Giridih Violence: ‘क्या अब हिंदू समाज को…’, गिरिडीह हिंसा पर रघुवर दास ने दी ‘ईंट से ईंट’ बजाने वाली चेतावनी

Giridih Violence: ‘क्या अब हिंदू समाज को…’, गिरिडीह हिंसा पर रघुवर दास ने दी ‘ईंट से ईंट’ बजाने वाली चेतावनी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Giridih Riots:</strong> झारखंड के गिरिडीह जिले के घोड़थंबा इलाके में होली जुलूस के दौरान हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए थे. वहीं कई दुकानों और वाहनों को आग लगा दी गई. इस पर सियासत गरमाई हुई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. साथ हिंसा वाली जगह का निरीक्षण किया और मामले की विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकर पर भी निशाना साधा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रघुवर दास ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी के शिकार पीड़ितों से आज मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की. पीड़ितों ने जो बताया वह रूह कंपाने वाली घटना है और दुर्भाग्यपूर्ण है. आज अपने ही देश में हिंदुओं को अपना त्योहार मनाने पर प्रताड़ित किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे लिखा, “तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का परिणाम है कि जिहादी मानसिकता के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उस पर दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि शासन-प्रशासन भी हिंदू पक्ष के निर्दोष लोगों को प्रताड़ित कर रहा है. यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.</p>
<div class=”xdj266r x11i5rnm xat24cr x1mh8g0r x1vvkbs x126k92a” style=”text-align: justify;”>
<div dir=”auto”>पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “सामाजिक सौहार्द का ठेका केवल हिंदू समाज ने नहीं लिया है. क्या अब हिंदू समाज को अपने त्योहारों पर जुलूस निकालने के लिए दूसरे समुदाय से अनुमति लेनी होगी? सड़क किसी की जागीर नहीं है. दूसरे समुदाय के पर्व में कोई हिंसा नहीं होती है, झारखंड में हिंदुओं के पर्व में हर बार हिंसा हो रही है.”</div>
<div dir=”auto”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto”>रघुवर दास ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “वोट बैंक के लिए शासन-प्रशासन बैलेंसिंग एक्ट बंद करे. जिन निर्दोष हिंदू लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तत्काल रिहा करें. नहीं तो भारतीय जनता पार्टी चुपचाप नहीं बैठेगी. पूरे हिंदू समुदाय के साथ सड़क पर उतरकर बीजेपी कार्यकर्ता हेमंत सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी.”</div>
<div dir=”auto”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto”>उन्होंने बताया, “गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी की घटना की घटना पर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता और गिरिडीह एसपी बिमल कुमार से टेलीफोन से बात कर निर्दोषों को रिहा करने और घटना की न्यायिक जांच कराने को कहा. एसडीएम को भी चेतावनी दी.”</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि घोड़थंबा इलाके में हुई हिंसा मामले में कथित रूप से संलिप्त 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Giridih Riots:</strong> झारखंड के गिरिडीह जिले के घोड़थंबा इलाके में होली जुलूस के दौरान हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए थे. वहीं कई दुकानों और वाहनों को आग लगा दी गई. इस पर सियासत गरमाई हुई है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. साथ हिंसा वाली जगह का निरीक्षण किया और मामले की विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकर पर भी निशाना साधा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रघुवर दास ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी के शिकार पीड़ितों से आज मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की. पीड़ितों ने जो बताया वह रूह कंपाने वाली घटना है और दुर्भाग्यपूर्ण है. आज अपने ही देश में हिंदुओं को अपना त्योहार मनाने पर प्रताड़ित किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे लिखा, “तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का परिणाम है कि जिहादी मानसिकता के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उस पर दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि शासन-प्रशासन भी हिंदू पक्ष के निर्दोष लोगों को प्रताड़ित कर रहा है. यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.</p>
<div class=”xdj266r x11i5rnm xat24cr x1mh8g0r x1vvkbs x126k92a” style=”text-align: justify;”>
<div dir=”auto”>पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “सामाजिक सौहार्द का ठेका केवल हिंदू समाज ने नहीं लिया है. क्या अब हिंदू समाज को अपने त्योहारों पर जुलूस निकालने के लिए दूसरे समुदाय से अनुमति लेनी होगी? सड़क किसी की जागीर नहीं है. दूसरे समुदाय के पर्व में कोई हिंसा नहीं होती है, झारखंड में हिंदुओं के पर्व में हर बार हिंसा हो रही है.”</div>
<div dir=”auto”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto”>रघुवर दास ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “वोट बैंक के लिए शासन-प्रशासन बैलेंसिंग एक्ट बंद करे. जिन निर्दोष हिंदू लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें तत्काल रिहा करें. नहीं तो भारतीय जनता पार्टी चुपचाप नहीं बैठेगी. पूरे हिंदू समुदाय के साथ सड़क पर उतरकर बीजेपी कार्यकर्ता हेमंत सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी.”</div>
<div dir=”auto”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto”>उन्होंने बताया, “गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी की घटना की घटना पर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता और गिरिडीह एसपी बिमल कुमार से टेलीफोन से बात कर निर्दोषों को रिहा करने और घटना की न्यायिक जांच कराने को कहा. एसडीएम को भी चेतावनी दी.”</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि घोड़थंबा इलाके में हुई हिंसा मामले में कथित रूप से संलिप्त 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.</p>  झारखंड Delhi: इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर क्या बोलीं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता?