शिमला में ब्लैक आउट:आधे शहर में सुबह 6 बजे से बिजली गुल; मल्याणा में केबल जली, 3 दिन से बिजली कट लग रहे हिमाचल की राजधानी शिमला शहर में ब्लैक आउट हो गया है। आधे शहर में तड़के सुबह 6 से बिजली गुल है। इससे शिमला वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि मल्याणा में आज फिर से बिजली की केबल जल गई है। इससे ढली, भट्टाकुफर, समिट्री, मल्याना, इंद्र नगर व आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं है और 8.30 बजे तक भी रिस्टोर नहीं हो पाई। 2 दिन पहले भी कई घंटे गुल रही बिजली 2 दिन पहले भी आधी रात को मल्याणा में बिजली लाइन जल गई थी। उस दिन भी आधे शहर की बिजली गुल हो गई थी। आज दोबारा केबल जलने से आधे शहर में लाइट नहीं है। मल्याणा में केबल जलने के बाद से शिमला शहर में बिजली की तीन दिन से आंख मिचौली जारी है। इससे लोग परेशान है। केबल जलने से गुल हुई बिजली बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता प्रताप ने बताया कि मल्याणा में बिजली लाइन जलने से बिजली गुल हुई है। इसे जल्दी रिस्टोर कर दिया दया जाएगा।