामान्यता 24.7 एमएम बारिश हो जाती है, लेकिन अभी तक मात्र 8.8 एमएम ही बारिश पंजाब में हुई है। वहीं, दिसंबर महीने में पंजाब में 126 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई थी। बीते साल दिसंबर महीने में 10.9 एमएम सामान्यता बारिश का अनुमान था, लेकिन उक्त माह में 24.7 एमएम बारिश हुई थी। पंजाब के शहरों में मौसम अमृतसर- हल्के बादल छाने का अनुमान है। तापमान 5.9 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर- हल्के बादल छाने का अनुमान है। तापमान 4 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- हल्के बादल छाने का अनुमान है। तापमान 8 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है। पटियाला- हल्के बादल छाने का अनुमान है। तापमान 8 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है। मोहाली- हल्के बादल छाने का अनुमान है। तापमान 10 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है।

लुधियाना में धुंध से विजिबिलिटी हुई कम:अमृतसर में लैंड करवानी पड़ी उप-राष्ट्रपति धनखड़ की फ्लाइट; PAU दौरा हुआ रद्द
लुधियाना में धुंध से विजिबिलिटी हुई कम:अमृतसर में लैंड करवानी पड़ी उप-राष्ट्रपति धनखड़ की फ्लाइट; PAU दौरा हुआ रद्द पंजाब में धुंध के कारण कम विजिबिलिटी होने पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की फ्लाइट को लुधियाना की बजाय अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। आज उनका कार्यक्रम लुधियाना में था, लेकिन मौसम की स्थिति के कारण उप-राष्ट्रपति लुधियाना पहुंच ही नहीं पाए। जिसके बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। मंगलवार दोपहर अचानक उप-राष्ट्रपति धनखड़ का विमान अमृतसर में लैंड करवाना पड़ा। एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले इसकी सूचना अमृतसर डीसी कार्यालय में दी गई। जिसके बाद डीसी अमृतसर साक्षी साहनी और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर सीधा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। वीआईपी मूवमेंट के चलते रनवे को खाली करवाया गया और उनका प्लेन अमृतसर में लैंड करवाया गया। अधिकारियों के साथ उप राष्ट्रपति की औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान यहां पर विमान की रीफ्यूलिंग की गई, जिसके बाद प्लेन दोबारा से इंदौर के लिए रवाना हो गया। PAU में आयोजित कॉन्फ्रेंस में पहुंचना था उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को आज लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पहुंचना था। जहां इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। उनके साथ-साथ पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कार्यक्रम में थे। जब धनखड़ का कार्यक्रम रद्द हुआ तो राज्यपाल और सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में 400 से अधिक इंटरनेशनल स्कॉलर पहुंचे थे।

पठानकोट में रिटायर महिला टीचर से चेन स्नेचिंग:सामान लेकर घर लौट रही थी, बाइक सवार युवक ने गले पर मारा झपट्टा
पठानकोट में रिटायर महिला टीचर से चेन स्नेचिंग:सामान लेकर घर लौट रही थी, बाइक सवार युवक ने गले पर मारा झपट्टा पंजाब के पठानकोट में शनिवार को एक रिटायर महिला टीचर के गले से बाइक सवार एक युवक द्वारा सोने की चेन खींचकर भागने का मामले सामने आया है। रिटायर महिला टीचर ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रिटायर महिला टीचर पुष्पा सांवल ने बताया कि वह कुछ सामान खरीद कर वापस घर लौट रही थी। जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंची तो पीछे से किसी ने मेरे गले को हाथ डाला। जब तक मैं पीछे मुड़कर देखा तो एक लड़का मेरी गले की चेन स्नेच कर भाग गया। उन्होंने बताया कि इस अफरा-तफरी में मैं उस स्नेचर का चेहरा नहीं देख पाई। इस घटना के संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं बुजुर्ग माता के भतीजे संदीप कुमार ने बताया कि दिन में लगभग 11 बजे यह हादसा हुआ। जिसके कारण आंटी के गले पर चोट भी लगी है। बता दें कि बीते दिन भी एक ऐसा ही मामला पठानकोट के सैली रोड पर स्थित मोहल्ले में देखने को मिला। जहां पर एक चैन स्नेचर ने एक बुजुर्ग महिला की चेन स्नेचिंग की गई। स्थानीय लोगों ने ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है।