<p style=”text-align: justify;”><strong>Arun Bharti News:</strong> बिहार में आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के होली पर एक सिपाही को नचवाने का मामला अभी भी ठंडा नहीं हुआ है. एनडीए नेताओं के लगातार हमलावर होने के बाद उनकी बहन रोहणी आचार्य (Rohini Acharya) अब उनके बचाव में उतरीं और एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर सरकार से सवाल पूछ दिए. रोहणी ने जो वीडियो पोस्ट की थी वो एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान के होली का जश्न मनाते हुए था, जिसमें वो सुरक्षा गार्ड के साथ डांस कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रोहिणी आचार्य ने पोस्ट में लिखा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में सवाल खड़े करते हुए कहा कि खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षाकर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या? उनके इस सवाल पर एलजेपीआर सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने जवाब दिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>हम सब ने देखा कि कैसे राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिस अधिकारी को जबरदस्ती नचवाया। वहीं दूसरी ओर, हमारे नेता आदरणीय श्री <a href=”https://twitter.com/iChiragPaswan?ref_src=twsrc%5Etfw”>@iChiragPaswan</a> जी अपने सुरक्षा अधिकारियों के साथ होली का जश्न मना रहे थे। यहां तक कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री <a href=”https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@narendramodi</a> जी ने भी कई बार कहा है कि हमें… <a href=”https://t.co/CVCcGHrp4C”>pic.twitter.com/CVCcGHrp4C</a></p>
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) <a href=”https://twitter.com/LJP4India/status/1901539448023818539?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 17, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”> दिल्ली में एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सांसद अरूण भारती ने कहा, “<span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>हम सब ने देखा कि कैसे राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिस अधिकारी को जबरदस्ती नचवाया. वहीं दूसरी ओर, हमारे नेता आदरणीय </span><span class=”r-18u37iz”><a class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3 r-1loqt21″ dir=”ltr” role=”link” href=”https://x.com/iChiragPaswan”>@iChiragPaswan</a></span>जी अपने सुरक्षा अधिकारियों के साथ होली का जश्न मना रहे थे। यहां तक कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री <span class=”r-18u37iz”><a class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3 r-1loqt21″ dir=”ltr” role=”link” href=”https://x.com/narendramodi”>@narendramodi</a></span>जी ने भी कई बार कहा है कि हमें त्योहार उन जवानों के साथ मनाने चाहिए जो अपनी ड्यूटी की वजह से अपने परिवारों से दूर रहते हैं और हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं”.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सांसद अरूण की क्या है दलील?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यानी सांसद अरूण भारती ये कहना चाह रहे हैं कि जिस तरह से <span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिस अधिकारी को जबरदस्ती नचवाया वैसे हमारे नेता ने नहीं किया, वो तो सभी जवानों के साथ मिलकर जश्न मना रहे थे. इसमें कोई बुरा नहीं है. हालांकि रोहिणी आचार्य ने पोस्ट कर और इस सवाल को उठा तेज प्रताप के मामले को थोड़ा नरम बस्ते में डालने की कोशिश जरूर की है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>ये भी पढ़ें: </span><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rohini-acharya-targeted-union-minister-chirag-paswan-and-bjp-on-security-dance-2905299″>’खुद करें तो रासलीला और…’, रोहिणी ने शेयर किया चिराग पासवान का होली वाला वीडियो, पूछ दी ये बात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Arun Bharti News:</strong> बिहार में आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के होली पर एक सिपाही को नचवाने का मामला अभी भी ठंडा नहीं हुआ है. एनडीए नेताओं के लगातार हमलावर होने के बाद उनकी बहन रोहणी आचार्य (Rohini Acharya) अब उनके बचाव में उतरीं और एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर सरकार से सवाल पूछ दिए. रोहणी ने जो वीडियो पोस्ट की थी वो एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान के होली का जश्न मनाते हुए था, जिसमें वो सुरक्षा गार्ड के साथ डांस कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रोहिणी आचार्य ने पोस्ट में लिखा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में सवाल खड़े करते हुए कहा कि खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षाकर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या? उनके इस सवाल पर एलजेपीआर सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने जवाब दिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>हम सब ने देखा कि कैसे राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिस अधिकारी को जबरदस्ती नचवाया। वहीं दूसरी ओर, हमारे नेता आदरणीय श्री <a href=”https://twitter.com/iChiragPaswan?ref_src=twsrc%5Etfw”>@iChiragPaswan</a> जी अपने सुरक्षा अधिकारियों के साथ होली का जश्न मना रहे थे। यहां तक कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री <a href=”https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@narendramodi</a> जी ने भी कई बार कहा है कि हमें… <a href=”https://t.co/CVCcGHrp4C”>pic.twitter.com/CVCcGHrp4C</a></p>
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) <a href=”https://twitter.com/LJP4India/status/1901539448023818539?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 17, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”> दिल्ली में एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सांसद अरूण भारती ने कहा, “<span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>हम सब ने देखा कि कैसे राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिस अधिकारी को जबरदस्ती नचवाया. वहीं दूसरी ओर, हमारे नेता आदरणीय </span><span class=”r-18u37iz”><a class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3 r-1loqt21″ dir=”ltr” role=”link” href=”https://x.com/iChiragPaswan”>@iChiragPaswan</a></span>जी अपने सुरक्षा अधिकारियों के साथ होली का जश्न मना रहे थे। यहां तक कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री <span class=”r-18u37iz”><a class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3 r-1loqt21″ dir=”ltr” role=”link” href=”https://x.com/narendramodi”>@narendramodi</a></span>जी ने भी कई बार कहा है कि हमें त्योहार उन जवानों के साथ मनाने चाहिए जो अपनी ड्यूटी की वजह से अपने परिवारों से दूर रहते हैं और हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं”.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सांसद अरूण की क्या है दलील?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यानी सांसद अरूण भारती ये कहना चाह रहे हैं कि जिस तरह से <span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिस अधिकारी को जबरदस्ती नचवाया वैसे हमारे नेता ने नहीं किया, वो तो सभी जवानों के साथ मिलकर जश्न मना रहे थे. इसमें कोई बुरा नहीं है. हालांकि रोहिणी आचार्य ने पोस्ट कर और इस सवाल को उठा तेज प्रताप के मामले को थोड़ा नरम बस्ते में डालने की कोशिश जरूर की है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”css-1jxf684 r-bcqeeo r-1ttztb7 r-qvutc0 r-poiln3″>ये भी पढ़ें: </span><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rohini-acharya-targeted-union-minister-chirag-paswan-and-bjp-on-security-dance-2905299″>’खुद करें तो रासलीला और…’, रोहिणी ने शेयर किया चिराग पासवान का होली वाला वीडियो, पूछ दी ये बात</a></strong></p> बिहार डोईवाला में धरना दे रहे व्यापारियों के बीच पहुंचे प्रेमचंद अग्रवाल, कहा- फिर अच्छे दिन आएंगे
‘जबरदस्ती नहीं नचवाया’, चिराग पासवान के जीजा ने दे दिया रोहिणी आचार्य को जवाब
