करनाल में 5 बेटियों के पिता की मौत:सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, लौट रहा था घर

करनाल में 5 बेटियों के पिता की मौत:सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, लौट रहा था घर

करनाल जिले में बस्तली-दरड़ गांव के बीच हुए सड़क हादसे में घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक तिलकराज दरड़ गांव का रहने वाला था। हादसा 9 मार्च को हुआ था। मृतक अपनी बाइक से गांव बस्तली से अपने घर लौट रहा था। क्या था मामला मृतक के चाचा महावीर सिंह ने बताया कि 9 मार्च की रात करीब 11:30 बजे तिलकराज अपनी बाइक पर गांव बस्तली से दरड़ लौट रहा था। रास्ते में संदीप धर्मकांटा से आगे सड़क किनारे एक ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी, जिसमें पीछे की तरफ पराली भरी हुई थी। इसी ट्रॉली से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल तिलकराज को अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के लिए उन्हें चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद दोबारा करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां 15 मार्च की रात को उसने दम तोड़ दिया। पांच बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया मृतक तिलकराज गांव दरड़ के रहने वाला था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उनके परिवार में बुजुर्ग पिता और पांच छोटी बेटियां हैं। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। तिलकराज की मौत के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। SHO को दी गई शिकायत मृतक के चाचा महावीर ने निसिंग थाने में शिकायत दर्ज कराई कि हादसा सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से हुआ। निसिंग थाना में जांच अधिकारी स्वदेश कुमार ने बताया कि 9 मार्च को हादसे के बाद 11 मार्च को शिकायत के आधार पर एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया गया था। तिलकराज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। करनाल जिले में बस्तली-दरड़ गांव के बीच हुए सड़क हादसे में घायल बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक तिलकराज दरड़ गांव का रहने वाला था। हादसा 9 मार्च को हुआ था। मृतक अपनी बाइक से गांव बस्तली से अपने घर लौट रहा था। क्या था मामला मृतक के चाचा महावीर सिंह ने बताया कि 9 मार्च की रात करीब 11:30 बजे तिलकराज अपनी बाइक पर गांव बस्तली से दरड़ लौट रहा था। रास्ते में संदीप धर्मकांटा से आगे सड़क किनारे एक ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी, जिसमें पीछे की तरफ पराली भरी हुई थी। इसी ट्रॉली से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल तिलकराज को अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के लिए उन्हें चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद दोबारा करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां 15 मार्च की रात को उसने दम तोड़ दिया। पांच बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया मृतक तिलकराज गांव दरड़ के रहने वाला था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उनके परिवार में बुजुर्ग पिता और पांच छोटी बेटियां हैं। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। तिलकराज की मौत के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। SHO को दी गई शिकायत मृतक के चाचा महावीर ने निसिंग थाने में शिकायत दर्ज कराई कि हादसा सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से हुआ। निसिंग थाना में जांच अधिकारी स्वदेश कुमार ने बताया कि 9 मार्च को हादसे के बाद 11 मार्च को शिकायत के आधार पर एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया गया था। तिलकराज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर