कुरुक्षेत्र में पूर्व-मंत्री के घर में घुसकर बेटे पर फायरिंग:2 आरोपी पकड़े; भाई पर लगा आरोप; पूछताछ में बोले- भाई रखता है रंजिश

कुरुक्षेत्र में पूर्व-मंत्री के घर में घुसकर बेटे पर फायरिंग:2 आरोपी पकड़े; भाई पर लगा आरोप; पूछताछ में बोले- भाई रखता है रंजिश

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पूर्व कृषि मंत्री के घर में घुसकर 2 बदमाशों ने उनके सरपंच रहे बेटे पर फायरिंग कर दी। इस हमले में पूर्व सरपंच बाल-बाल बच गए। घटना 16 मार्च रात करीब 8 बजे की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने सरपंच के भाई के कहने पर हमले की बात कबूली है। पूर्व मंत्री स्वर्गीय जसविंद्र सिंह संधू के बेटे गुमथला गढू गांव के सरपंच रहे गगनजोत संधू के मुताबिक, वे 16 मार्च की रात करीब 8 बजे अपने कमरे में बैठे थे। इसी दौरान उनका ड्राइवर प्रगट कमरे में आया और बताया कि गेट के बाहर 3-4 लोग गाली-गलौज कर रहे हैं। उन्होंने ड्राइवर को गेट नहीं खोलने की बात कही और ड्राइवर वॉशरूम चला गया। दीवार फांदकर घुसा अंदर करीब 3 मिनट के बाद कमरे के दरवाजे पर एक युवक खड़ा था। उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि यह अंदर कैसे आया तो प्रगट ने बताया कि ये दीवार फांदकर अंदर घुसा है। उस युवक ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान उस युवक ने देसी पिस्टल निकालकर उस पर फायर कर दिया, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें 2 आरोपियों को उन्होंने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावरों की भाई से जान-पहचान पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुखदीप सिंह निवासी होशियारपुर व जसवंत सिंह निवासी कपूरथला का रहने वाला है। दोनों गगनजोत के छोटे भाई हरकिरत संधू के परिचित हैं। हरकिरत संधू का नशा मुक्ति केंद्र, होशियारपुर में इलाज चल रहा था, जहां पर उनकी उससे दोस्ती हुई थी। आरोपियों ने कबूला किया कि हरकीरत अपने भाई से रंजिश रखता है। हरकीरत को दिए वादे को पूरा करने के लिए वे हमला करने आए थे। कोर्ट ने दोनों आरोपी जेल भेज दिए। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पूर्व कृषि मंत्री के घर में घुसकर 2 बदमाशों ने उनके सरपंच रहे बेटे पर फायरिंग कर दी। इस हमले में पूर्व सरपंच बाल-बाल बच गए। घटना 16 मार्च रात करीब 8 बजे की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने सरपंच के भाई के कहने पर हमले की बात कबूली है। पूर्व मंत्री स्वर्गीय जसविंद्र सिंह संधू के बेटे गुमथला गढू गांव के सरपंच रहे गगनजोत संधू के मुताबिक, वे 16 मार्च की रात करीब 8 बजे अपने कमरे में बैठे थे। इसी दौरान उनका ड्राइवर प्रगट कमरे में आया और बताया कि गेट के बाहर 3-4 लोग गाली-गलौज कर रहे हैं। उन्होंने ड्राइवर को गेट नहीं खोलने की बात कही और ड्राइवर वॉशरूम चला गया। दीवार फांदकर घुसा अंदर करीब 3 मिनट के बाद कमरे के दरवाजे पर एक युवक खड़ा था। उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि यह अंदर कैसे आया तो प्रगट ने बताया कि ये दीवार फांदकर अंदर घुसा है। उस युवक ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान उस युवक ने देसी पिस्टल निकालकर उस पर फायर कर दिया, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें 2 आरोपियों को उन्होंने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावरों की भाई से जान-पहचान पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुखदीप सिंह निवासी होशियारपुर व जसवंत सिंह निवासी कपूरथला का रहने वाला है। दोनों गगनजोत के छोटे भाई हरकिरत संधू के परिचित हैं। हरकिरत संधू का नशा मुक्ति केंद्र, होशियारपुर में इलाज चल रहा था, जहां पर उनकी उससे दोस्ती हुई थी। आरोपियों ने कबूला किया कि हरकीरत अपने भाई से रंजिश रखता है। हरकीरत को दिए वादे को पूरा करने के लिए वे हमला करने आए थे। कोर्ट ने दोनों आरोपी जेल भेज दिए।   पंजाब | दैनिक भास्कर