<p style=”text-align: justify;”><strong>Nagpur Violence News Today:</strong> महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को ध्वस्त करने की मांग को लेकर वीएचपी और बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन सोमवार (17 मार्च) दोपहर बाद हिंसक घटना में तब्दील हो गई. नागपुर में हिंसक घटनाएं उस समय शुरू हुईं, जब नागपुर के गणेशपेठ, महल और गांधी बाग इलाकों में तनाव फैल गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कई इलाकों में हिंसक घटना के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Nagpur (Maharashtra) violence | Curfew has been imposed in the Police station limits of Kotwali, Ganeshpeth, Lakadganj, Pachpaoali, Shantinagar, Sakkardara, Nandanvan, Imamwada, Yashodhara Nagar and Kapil Nagar in Nagpur city. This curfew will remain in force until further… <a href=”https://t.co/N3CqzKcMv1″>pic.twitter.com/N3CqzKcMv1</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1901771426950213947?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 17, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंगल के मुताबिक नागपुर शहर में हिंसक घटना के बाद कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सभी से शांति बनाए रखने की पुलिस ने अपील की है. किसी को भी नियमों के उल्लंघन की इजाजत नहीं है. <br /> <br /><strong>धारा 163 लागू </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू कर दिया गया है. इस धारा के तहत शहर के पुलिस जोन 3, पुलिस जोन 4 और पुलिस जोन 5 में संचार बंदी लागू है. मेडिकल इमरजेंसी सेवा को छोड़कर 5 से अधिक लोगों के जमा होने पर पूरी तरह से रोक है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने पुणे, कोल्हापुर, नासिक, मालेगांव, नागपुर और अहिल्यानगर सहित राज्य भर के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया, जिसमें छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की गई। </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के सांसद अबू आजमी द्वारा मुगल सम्राट औरंगजेब को महान बताने के बाद से इस मसले को लेकर विवाद जारी है.उसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग पर अड़े हैं. इस मसले को लेकर महाराष्ट्र के सियासी दलों के बीच भी राय अलग-अलग है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने सोमवार को नागपुर सहित कई शहरों ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था, जो दोपहर बाद हिंसक घटना में तब्दील हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Nagpur Violence: नागपुर में कैसे भड़की हिंसा? कहां से शुरू हुआ विवाद, क्या फैली था अफवाह?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/nagpur-violence-eruped-due-to-aurangzeb-tomb-controversy-vhp-and-bajrang-dal-protest-curfew-section-144-2906113″ target=”_blank” rel=”noopener”>Nagpur Violence: नागपुर में कैसे भड़की हिंसा? कहां से शुरू हुआ विवाद, क्या फैली था अफवाह?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Nagpur Violence News Today:</strong> महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को ध्वस्त करने की मांग को लेकर वीएचपी और बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन सोमवार (17 मार्च) दोपहर बाद हिंसक घटना में तब्दील हो गई. नागपुर में हिंसक घटनाएं उस समय शुरू हुईं, जब नागपुर के गणेशपेठ, महल और गांधी बाग इलाकों में तनाव फैल गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कई इलाकों में हिंसक घटना के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Nagpur (Maharashtra) violence | Curfew has been imposed in the Police station limits of Kotwali, Ganeshpeth, Lakadganj, Pachpaoali, Shantinagar, Sakkardara, Nandanvan, Imamwada, Yashodhara Nagar and Kapil Nagar in Nagpur city. This curfew will remain in force until further… <a href=”https://t.co/N3CqzKcMv1″>pic.twitter.com/N3CqzKcMv1</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1901771426950213947?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 17, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंगल के मुताबिक नागपुर शहर में हिंसक घटना के बाद कोतवाली, गणेशपेठ, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सभी से शांति बनाए रखने की पुलिस ने अपील की है. किसी को भी नियमों के उल्लंघन की इजाजत नहीं है. <br /> <br /><strong>धारा 163 लागू </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू कर दिया गया है. इस धारा के तहत शहर के पुलिस जोन 3, पुलिस जोन 4 और पुलिस जोन 5 में संचार बंदी लागू है. मेडिकल इमरजेंसी सेवा को छोड़कर 5 से अधिक लोगों के जमा होने पर पूरी तरह से रोक है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने पुणे, कोल्हापुर, नासिक, मालेगांव, नागपुर और अहिल्यानगर सहित राज्य भर के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया, जिसमें छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की गई। </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के सांसद अबू आजमी द्वारा मुगल सम्राट औरंगजेब को महान बताने के बाद से इस मसले को लेकर विवाद जारी है.उसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोग औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग पर अड़े हैं. इस मसले को लेकर महाराष्ट्र के सियासी दलों के बीच भी राय अलग-अलग है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने सोमवार को नागपुर सहित कई शहरों ने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था, जो दोपहर बाद हिंसक घटना में तब्दील हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Nagpur Violence: नागपुर में कैसे भड़की हिंसा? कहां से शुरू हुआ विवाद, क्या फैली था अफवाह?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/nagpur-violence-eruped-due-to-aurangzeb-tomb-controversy-vhp-and-bajrang-dal-protest-curfew-section-144-2906113″ target=”_blank” rel=”noopener”>Nagpur Violence: नागपुर में कैसे भड़की हिंसा? कहां से शुरू हुआ विवाद, क्या फैली था अफवाह?</a></strong></p> महाराष्ट्र Nagpur Violence: ‘उन लोगों ने अपने…’, नागपुर में भड़की हिंसा को लेकर क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
Nagpur Violence: नागपुर में हिंसा के बाद बिगड़ा माहौल, कई इलाकों में कर्फ्यू, धारा 163 लागू
