हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के आम चुनावों के लिए 5 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होते ही इसी दिन से ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सीईओ ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र 12 सितंबर तक ही भरे जा सकते हैं। 13 को नामांकन पत्रों को रिव्यू किया जाएगा। 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वोटिंग 5 अक्तूबर और काउंटिंग 8 अक्टूबर को होगी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (RO) सहायक रिटर्निंग अधिकारी (ARO) ऑफिस में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी। साथ ही आरओ-एआरओ ऑफिस की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन ही लाए जा सकते हैं। पंकज अग्रवाल ने बताया कि उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आरओ-एआरओ अपने कार्यालय व अन्य सरकारी कार्यालयों, जहां पर लोगों का अपने कार्यों के लिए आना-जाना रहता है, वहां पर 5 सितंबर को सुबह सूचना पट्टों पर नामांकन से संबंधित सूचना प्रदर्शित करें। नॉमिनेशन के पहले दिन जजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज उचाना विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगे। दोनों मोड में होगा नॉमिनेशन पंकज अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए ऑफलाइन नामांकन के साथ-साथ ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी प्रदान की है। जो उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करना चाहते हैं उन्हें https://suvidha.eci.gov.in पर अपना अकाउंट बनाकर नामांकन फॉर्म भरना होगा तथा सुरक्षा राशि जमा करवाकर रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन जमा करने के लिए समय का चयन करना होगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से नामांकन आवेदन भरता है तो उसे प्रिंटआउट लेकर इसे नोटरी से सत्यापित करवाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिटर्निंग अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से आवेदन जमा करना होगा। नेता चुनाव में 40 लाख ही खर्च कर पाएंगे सीईओ ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए विधानसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपए है। उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों द्वारा 10 हजार रुपए से अधिक का चुनाव खर्च सभी स्थितियों में क्रॉस्ड अकाउंट पेयी चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस-एनईएफटी या चुनाव के उद्देश्य से खोले गए उम्मीदवार के बैंक खाते से जुड़े किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक मोड द्वारा करना होगा। नामांकन के समय उम्मीदवार को सुरक्षा राशि के रूप में 10 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। इसके अलावा, जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति से संबंधित है, उन्हें संबंधित चुनावों में आधी राशि अर्थात 5 हजार रुपए सुरक्षा राशि के रूप में जमा करवानी होगी, चाहे वह सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हो या आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से। हलफनामे के भरने होंगे सभी कॉलम मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए जाने वाले हल्फनामे में सभी कॉलम भरने होंगे। यदि हलफनामे में कोई कॉलम रिक्त रह जाता है, तो रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवार को सभी कॉलम विधिवत भरे हुए संशोधित हलफनामा दाखिल करने के लिए नोटिस जारी करेगा। ऐसे नोटिस के पश्चात भी यदि कोई उम्मीदवार सभी पहलुओं से पूर्ण हलफनामा दाखिल करने में विफल रहता है, तो जांच के समय निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्र अस्वीकृत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ नामंकन प्रक्रिया से संबंधित तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई है और जिला निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार नामांकन से सम्बंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के आम चुनावों के लिए 5 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होते ही इसी दिन से ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सीईओ ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र 12 सितंबर तक ही भरे जा सकते हैं। 13 को नामांकन पत्रों को रिव्यू किया जाएगा। 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वोटिंग 5 अक्तूबर और काउंटिंग 8 अक्टूबर को होगी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (RO) सहायक रिटर्निंग अधिकारी (ARO) ऑफिस में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी। साथ ही आरओ-एआरओ ऑफिस की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन ही लाए जा सकते हैं। पंकज अग्रवाल ने बताया कि उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आरओ-एआरओ अपने कार्यालय व अन्य सरकारी कार्यालयों, जहां पर लोगों का अपने कार्यों के लिए आना-जाना रहता है, वहां पर 5 सितंबर को सुबह सूचना पट्टों पर नामांकन से संबंधित सूचना प्रदर्शित करें। नॉमिनेशन के पहले दिन जजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज उचाना विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगे। दोनों मोड में होगा नॉमिनेशन पंकज अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए ऑफलाइन नामांकन के साथ-साथ ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी प्रदान की है। जो उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करना चाहते हैं उन्हें https://suvidha.eci.gov.in पर अपना अकाउंट बनाकर नामांकन फॉर्म भरना होगा तथा सुरक्षा राशि जमा करवाकर रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन जमा करने के लिए समय का चयन करना होगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से नामांकन आवेदन भरता है तो उसे प्रिंटआउट लेकर इसे नोटरी से सत्यापित करवाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिटर्निंग अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से आवेदन जमा करना होगा। नेता चुनाव में 40 लाख ही खर्च कर पाएंगे सीईओ ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए विधानसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपए है। उम्मीदवारों या राजनीतिक दलों द्वारा 10 हजार रुपए से अधिक का चुनाव खर्च सभी स्थितियों में क्रॉस्ड अकाउंट पेयी चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस-एनईएफटी या चुनाव के उद्देश्य से खोले गए उम्मीदवार के बैंक खाते से जुड़े किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक मोड द्वारा करना होगा। नामांकन के समय उम्मीदवार को सुरक्षा राशि के रूप में 10 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। इसके अलावा, जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति से संबंधित है, उन्हें संबंधित चुनावों में आधी राशि अर्थात 5 हजार रुपए सुरक्षा राशि के रूप में जमा करवानी होगी, चाहे वह सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हो या आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से। हलफनामे के भरने होंगे सभी कॉलम मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए जाने वाले हल्फनामे में सभी कॉलम भरने होंगे। यदि हलफनामे में कोई कॉलम रिक्त रह जाता है, तो रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवार को सभी कॉलम विधिवत भरे हुए संशोधित हलफनामा दाखिल करने के लिए नोटिस जारी करेगा। ऐसे नोटिस के पश्चात भी यदि कोई उम्मीदवार सभी पहलुओं से पूर्ण हलफनामा दाखिल करने में विफल रहता है, तो जांच के समय निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्र अस्वीकृत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ नामंकन प्रक्रिया से संबंधित तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई है और जिला निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार नामांकन से सम्बंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
भास्कर अपडेट्स:हरियाणा के नए हेल्थ DG होंगे डॉ. मनीष बंसल; पंजाब में SAD ने 8 नेताओं को बर्खास्त किया
भास्कर अपडेट्स:हरियाणा के नए हेल्थ DG होंगे डॉ. मनीष बंसल; पंजाब में SAD ने 8 नेताओं को बर्खास्त किया पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) की अनुशासन कमेटी की मंगलवार को हुई मीटिंग में पार्टी विरोधी कार्रवाई करने वाले बागी ग्रुप के 8 नेताओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सभी नेताओं को पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है। पार्टी से निकाले गए इन नेताओं में गुरप्रताप सिंह वडाला, बीबी जागीर कौर, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, परमिंदर सिंह ढींढसा, सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, सुरिंदर सिंह ठेकेदार और चरणजीत सिंह बराड़ शामिल हैं। इन नेताओं का कहना है कि उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया गया। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा के नए DG हेल्थ होंगे डॉ. मनीष बंसल, आदेश जारी हरियाणा में डॉ. मनीष बंसल को स्वास्थ्य विभाग का नया डायरेक्टर जनरल (DG) बनाया गया है। वर्तमान DG रणदीप पूनिया के 31 जुलाई को रिटायर्ड होने के बाद डॉ. बंसल 1 अगस्त को DG हेल्थ का चार्ज संभालेंगे। उनकी नियुक्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुधीर राजपाल की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। मनीष बंसल रणदीप पूनिया की जगह लेंगे। उन्हें 67 हजार रुपए का पे स्केल मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें 3% हर साल इन्क्रीमेंट मिलेगा। (पूरी खबर पढ़ें) पलवल में पंचायती जमीन पर कब्जा करने वाला सरपंच निलंबित हरियाणा के पलवल जिले में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे वाले एक सरपंच को DC नेहा सिंह ने निलंबित कर दिया है। सरपंच ने जांच के बाद कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया। DC ने आदेश दिए हैं कि पंचायत का संपूर्ण रिकॉर्ड व चल-अचल संपत्ति का रिकॉर्ड बहुमत वाले पंच को तुरंत सौंप दें और पंचायत की किसी भी बैठक में हिस्सा न लें। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पृथला प्रवीण कुमार ने बताया कि DC ने उन्हें भेजे पत्र में कहा है कि नंगला भीखू गांव के सरपंच केहर सिंह ने पंचायत की 704 वर्ग गज भूमि पर नाजायज कब्जा किया हुआ है। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा में 4 जिलों के नायब तहसीलदार बदले हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के नायब तहसीलदारों (NT) की बदली की गई है। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने 4 जिलों के लिए ये ऑर्डर जारी किए गए हैं। इस ऑर्डर के मुताबिक, प्रदेश के CM सिटी करनाल के एनटी बलविंदर सिंह को नूंह भेज दिया गया है। वहीं, मारेनी, पंचकूला के राजेश कुमार को CM सिटी भेजा गया है। यहां देखिए ऑर्डर की कॉपी… (पूरी खबर पढ़ें) कैथल के 2 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हरियाणा में कैथल के रहने वाले 2 कांवड़ियों की करंट लगने की वजह से उत्तर प्रदेश के सरसावा में मौत हो गई। इनके अलावा 7 अन्य कांवड़िए भी झुलसे हैं। दोनों युवक हरिद्वार से जल लेकर सीवन गांव लौट रहे थे। मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (22) और लखन (20) के रूप में हुई है। कुलदीप बीए कर रहा था। जबकि लखन फर्नीचर का मिस्त्री था। लखन 3 भाइयों में सबसे छोटा था। उसके एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। (पूरी खबर पढ़ें) पानीपत में नवविवाहिता ने फांसी लगाई, 7 माह पहले ही लव मैरिज की हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी में नवविवाहिता ने फांसी का फंदा लगा लिया। विवाहिता को फंदे पर लटका देख परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। वहीं, पुलिस ने मामले में संदेह के आधार पर मृतका के पति को हिरासत में लिया है। साथ ही मृतका के मायका पक्ष वालों को सूचना देकर थाने बुलाया गया है। (पूरी खबर पढ़ें) पंजाब में महिला ने जांघ पर लिखा सुसाइड नोट पंजाब में जालंधर के फिल्लौर में महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला के ससुराल पक्ष की महिलाएं संस्कार से पहले उसे अंतिम स्नान कराने लगीं तो उसकी जांघ पर सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला। जल्दबाजी में ससुराल पक्ष ने नाम मिटा दिए। इसके बाद वह महिला को संस्कार के लिए गए। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो पुलिस श्मशान घाट पहुंची और चिता से महिला का शव उतरवा लिया। महिला की पहचान अमनदीप कौर (30) के रूप में हुई है। (पूरी खबर पढ़ें) हिमाचल में कॉन्स्टेबल ने विदेशी महिला से अश्लील बात कीं, सस्पेंड हिमाचल के नाहन में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल को वर्दी में विदेशी महिला के साथ आपत्तिजनक लाइव बातचीत करना महंगा पड़ गया। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (SP) रमन कुमार मीणा ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। SP ने यह कार्रवाई कॉन्स्टेबल और विदेशी महिला की लाइव बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद की है। वीडियो में कॉन्स्टेबल महिला को अश्लील इशारे कर रहा है। (पूरी खबर पढ़ें) पहलवान विनेश फोगाट की फ्रांस ऐंबैसी से भाई को वीजा देने की अपील पेरिस ओलिंपिक में खेलने गई पहलवान विनेश फोगाट ने फ्रांस ऐंबैसी से भाई को वीजा देने की अपील की है। विनेश ने सोशल मीडिया X पर लिखा- मेरे भाई ने कल दूसरा आवेदन किया है। उसका पहला आवेदन अस्वीकार किया गया। यह मेरा सपना रहा है कि मेरा परिवार मुझे ओलिंपिक में खेलते हुए देखे। विनेश ने केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्री मनसुख मांडविया को भी टैग करते हुए मदद की अपील की।
राव इंद्रजीत ने हरियाणा CM कुर्सी की दावेदारी छोड़ी:बोले- शाह सैनी का फैसला कर चुके; कैबिनेट मंत्री न बनाने पर बोले- रोष तो है
राव इंद्रजीत ने हरियाणा CM कुर्सी की दावेदारी छोड़ी:बोले- शाह सैनी का फैसला कर चुके; कैबिनेट मंत्री न बनाने पर बोले- रोष तो है हरियाणा के गुरुग्राम से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने CM कुर्सी पर दावेदारी छोड़ दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पंचकूला में नायब सैनी के नाम के ऐलान के बाद वे पीछे हट गए हैं। हिसार में एक कार्यक्रम में राव इंद्रजीत ने कहा कि इसका फैसला हो चुका। नायब सैनी ही अगुआई करेंगे। इस दौरान बार-बार राज्य मंत्री बनाए जाने पर भी राव इंद्रजीत का दर्द छलका। वहीं उन्होंने हरियाणा BJP के भीतर गुटबाजी को भी खुले तौर पर स्वीकार कर सबको चौंका दिया। उन्होंने यहां तक कहा कि अभी तो यह गुटबाजी और बढ़ेगी। राव इंद्रजीत से पूछे 3 सवाल और उनके जवाब 1. राव इंद्रजीत से पूछा गया कि वह सीनियर BJP नेता हैं। उनके समर्थक चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री बनें?
इसके जवाब में राव ने कहा- यह पार्टी का फैसला होता है। पिछले दिनों पंचकूला में अमित शाह आए थे। उन्होंने फैसला कर लिया कि नायब सैनी के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा, तो यह फैसला हो चुका है। 2. आपको कैबिनेट मंत्री भी नहीं बनाया गया, राज्य मंत्री का ही दर्जा दिया गया?
इस पर राव इंद्रजीत ने कहा- ” जी हां, रोष तो है ही, सबसे पुराना बार-बार राज्य मंत्री बनने वाला कोई है तो वह शायद मैं ही हूं।” 3. BJP में गुटबाजी हो रही है, गुरुग्राम में आपको इसका सामना करना पड़ा?
राव इंद्रजीत ने कहा- हर पार्टी में थोड़ी-बहुत होती है। कांग्रेस में भी गुटबाजी है। मैं वहां रह चुका हूं। 34 साल मैंने कांग्रेस में गुजारे। वहां भी गुटबाजी का शिकार रहा। यहां पर भी गुटबाजी हो रही है। BJP नई पार्टी है। जैसे और टाइम गुजरेगा, हरियाणा में और गुटबाजी उभरकर आएगी। राव इंद्रजीत का नाम CM दावेदारी में कैसे आया?
राव इंद्रजीत गुरुग्राम से कांग्रेस के राज बब्बर को हराकर छठी बार सांसद बने। जीत के बाद राव इंद्रजीत ने समर्थकों को संबोधित किया। जिसमें राव इंद्रजीत सिंह ने कहा- ”हरियाणा के इलेक्शन के लिए हमने तैयारी करनी है। जो हमसे रूठ गया, उसे मनाना है। दक्षिणी हरियाणा के जरिए ही सत्तासीन होना है। हमे संगठित होकर मजबूत रहता हैं।” उनके सत्तासीन होने के बयान को CM कुर्सी से जोड़कर देखा गया। इसके बाद हिसार की यादव सभा ने मांग की कि राव इंद्रजीत को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। राज्य मंत्री को लेकर नाराजगी क्यों?
राव इंद्रजीत छठी बार सांसद चुने गए हैं। केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली पिछली 2 सरकार में वह राज्यमंत्री रहे। इस बार उम्मीद थी कि उन्हें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। इसके बावजूद वह केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ही बन पाए। इसके उलट करनाल से पहली बार लोकसभा चुनाव जीते हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बना दिया गया। खट्टर को नरेंद्र मोदी के साथ संगठन में काम करते वक्त की नजदीकी का फायदा मिला। राव से पहले भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मवीर भी कैबिनेट मंत्री न बनाने का मलाल जता चुके हैं। राव इंद्रजीत के पिता के बाद दक्षिणी हरियाणा से दूसरा CM नहीं बना
दक्षिणी हरियाणा में 14 सीटें आती है। इनमें 11 सीटें यादव बाहुल्य हैं। वहीं दक्षिणी हरियाणा ही सूबे की राजनीति का केंद्र रहा है। राव इंद्रजीत सिंह के पिता राव बीरेंद्र सिंह ऐसे पहले नेता थे, जो इस इलाके से मुख्यमंत्री बने। इसके बाद इस इलाके से कोई दूसरा नेता सीएम पद तक नहीं पहुंचा। राव इंद्रजीत सिंह अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
हरियाणा में CNG कार में लगी आग:चुलकाना धाम के दर्शन करने जा रहे थे दंपती, कूदकर बचाई अपनी जान
हरियाणा में CNG कार में लगी आग:चुलकाना धाम के दर्शन करने जा रहे थे दंपती, कूदकर बचाई अपनी जान हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर एक वैगनआर कार में अचानक आग लग गई। वैगनआर में सवार दंपती कुरुक्षेत्र से चुलकाना धाम के दर्शन करने जा रहे थे। आग ने जब विकराल रूप धारण किया तो दंपती ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग पर काबू पाया। वैगनआर कार में सीएनजी किट लगी हुई थी। ऐसे में ब्लास्ट होने का खतरा था। कार में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसे आग लगने का कारण माना जा रहा है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। गाड़ी में लगी हुई थी सीएनजी किट
कुरूक्षेत्र निवासी पीड़ित गौरव ने बताया कि अचानक गाड़ी में चिंगारी उठी और गाड़ी को साइड में लगाया। जैसे ही गाड़ी से सभी लोग बाहर आए, तो गाड़ी ने आग पकड़ ली, पूरी गाड़ी जल गई। सीएनजी किट में ब्लास्ट न हो जाए, इसके चलते सभी गाड़ी से दूर जाकर खड़े हो गए और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कॉल किया। गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया। सीएनजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाती, तो हाईवे पर अन्य वाहन चालकों को नुकसान हो सकता था। सोचा था बाबा श्याम के दर्शन करेंगे
पीड़ित ने बताया कि सोचा था कि आज साल का पहला दिन है और चुलकाना धाम पर बाबा खाटू श्याम के दर्शन करेंगे। करनाल में निर्मल कुटिया के पास पहुंचे, तो ओवरब्रिज पर ही गाड़ी में आग लग गई। क्रेन की सहायता से हटवाई गाड़ी
सिविल लाइन एसएचओ श्रीभगवान ने बताया कि करनाल में हाईवे पर वैगनआर गाड़ी में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया था, आग बुझा दी गई है। गाड़ी गौरव सैनी की है, जो अपनी पत्नी के साथ चुलकाना जा रहा था। क्रेन की सहायता से गाड़ी काे रास्ते से हटवाया गया, जांच जारी है।