लखनऊ के चिनहट में फायरिंग:दो लोगों के कंधे और हाथ में लगी गोली; घायलों को भेजा अस्पताल

लखनऊ के चिनहट में फायरिंग:दो लोगों के कंधे और हाथ में लगी गोली; घायलों को भेजा अस्पताल

लखनऊ के चिनहट में दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग की गई। एक युवक के कंधे और दूसरे के हाथ पर गोली लगी है। घटना मल्हौर के सौम्या क्लीनिक के पास की है। मौके पर पुलिस जांच कर रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। चिनहट के कस्बा निवासी एजाज अहमद का कमता के विशाल यादव और वैभव शूटर के साथ पुराना विवाद चल रहा है। रविवार शाम करीब 6:40 बजे मल्हौर रोड स्थित बाबू टेंट हाउस के सामने एजाज, खालिक अहमद और कुछ लोगों के साथ खड़े थे। उसी समय विशाल-वैभव आ गए। पहले देखें गोलीकांड के बाद की तीन तस्वीरें… तस्वीर-1. चिनहट में दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई इसके बाद फायरिंग की गई। तस्वीर- 2. घटना सौम्या क्लीनिक के पास की है, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है। तस्वीर- 3. गोली चलने के बाद इलाके में भगदड़ मच गई, बाद में भीड़ इकट्ठा हो गई। अब पढ़ते हैं कि घटना कैसे हुई विशाल यादव और वैभव चिनहट पहुंचे और बाइक से गाली देते हुए उतरे। इसके बाद कमर से पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। गोली सीधे एजाज के हाथ और कंधे पर लगी। एजाज घायल होकर वहीं गिर गए। उनके साथ में मौजूद खालिक अहमद के हाथ की उंगली में मामूली चोट लग गई। दोनों को इलाज के लिए चंदन अस्पताल लाया गया। जहां पर एजाज का इलाज चल रहा है। खालिक को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में गाड़ी लड़ने को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। होली के दिन भी मारने पहुंचे थे एजाज के परिजनों ने बताया कि होली के दिन भी विशाल और वैभव एजाज के घर गए थे। लेकिन, न मिलने की वजह से वापस चले आए। इसकी शिकायत एजाज ने थाने और चौकी पर की थी। अपने जान पर खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद रविवार को मौका पाकर हत्या के इरादे से फायर कर दिया। मामले में पुलिस का कहना है घायल के बयान लिए जाएंगे। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। खबर लगातार अपडेट की जा रही है….। लखनऊ के चिनहट में दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग की गई। एक युवक के कंधे और दूसरे के हाथ पर गोली लगी है। घटना मल्हौर के सौम्या क्लीनिक के पास की है। मौके पर पुलिस जांच कर रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। चिनहट के कस्बा निवासी एजाज अहमद का कमता के विशाल यादव और वैभव शूटर के साथ पुराना विवाद चल रहा है। रविवार शाम करीब 6:40 बजे मल्हौर रोड स्थित बाबू टेंट हाउस के सामने एजाज, खालिक अहमद और कुछ लोगों के साथ खड़े थे। उसी समय विशाल-वैभव आ गए। पहले देखें गोलीकांड के बाद की तीन तस्वीरें… तस्वीर-1. चिनहट में दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई इसके बाद फायरिंग की गई। तस्वीर- 2. घटना सौम्या क्लीनिक के पास की है, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है। तस्वीर- 3. गोली चलने के बाद इलाके में भगदड़ मच गई, बाद में भीड़ इकट्ठा हो गई। अब पढ़ते हैं कि घटना कैसे हुई विशाल यादव और वैभव चिनहट पहुंचे और बाइक से गाली देते हुए उतरे। इसके बाद कमर से पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। गोली सीधे एजाज के हाथ और कंधे पर लगी। एजाज घायल होकर वहीं गिर गए। उनके साथ में मौजूद खालिक अहमद के हाथ की उंगली में मामूली चोट लग गई। दोनों को इलाज के लिए चंदन अस्पताल लाया गया। जहां पर एजाज का इलाज चल रहा है। खालिक को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में गाड़ी लड़ने को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। होली के दिन भी मारने पहुंचे थे एजाज के परिजनों ने बताया कि होली के दिन भी विशाल और वैभव एजाज के घर गए थे। लेकिन, न मिलने की वजह से वापस चले आए। इसकी शिकायत एजाज ने थाने और चौकी पर की थी। अपने जान पर खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद रविवार को मौका पाकर हत्या के इरादे से फायर कर दिया। मामले में पुलिस का कहना है घायल के बयान लिए जाएंगे। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। खबर लगातार अपडेट की जा रही है….।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर