हिसार में युवक ने साथी पर चलाई गोली:बाल-बाल बचा भाई; शराब पार्टी के दौरान हुई थी बहस

हिसार में युवक ने साथी पर चलाई गोली:बाल-बाल बचा भाई; शराब पार्टी के दौरान हुई थी बहस

हिसार की नई सब्जी मंडी में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने अपने साथी पर गोली चला दी। गोली युवक के भाई के गाल को छूते हुए निकल गई। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना होली के दिन शाम 4 बजे की है। भारत नगर निवासी अजय उर्फ बोच को हरीश उर्फ लेफ्टी पंडित ने बुलाया। उन्होंने बताया कि तेलियान पुल निवासी सावन उर्फ अतिकाय ने सब्जी मंडी के शेड नंबर 3 पर बुलाया है। भारत नगर निवासी अजय उर्फ बोच ने नई सब्जी मंडी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शेड पर पहुंचने पर वहां सावन, छोटा पंडित, पांडे और दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी ने शराब पी। कुछ देर बाद अजय का भाई सूरज और दोस्त जितेंद्र उर्फ गोलू भी वहां पहुंच गए। शिकायत के अनुसार सावन ने अजय से कहा कि उसकी 2-3 लोगों से दुश्मनी है। उसने अजय को उन लोगों को सबक सिखाने के लिए साथ चलने को कहा। साथ ही बताया कि उसके पास पिस्टल है। अजय ने मना कर दिया। इस बात पर विवाद हो गया। सावन ने धमकी दी और अपने साथियों के साथ गाड़ी में बैठ गया। जब अजय अपने भाई सूरज, दोस्त गोलू और हरीश के साथ घर जा रहा था, तभी सावन ने गाड़ी से पिस्टल निकालकर गोली चला दी। गोली सूरज के गाल को छूते हुए निकल गई। नई सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 115, 190, 191(2), 109(2), 351(3) के तहत तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दोस्त घर से बुलाकर ले गया
घायल युवक सूरज को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसे प्राथमिक इलाज के बाद प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूरज के गाल को टच करके गोली निकल गई। भारत नगर के रहने वाले अजय उर्फ बोच ने बताया कि फाग के दिन वह अपने घर पर मौजूद था कि समय करीब शाम 4 बजे हरीश उर्फ लेफ्टी पंडित मेरे घर पर आया और कहा कि तेलियान पुल निवासी सावन उर्फ अतिकाय तुमको नई सब्जी मंडी के शेड नं.3 के पास बुला रहा है, जो उसके कहने पर मै व हरीश उर्फ लेफ्टी पंडित नई सब्जी मंडी की तरफ चलने लगे। रास्ते में मेरे भाई सूरज मिला, जिसे इस बारे में जानकारी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह और हरीश उर्फ लेफ्टी पंडित नई सब्जी मंडी मे शेट नं.3 के नीचे आ गए तो वहां पर सावन, छोटा पंडित, पांडे व दो अन्य व्यक्ति मुझे शेड के नीचे मिले। जो पहले से ही शराब की बोतले लिए हुए थे, जिन्होंने मुझे शेड में बिठाकर शराब पिलाई और खुद भी शराब पी। जब मैं काफी देर तक घर पर नही गया तो मेरा भाई सूरज व मेरा दोस्त जितेन्द्र उर्फ गोलू मुझे ढूंढते हुए शेड नं.3 के पास आ गए। भाई को छूकर निकली गोली
शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ समय बाद अतिकाय उर्फ सावन के कहा कि मेरी 2-3 व्यक्तियों के साथ दुश्मनी है तु मेरे साथ चल हम सभी मिलकर उनको मजा चखाएंगे और पिस्टल मेरे पास है, जब उसने ऐसा कहा तो मैने सावन को किसी भी लड़ाई में हिस्सा लेने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और सावन ने कहा कि मै तुझे नहीं छोडूंगा और सावन अपने साथियों सहित अपनी गाड़ी मे बैठ गया। अजय ने बताया कि मै और भाई सूरज,दोस्त गोलू उर्फ जितेंद्र, हरीश उर्फ लैफ्टी पंडित घर की तरफ चलने लगे तो सावन अपनी गाड़ी मे ड्राइवर के बगल मे बैठा पिस्तौल निकालता हुआ दिख गया, तो मैंने जमीन पर झुककर ईंट उठाने की कोशिश की तो इतने में सावन ने अपनी पिस्तौल से मेरी तरफ गोली चला दी। तो गोली मेरे भाई सूरज के बाई गाल को छूती हुई निकल गई और मै ईंट उठाकर सावन की गाड़ी की तरफ भागा तो वे अपनी गाड़ी वहां से भगाकर ले गए। हिसार की नई सब्जी मंडी में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने अपने साथी पर गोली चला दी। गोली युवक के भाई के गाल को छूते हुए निकल गई। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना होली के दिन शाम 4 बजे की है। भारत नगर निवासी अजय उर्फ बोच को हरीश उर्फ लेफ्टी पंडित ने बुलाया। उन्होंने बताया कि तेलियान पुल निवासी सावन उर्फ अतिकाय ने सब्जी मंडी के शेड नंबर 3 पर बुलाया है। भारत नगर निवासी अजय उर्फ बोच ने नई सब्जी मंडी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शेड पर पहुंचने पर वहां सावन, छोटा पंडित, पांडे और दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी ने शराब पी। कुछ देर बाद अजय का भाई सूरज और दोस्त जितेंद्र उर्फ गोलू भी वहां पहुंच गए। शिकायत के अनुसार सावन ने अजय से कहा कि उसकी 2-3 लोगों से दुश्मनी है। उसने अजय को उन लोगों को सबक सिखाने के लिए साथ चलने को कहा। साथ ही बताया कि उसके पास पिस्टल है। अजय ने मना कर दिया। इस बात पर विवाद हो गया। सावन ने धमकी दी और अपने साथियों के साथ गाड़ी में बैठ गया। जब अजय अपने भाई सूरज, दोस्त गोलू और हरीश के साथ घर जा रहा था, तभी सावन ने गाड़ी से पिस्टल निकालकर गोली चला दी। गोली सूरज के गाल को छूते हुए निकल गई। नई सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 115, 190, 191(2), 109(2), 351(3) के तहत तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दोस्त घर से बुलाकर ले गया
घायल युवक सूरज को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसे प्राथमिक इलाज के बाद प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूरज के गाल को टच करके गोली निकल गई। भारत नगर के रहने वाले अजय उर्फ बोच ने बताया कि फाग के दिन वह अपने घर पर मौजूद था कि समय करीब शाम 4 बजे हरीश उर्फ लेफ्टी पंडित मेरे घर पर आया और कहा कि तेलियान पुल निवासी सावन उर्फ अतिकाय तुमको नई सब्जी मंडी के शेड नं.3 के पास बुला रहा है, जो उसके कहने पर मै व हरीश उर्फ लेफ्टी पंडित नई सब्जी मंडी की तरफ चलने लगे। रास्ते में मेरे भाई सूरज मिला, जिसे इस बारे में जानकारी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह और हरीश उर्फ लेफ्टी पंडित नई सब्जी मंडी मे शेट नं.3 के नीचे आ गए तो वहां पर सावन, छोटा पंडित, पांडे व दो अन्य व्यक्ति मुझे शेड के नीचे मिले। जो पहले से ही शराब की बोतले लिए हुए थे, जिन्होंने मुझे शेड में बिठाकर शराब पिलाई और खुद भी शराब पी। जब मैं काफी देर तक घर पर नही गया तो मेरा भाई सूरज व मेरा दोस्त जितेन्द्र उर्फ गोलू मुझे ढूंढते हुए शेड नं.3 के पास आ गए। भाई को छूकर निकली गोली
शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ समय बाद अतिकाय उर्फ सावन के कहा कि मेरी 2-3 व्यक्तियों के साथ दुश्मनी है तु मेरे साथ चल हम सभी मिलकर उनको मजा चखाएंगे और पिस्टल मेरे पास है, जब उसने ऐसा कहा तो मैने सावन को किसी भी लड़ाई में हिस्सा लेने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और सावन ने कहा कि मै तुझे नहीं छोडूंगा और सावन अपने साथियों सहित अपनी गाड़ी मे बैठ गया। अजय ने बताया कि मै और भाई सूरज,दोस्त गोलू उर्फ जितेंद्र, हरीश उर्फ लैफ्टी पंडित घर की तरफ चलने लगे तो सावन अपनी गाड़ी मे ड्राइवर के बगल मे बैठा पिस्तौल निकालता हुआ दिख गया, तो मैंने जमीन पर झुककर ईंट उठाने की कोशिश की तो इतने में सावन ने अपनी पिस्तौल से मेरी तरफ गोली चला दी। तो गोली मेरे भाई सूरज के बाई गाल को छूती हुई निकल गई और मै ईंट उठाकर सावन की गाड़ी की तरफ भागा तो वे अपनी गाड़ी वहां से भगाकर ले गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर