मेरठ में एक युवक की उसकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी। दोनों ने शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें ड्रम में रखकर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। मंगलवार को बदबू फैलने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तब घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव निकालने का प्रयास किया। 2 घंटे के बाद भी सफलता नहीं मिली तो पुलिसवाले ड्रम को थाने ले गए। सीमेंट के चलते लाश जमी हुई है। घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी है। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ कुमार राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। वह 22 दिन पहले ही लंदन से मेरठ आए थे। मुस्कान ने कबूल किया कि उसने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित के साथ मिलकर सौरभ कि हत्या की। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है परिवार से विवाद, किराये पर अलग रहते थे सौरभ
सौरभ कुमार ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर सेकेंड के रहने वाले थे। परिवार में पत्नी मुस्कान के अलावा पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू हैं। सौरभ कुमार ने मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी। इसी बात को लेकर परिजन से विवाद चल रहा था। परिवार ने उन्हें बेदखल कर दिया था। 3 साल पहले सौरभ मुस्कान के साथ इंद्रानगर में ओमपाल के मकान में किराए पर रहने लगे थे। जहां पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 6 साल की बेटी पीहू के साथ रह रहे थे। पीहू सेकेंड क्लास की स्टूडेंट है। पत्नी मुस्कान का बर्थडे मनाने लंदन से लौटा था सौरभ
सौरभ की इस समय पोस्टिंग लंदन में थी। 25 फरवरी को पत्नी मुस्कान का जन्मदिन था। ठीक एक दिन पहले 24 फरवरी को सौरभ जन्मदिन मनाने मेरठ आए थे। मुस्कान ने 10 दिन पहले मोहल्ले के लोगों को बताया था कि वह पति के साथ घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश जा रही है। इसके बाद घर के गेट पर ताला लग गया। किसी ने मुस्कान या सौरभ को नहीं देखा। भाई राहुल ने भाभी और उसके बॉयफ्रेंड को पकड़ा
इधर, सौरभ का भाई राहुल बीते कई दिन से अपने भाई से बात करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी फोन पर बात नहीं हो पा रही थी। राहुल मंगलवार को भाई सौरभ के किराए के घर पर पहुंचा। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उसने भाभी मुस्कान को कॉल किया। भाई के बारे में पूछा। मुस्कान ने कहा, वह तो मायके में आई है, उसे सौरभ की कोई जानकारी नहीं है। राहुल को अनहोनी की आशंका हुई। वह आसपास के लोगों से सौरभ के बारे में पूछताछ कर रहा था। तभी अचानक मुस्कान किसी युवक के साथ वहां पहुंच गई। राहुल ने फिर भाभी से अपने भाई के बारे में जानकारी की। लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। राहुल को एक अपरिचित युवक के साथ भाभी को देखकर कुछ अजीब सा लगा। उसने अपनी मुस्कान से पूछा- साथ आया लड़का कौन है? जिस पर वह चुप्पी साध गई। इसके बाद राहुल घर के भीतर गया। उसे तेज बदबू महसूस हुई। उसने शोर मचाते हुए मुस्कान और उसके साथ आए युवक को दबोच लिया। आसपास के लोग भी जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुस्कान और उसके साथ आए मोहित को हिरासत में ले लिया। राहुल ने प्लास्टिक के एक बड़े ड्रम में भाई के शव को होने का अंदेशा जताया। ड्रम को ढक्कन लगाकर सीमेंट डालकर पूरी तरह से पैक किया हुआ था। पुलिस को शक- 10 दिन पहले हुई सौरभ की हत्या
पुलिस की थ्योरी के मुताबिक, सौरभ को 10 दिन पहले ही मार दिया गया। मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ कुमार की हत्या की है। हत्या करके शव को एक ड्रम में रखा। फिर उसमें सीमेंट भर दी। इससे लाश अंदर जम चुकी है। लोगों को पता न चले, इसलिए किराये के मकान के अंदर वाले कमरे में छिपा दिया गया। इसके बाद मुस्कान हिल स्टेशन घूमने की बात कहकर निकल गई। पुलिस मकान में मंगलवार शाम को साढ़े 5 बजे पहुंची। पुलिस ने ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव को बाहर निकालने का प्रयास किया। मगर 2 घंटे की कोशिश के बावजूद लाश को बाहर नहीं निकाल सकी। पुलिस के सामने चुनौती थी कि लाश को सुरक्षित रखना है। आखिरकार पुलिस ड्रम को लाश के साथ लेकर ब्रह्मपुरी थाने आई है। कुछ देर में इसको पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। मकान के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी है। अब घटनास्थल की 2 तस्वीर देखिए… मकान मालिक और किराएदारों से पूछताछ
मकान के मालिक और दूसरे किराएदारों से पूछताछ की जा रही है। इसी बीच पुलिस मुस्कान और उसके प्रेमी मोहित को उस जगह पर ले गई, जहां ड्रम था। करीब 30 मिनट तक सब अंदर रहे। इसके बाद मुस्कान और मोहित को लेकर पुलिस ब्रह्मपुरी थाने आ गई। जिस मकान में वारदात हुई है, वह ओमपाल का है। मकान में सौरभ के अलावा एक किराएदार और रहते हैं। इंस्पेक्टर रामाकांत पचौरी ने कहा- ड्रम में बॉडी मिली है। उसको निकाला नहीं जा सका है। इसलिए ड्रम के अंदर ही बॉडी को थाने लाया गया है। अब पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा, ताकि सौरभ को कैसे मारा गया, ये पता चल सके। ………………… यह भी पढ़ें : प्रयागराज में छात्रा की हत्या, आंखें नोचकर पेड़ से लटकाया: पूरे शरीर पर चोट के निशान, परिजन बोले- रेप के बाद बेटी का मर्डर प्रयागराज में 21 साल की BA छात्रा की हत्या कर दी गई। मंगलवार को उसकी लाश घर से 8 किमी दूर 15 फीट ऊंचाई पर पेड़ से लटकी मिली। आंखों पर गहरे जख्म थे। कपड़े भी अस्त-व्यस्त मिले। आशंका है कि हत्यारों ने उसकी आंखें नोच डाली। पूरी बॉडी पर चोट के निशान हैं।आसपास के लोगों ने पेड़ से लटकी लाश देखी तो सहम गए। सूचना पाकर परिजन भी स्पॉट पर पहुंचे। हत्या से परिवार और गांव के लोग गुस्से से भर गए। लोगों ने लाश को करीब 2 घंटे तक नीचे उतरने नहीं दिया। पढ़िए पूरी खबर… मेरठ में एक युवक की उसकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी। दोनों ने शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें ड्रम में रखकर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। मंगलवार को बदबू फैलने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तब घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव निकालने का प्रयास किया। 2 घंटे के बाद भी सफलता नहीं मिली तो पुलिसवाले ड्रम को थाने ले गए। सीमेंट के चलते लाश जमी हुई है। घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी है। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ कुमार राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। वह 22 दिन पहले ही लंदन से मेरठ आए थे। मुस्कान ने कबूल किया कि उसने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित के साथ मिलकर सौरभ कि हत्या की। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है परिवार से विवाद, किराये पर अलग रहते थे सौरभ
सौरभ कुमार ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर सेकेंड के रहने वाले थे। परिवार में पत्नी मुस्कान के अलावा पिता मुन्नालाल, भाई बबलू और मां रेनू हैं। सौरभ कुमार ने मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी। इसी बात को लेकर परिजन से विवाद चल रहा था। परिवार ने उन्हें बेदखल कर दिया था। 3 साल पहले सौरभ मुस्कान के साथ इंद्रानगर में ओमपाल के मकान में किराए पर रहने लगे थे। जहां पत्नी मुस्कान रस्तोगी और 6 साल की बेटी पीहू के साथ रह रहे थे। पीहू सेकेंड क्लास की स्टूडेंट है। पत्नी मुस्कान का बर्थडे मनाने लंदन से लौटा था सौरभ
सौरभ की इस समय पोस्टिंग लंदन में थी। 25 फरवरी को पत्नी मुस्कान का जन्मदिन था। ठीक एक दिन पहले 24 फरवरी को सौरभ जन्मदिन मनाने मेरठ आए थे। मुस्कान ने 10 दिन पहले मोहल्ले के लोगों को बताया था कि वह पति के साथ घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश जा रही है। इसके बाद घर के गेट पर ताला लग गया। किसी ने मुस्कान या सौरभ को नहीं देखा। भाई राहुल ने भाभी और उसके बॉयफ्रेंड को पकड़ा
इधर, सौरभ का भाई राहुल बीते कई दिन से अपने भाई से बात करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी फोन पर बात नहीं हो पा रही थी। राहुल मंगलवार को भाई सौरभ के किराए के घर पर पहुंचा। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उसने भाभी मुस्कान को कॉल किया। भाई के बारे में पूछा। मुस्कान ने कहा, वह तो मायके में आई है, उसे सौरभ की कोई जानकारी नहीं है। राहुल को अनहोनी की आशंका हुई। वह आसपास के लोगों से सौरभ के बारे में पूछताछ कर रहा था। तभी अचानक मुस्कान किसी युवक के साथ वहां पहुंच गई। राहुल ने फिर भाभी से अपने भाई के बारे में जानकारी की। लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। राहुल को एक अपरिचित युवक के साथ भाभी को देखकर कुछ अजीब सा लगा। उसने अपनी मुस्कान से पूछा- साथ आया लड़का कौन है? जिस पर वह चुप्पी साध गई। इसके बाद राहुल घर के भीतर गया। उसे तेज बदबू महसूस हुई। उसने शोर मचाते हुए मुस्कान और उसके साथ आए युवक को दबोच लिया। आसपास के लोग भी जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुस्कान और उसके साथ आए मोहित को हिरासत में ले लिया। राहुल ने प्लास्टिक के एक बड़े ड्रम में भाई के शव को होने का अंदेशा जताया। ड्रम को ढक्कन लगाकर सीमेंट डालकर पूरी तरह से पैक किया हुआ था। पुलिस को शक- 10 दिन पहले हुई सौरभ की हत्या
पुलिस की थ्योरी के मुताबिक, सौरभ को 10 दिन पहले ही मार दिया गया। मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ कुमार की हत्या की है। हत्या करके शव को एक ड्रम में रखा। फिर उसमें सीमेंट भर दी। इससे लाश अंदर जम चुकी है। लोगों को पता न चले, इसलिए किराये के मकान के अंदर वाले कमरे में छिपा दिया गया। इसके बाद मुस्कान हिल स्टेशन घूमने की बात कहकर निकल गई। पुलिस मकान में मंगलवार शाम को साढ़े 5 बजे पहुंची। पुलिस ने ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव को बाहर निकालने का प्रयास किया। मगर 2 घंटे की कोशिश के बावजूद लाश को बाहर नहीं निकाल सकी। पुलिस के सामने चुनौती थी कि लाश को सुरक्षित रखना है। आखिरकार पुलिस ड्रम को लाश के साथ लेकर ब्रह्मपुरी थाने आई है। कुछ देर में इसको पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। मकान के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी है। अब घटनास्थल की 2 तस्वीर देखिए… मकान मालिक और किराएदारों से पूछताछ
मकान के मालिक और दूसरे किराएदारों से पूछताछ की जा रही है। इसी बीच पुलिस मुस्कान और उसके प्रेमी मोहित को उस जगह पर ले गई, जहां ड्रम था। करीब 30 मिनट तक सब अंदर रहे। इसके बाद मुस्कान और मोहित को लेकर पुलिस ब्रह्मपुरी थाने आ गई। जिस मकान में वारदात हुई है, वह ओमपाल का है। मकान में सौरभ के अलावा एक किराएदार और रहते हैं। इंस्पेक्टर रामाकांत पचौरी ने कहा- ड्रम में बॉडी मिली है। उसको निकाला नहीं जा सका है। इसलिए ड्रम के अंदर ही बॉडी को थाने लाया गया है। अब पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा, ताकि सौरभ को कैसे मारा गया, ये पता चल सके। ………………… यह भी पढ़ें : प्रयागराज में छात्रा की हत्या, आंखें नोचकर पेड़ से लटकाया: पूरे शरीर पर चोट के निशान, परिजन बोले- रेप के बाद बेटी का मर्डर प्रयागराज में 21 साल की BA छात्रा की हत्या कर दी गई। मंगलवार को उसकी लाश घर से 8 किमी दूर 15 फीट ऊंचाई पर पेड़ से लटकी मिली। आंखों पर गहरे जख्म थे। कपड़े भी अस्त-व्यस्त मिले। आशंका है कि हत्यारों ने उसकी आंखें नोच डाली। पूरी बॉडी पर चोट के निशान हैं।आसपास के लोगों ने पेड़ से लटकी लाश देखी तो सहम गए। सूचना पाकर परिजन भी स्पॉट पर पहुंचे। हत्या से परिवार और गांव के लोग गुस्से से भर गए। लोगों ने लाश को करीब 2 घंटे तक नीचे उतरने नहीं दिया। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
लंदन से लौटे पति की बॉयफ्रेंड से मिलकर हत्या की:मेरठ में शव के 15 टुकड़े किए, ड्रम में रखकर सीमेंट भरी; लव मैरिज हुई थी
