गन कल्चर रोकने को सिंगर मासूम शर्मा के 3 गाने बैन करने पर हरियाणवी में बवाल मचा हुआ है। सिंगर मासूम शर्मा ने सवाल पूछा कि सरकार ने ‘तड़कै पावेगी लाश नहर में’ गाने को क्यों बैन नहीं किया। वहीं, इस गाने के सिंगर गजेंद्र फोगाट मासूम शर्मा को लेकर कहा कि ये कलाकर उनके लेवल का नहीं है। फेमस होने के लिए कन्ट्रोवर्सी कर रहा है। फोगाट इस वक्त हरियाणा CM नायब सैनी के पब्लिसिटी विंग का OSD लगाया गया है। खास बात यह है कि दोनों किसी भी इंटरव्यू में एक-दूसरे का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि सरकार ने कुछ दिन पहले मासूम शर्मा के 3 गाने, ट्यूशन बदमाशी का, खटोला-2 और 60 मुकदमे को बैन कर दिया था। मासूम के अलावा अंकित बालियान का गाना ‘भरी कोर्ट में गोली मारांगे मेरी जान’ और नरेंद्र भगाना का ‘भाई तेरा गुंडा से’ भी बैन किया गया है। इन 3 सिंगरों के 5 गाने बैन हुए मासूम शर्मा-3
अंकित बालियान-1
नरेंद्र भगाना-1 मासूम शर्मा की कहीं 2 अहम बातें 1. उनका कुछ नहीं चल रहा, दूसरों की टांग खींच रहे
मासूम शर्मा ने एक सोशल मीडिया चैनल से बातचीत में कहा उनका (गजेंद्र फोगाट) का खुद का तो कुछ चल नहीं रहा, दूसरों की टांग खींच रहे हैं। उन्होंने भी गन के साथ तड़कै पावेगी लाश नहर में गाना गाया हुआ है, वह भी गन कल्चर का गाना है, उसे तो डिलीट नहीं किया गया, फिर मेरे गानों से इतनी दिक्कत क्यों हो गई। बता दें कि तड़कै पावेगी लाश नहर में गाने को अमित सैनी रोहतकिया ने लिखा है लेकिन इसे गाया गजेंद्र फोगाट ने है। यह 4 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। हालांकि मासूम ने क्लियर किया कि उनका अमित रोहतकिया से कोई विवाद नहीं है। 2. कानून बनाया तो ठीक लेकिन भेदभाव नहीं होना चाहिए
मासूम शर्मा ने आगे कहा- सरकार ने अगर कानून बनाया है तो वह उसका समर्थन करते हैं। मगर, इसमें भेदभाव नहीं होना चाहिए। गन कल्चर के गानों पर रोक पूरे देश में एक समान रूप से लागू होना चाहिए। अगर हरियाणवी गाने डिलीट कर दिए तो युवा पंजाबी सुनेंगे। सरकार गन कल्चर के साथ गंद कल्चर पर भी रोक लगाए। गंदे गानों पर भी रोक लगाई जाए। गजेंद्र फोगाट की 2 अहम बातें 1. लोकप्रियता का चक्कर, मैं सॉफ्ट टारगेट
गजेंद्र फोगाट ने मासूम शर्मा का नाम लिए बगैर एक सोशल मीडिया चैनल के इंटरव्यू में कहा- वह सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में ऐसा कर रहा है।। मैं कलाकारों का सॉफ्ट टारगेट हैं। मैंने किसी का गाना डिलीट नहीं करवाया। साइबर सेल द्वारा गानों को डिलीट किया जा रहा है, इसमें उनका कोई रोल नहीं है। जिन गानों पर पुलिस विभाग के साइबर सेल को आपत्ति है, उन्हें ही हटाया गया है। 2. गाने डिलीट हुए तो TRP का चक्कर, अच्छे गाने बनाओ
गजेंद्र फोगाट ने आगे कहा- कुछ कलाकारों के गाने तो डिलीट हो गए, अब वह TRP के चक्कर में हैं। उनकी व्यक्तिगत राय है कि ऐसे गाने बनाओ, जिससे समाज में अच्छा संदेश आए। ये कलाकार (मासूम शर्मा) मेरे लेवल के नहीं है। कुछ कलाकार जान बूझकर प्रसिद्ध होने के लिए कन्ट्रोवर्सी करते हैं। कुछ दिन पहले भी हरियाणा के दो कलाकारों ने आपस में खूब कन्ट्रोवर्सी की और बाद में हाथ मिला लिया। हरियाणवी कलाकार मासूम के समर्थन में
गाने बैन के बीच हरियाणवी इंडस्ट्री के कई कलाकार मासूम शर्मा के सपोर्ट में आ गए हैं। इनमें कुलवीर दनौदा उर्फ केडी, बिंद्र दनौदा, अमित ढुल, सोनिका, सिनम कैथोलिक, कीर्ति कुमार सत्ता भी शामिल है। सभी कलाकारों का कहना है कि अगर सरकार गन कल्चर वाले गानों पर कार्रवाई कर रही है तो फिर केवल मासूम शर्मा के गानों पर ही क्यों, बाकी सभी गानों को भी हटाया जाए। वह सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं। कलाकारों ने ये भी मांग की है कि सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। पॉलिसी से लेकर गानों को डिलीट करने के पैमाने को क्लियर करना चाहिए। ******************* ये खबर भी पढ़ें :- गाने बैन पर हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल:मासूम शर्मा के समर्थन में उतरे KD, फैंस ने रोहतकिया-हुड्डा के गानों पर सरकार से पूछे सवाल हरियाणा सरकार ने गन कल्चर-बदमाशी बढ़ाने की बात कहकर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना के 5 गाने बैन कर दिए। सिंगर मासूम शर्मा के सबसे ज्यादा 3 गाने बैन किए गए। इसे लेकर अब हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल मच गया है। पढ़ें पूरी खबर गन कल्चर रोकने को सिंगर मासूम शर्मा के 3 गाने बैन करने पर हरियाणवी में बवाल मचा हुआ है। सिंगर मासूम शर्मा ने सवाल पूछा कि सरकार ने ‘तड़कै पावेगी लाश नहर में’ गाने को क्यों बैन नहीं किया। वहीं, इस गाने के सिंगर गजेंद्र फोगाट मासूम शर्मा को लेकर कहा कि ये कलाकर उनके लेवल का नहीं है। फेमस होने के लिए कन्ट्रोवर्सी कर रहा है। फोगाट इस वक्त हरियाणा CM नायब सैनी के पब्लिसिटी विंग का OSD लगाया गया है। खास बात यह है कि दोनों किसी भी इंटरव्यू में एक-दूसरे का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि सरकार ने कुछ दिन पहले मासूम शर्मा के 3 गाने, ट्यूशन बदमाशी का, खटोला-2 और 60 मुकदमे को बैन कर दिया था। मासूम के अलावा अंकित बालियान का गाना ‘भरी कोर्ट में गोली मारांगे मेरी जान’ और नरेंद्र भगाना का ‘भाई तेरा गुंडा से’ भी बैन किया गया है। इन 3 सिंगरों के 5 गाने बैन हुए मासूम शर्मा-3
अंकित बालियान-1
नरेंद्र भगाना-1 मासूम शर्मा की कहीं 2 अहम बातें 1. उनका कुछ नहीं चल रहा, दूसरों की टांग खींच रहे
मासूम शर्मा ने एक सोशल मीडिया चैनल से बातचीत में कहा उनका (गजेंद्र फोगाट) का खुद का तो कुछ चल नहीं रहा, दूसरों की टांग खींच रहे हैं। उन्होंने भी गन के साथ तड़कै पावेगी लाश नहर में गाना गाया हुआ है, वह भी गन कल्चर का गाना है, उसे तो डिलीट नहीं किया गया, फिर मेरे गानों से इतनी दिक्कत क्यों हो गई। बता दें कि तड़कै पावेगी लाश नहर में गाने को अमित सैनी रोहतकिया ने लिखा है लेकिन इसे गाया गजेंद्र फोगाट ने है। यह 4 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। हालांकि मासूम ने क्लियर किया कि उनका अमित रोहतकिया से कोई विवाद नहीं है। 2. कानून बनाया तो ठीक लेकिन भेदभाव नहीं होना चाहिए
मासूम शर्मा ने आगे कहा- सरकार ने अगर कानून बनाया है तो वह उसका समर्थन करते हैं। मगर, इसमें भेदभाव नहीं होना चाहिए। गन कल्चर के गानों पर रोक पूरे देश में एक समान रूप से लागू होना चाहिए। अगर हरियाणवी गाने डिलीट कर दिए तो युवा पंजाबी सुनेंगे। सरकार गन कल्चर के साथ गंद कल्चर पर भी रोक लगाए। गंदे गानों पर भी रोक लगाई जाए। गजेंद्र फोगाट की 2 अहम बातें 1. लोकप्रियता का चक्कर, मैं सॉफ्ट टारगेट
गजेंद्र फोगाट ने मासूम शर्मा का नाम लिए बगैर एक सोशल मीडिया चैनल के इंटरव्यू में कहा- वह सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में ऐसा कर रहा है।। मैं कलाकारों का सॉफ्ट टारगेट हैं। मैंने किसी का गाना डिलीट नहीं करवाया। साइबर सेल द्वारा गानों को डिलीट किया जा रहा है, इसमें उनका कोई रोल नहीं है। जिन गानों पर पुलिस विभाग के साइबर सेल को आपत्ति है, उन्हें ही हटाया गया है। 2. गाने डिलीट हुए तो TRP का चक्कर, अच्छे गाने बनाओ
गजेंद्र फोगाट ने आगे कहा- कुछ कलाकारों के गाने तो डिलीट हो गए, अब वह TRP के चक्कर में हैं। उनकी व्यक्तिगत राय है कि ऐसे गाने बनाओ, जिससे समाज में अच्छा संदेश आए। ये कलाकार (मासूम शर्मा) मेरे लेवल के नहीं है। कुछ कलाकार जान बूझकर प्रसिद्ध होने के लिए कन्ट्रोवर्सी करते हैं। कुछ दिन पहले भी हरियाणा के दो कलाकारों ने आपस में खूब कन्ट्रोवर्सी की और बाद में हाथ मिला लिया। हरियाणवी कलाकार मासूम के समर्थन में
गाने बैन के बीच हरियाणवी इंडस्ट्री के कई कलाकार मासूम शर्मा के सपोर्ट में आ गए हैं। इनमें कुलवीर दनौदा उर्फ केडी, बिंद्र दनौदा, अमित ढुल, सोनिका, सिनम कैथोलिक, कीर्ति कुमार सत्ता भी शामिल है। सभी कलाकारों का कहना है कि अगर सरकार गन कल्चर वाले गानों पर कार्रवाई कर रही है तो फिर केवल मासूम शर्मा के गानों पर ही क्यों, बाकी सभी गानों को भी हटाया जाए। वह सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं। कलाकारों ने ये भी मांग की है कि सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। पॉलिसी से लेकर गानों को डिलीट करने के पैमाने को क्लियर करना चाहिए। ******************* ये खबर भी पढ़ें :- गाने बैन पर हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल:मासूम शर्मा के समर्थन में उतरे KD, फैंस ने रोहतकिया-हुड्डा के गानों पर सरकार से पूछे सवाल हरियाणा सरकार ने गन कल्चर-बदमाशी बढ़ाने की बात कहकर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना के 5 गाने बैन कर दिए। सिंगर मासूम शर्मा के सबसे ज्यादा 3 गाने बैन किए गए। इसे लेकर अब हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल मच गया है। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा | दैनिक भास्कर
