लखनऊ में तीन हजार रुपए देकर लखनऊ सुपर जाइंट्स ( LSG ) के सदस्य मिलने का ऑफर टीम प्रबंधन की तरफ से लाया गया है। बुधवार से इसका पंजीकरण भी शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान पंजीकरण करने पर लखनऊ में LSG के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में होने वाले 7 मैचों की टिकट फैंस को मिलेगी। इसका अलग से कोई पैसा नहीं लगेगा। LSG देगा मेंबरशिप कार्ड, खिलाड़ियों से मिलने का असर मिलेगा LSG के पीआरओ का कहना है कि पंजीकरण कराने वाले फैंस को मेंबरशिप कार्ड, फैन मर्चेंडाइज और फेवरेट खिलाड़ियों के साथ मीट एंड ग्रीट का अवसर भी मिलेगा। टीम प्रबंधन ने बताया कि सुपर जाइंट्स की सदस्यता पाने के लिए लोगों को एप्लीकेशन फार्म भरना होगा और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा। फार्म में आवेदनकर्ता को अपना नाम, फोटो, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी का विवरण देना होगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र की प्रति भी लगानी होगी। फार्म में आवेदक को जर्सी का साइज व सीजन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का नाम भी लिखना होगा।
शहर में इन 6 जगहों पर मिलेगा फॉर्म
सुपर जाइंट्स के सदस्यता फार्म गोमती नगर, हजरतगंज करी लीफ, चौक, विश्वविद्यालय गेट और अंशल प्लाजा स्थित आर्यन्स रेस्टोरेंट एंड कैफे में बुधवार से मिलेंगे। इसे खरीदकर लोग टीम की सदस्यता ले सकते हैं। आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए टीम प्रबंधन की तरफ से शीट रिजर्व कराई जाएगी। लखनऊ में तीन हजार रुपए देकर लखनऊ सुपर जाइंट्स ( LSG ) के सदस्य मिलने का ऑफर टीम प्रबंधन की तरफ से लाया गया है। बुधवार से इसका पंजीकरण भी शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान पंजीकरण करने पर लखनऊ में LSG के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में होने वाले 7 मैचों की टिकट फैंस को मिलेगी। इसका अलग से कोई पैसा नहीं लगेगा। LSG देगा मेंबरशिप कार्ड, खिलाड़ियों से मिलने का असर मिलेगा LSG के पीआरओ का कहना है कि पंजीकरण कराने वाले फैंस को मेंबरशिप कार्ड, फैन मर्चेंडाइज और फेवरेट खिलाड़ियों के साथ मीट एंड ग्रीट का अवसर भी मिलेगा। टीम प्रबंधन ने बताया कि सुपर जाइंट्स की सदस्यता पाने के लिए लोगों को एप्लीकेशन फार्म भरना होगा और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा। फार्म में आवेदनकर्ता को अपना नाम, फोटो, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी का विवरण देना होगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र की प्रति भी लगानी होगी। फार्म में आवेदक को जर्सी का साइज व सीजन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का नाम भी लिखना होगा।
शहर में इन 6 जगहों पर मिलेगा फॉर्म
सुपर जाइंट्स के सदस्यता फार्म गोमती नगर, हजरतगंज करी लीफ, चौक, विश्वविद्यालय गेट और अंशल प्लाजा स्थित आर्यन्स रेस्टोरेंट एंड कैफे में बुधवार से मिलेंगे। इसे खरीदकर लोग टीम की सदस्यता ले सकते हैं। आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए टीम प्रबंधन की तरफ से शीट रिजर्व कराई जाएगी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
तीन हजार रुपए देकर बनें LSG के सदस्य:लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना के 7 IPL मैचों के मिलेंगे टिकट, 6 जगहों पर मिलेंगे फार्म
