शासन ने बुधवार देर रात 7 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसमें दो आईजी, दो डीआईजी और तीन एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में विनोद कुमार सिंह को ज्वाइंट सीपी अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। वह अभी तक आईजी सुरक्षा की जिम्मेदारी देख रहे थे। आईजी ईओडब्ल्यू उपेंद्र अग्रवाल को आईजी सुरक्षा बनाया गया है। लखनऊ में दोनों संयुक्त पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है। कानून व्यवस्था देख रहे अमित वर्मा को अपराध एवं मुख्यालय बना दिया गया है और अपराध एवं मुख्यालय देख रहे बब्बलू कुमार को ज्वाइंट सीपी कानून एवं व्यवस्था बना दिया गया है। कासिम आब्दी बने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी एसपी विजलेंस का काम देख रहे कासिम आब्दी को कानपुर नगर में डीसीपी बनाकर भेजा गया है। वहीं एएनटीएफ में एसपी प्रदीप कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान का एसपी बनाकर वाराणसी भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन पा चुके शाहजहांपुर में तैनात मनोज कुमार अवस्थी को डीजीपी मुख्यालय पर एसपी कानून व्यवस्था बनाया गया है। शासन ने बुधवार देर रात 7 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसमें दो आईजी, दो डीआईजी और तीन एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में विनोद कुमार सिंह को ज्वाइंट सीपी अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। वह अभी तक आईजी सुरक्षा की जिम्मेदारी देख रहे थे। आईजी ईओडब्ल्यू उपेंद्र अग्रवाल को आईजी सुरक्षा बनाया गया है। लखनऊ में दोनों संयुक्त पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है। कानून व्यवस्था देख रहे अमित वर्मा को अपराध एवं मुख्यालय बना दिया गया है और अपराध एवं मुख्यालय देख रहे बब्बलू कुमार को ज्वाइंट सीपी कानून एवं व्यवस्था बना दिया गया है। कासिम आब्दी बने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी एसपी विजलेंस का काम देख रहे कासिम आब्दी को कानपुर नगर में डीसीपी बनाकर भेजा गया है। वहीं एएनटीएफ में एसपी प्रदीप कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान का एसपी बनाकर वाराणसी भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन पा चुके शाहजहांपुर में तैनात मनोज कुमार अवस्थी को डीजीपी मुख्यालय पर एसपी कानून व्यवस्था बनाया गया है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts

अमेरिका से डिपोर्ट हुई मुस्कान ने बयां की दुखभरी कहानी:हाथ-पांव बांध कर 10 दिन सैन्य कैंप में रखा, सर्दी में चलते AC, फॉयल पेपर ओढ़ते
अमेरिका से डिपोर्ट हुई मुस्कान ने बयां की दुखभरी कहानी:हाथ-पांव बांध कर 10 दिन सैन्य कैंप में रखा, सर्दी में चलते AC, फॉयल पेपर ओढ़ते अमेरिका ने जिन 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है, उनमें पंजाब के शहर लुधियाना में कस्बा जगराओं की युवती मुस्कान भी है। मुस्कान को अमेरिकी सैनिकों ने यूएस-मेक्सिकों बार्डर की दीवार के पास पकड़ लिया। 10 दिन सैन्य कैंप में रखने के बाद उसे 104 लोगों के साथ भारत डिपोर्ट कर दिया गया। मुस्कान परिवार ने जमीन बेच और कर्जा लेकर करीब 45 लाख रुपए खर्च करके मुस्कान को 5 जनवरी 2024 को इंग्लैेंड भेजा था जहां वह सीयू यूनिवर्सिटी में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करती थी। सप्ताह में जब कुछ समय बचता तो होटल में काम करती। अभी मुस्कान का करीब 2 साल का वीजा पेडिंग है। मुस्कान मेक्सिको के तिजुआना में हवाई जहाज के जरिए घूमने के लिए गई थी। तिजुआना जहाज से उतरने पर उसका कोरोना टेस्ट व अन्य सभी फार्मेलिटी हुई। वहीं मैक्सिको बार्डर पर उसे अमेरिकी सैनिकों ने बार्डर क्रॉस के मामले में 40 लोगों के साथ पकड़ लिया। सभी लोगों के हाथ बांधकर उन्हें अमेरिकी सैनिक सैन्य कैंप में ले गए। जहां उन्हें 10 दिन तक रखा। उन्हें बिना कुछ बताए अमेरिकी सैनिकों ने 5 फरवरी को अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छोड़ दिया। मुस्कान के घर वापस आने के बाद अब परिवार सदमे में है। मुस्कान के परिवार में उसकी तीन छोटी बहनें है। वह परिवार में सबसे बड़ी है। परिवार को उम्मीद थी कि मुस्कान के विदेश में सेटल होने के बाद वह अपनी छोटी बहनों के भविष्य में अपने पास बुला लेगी। लेकिन ट्रंप सरकार ने परिवार के सपनों को तोड़ दिया। दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए मुस्कान ने सैन्य कैंप में रहे 10 दिन और 40 घंटे फ्लाइट के सफर को साझा किया। अब पढ़िए किन हालातों में अमेरिका में रही मुस्कान 10 दिन तक हाथ-पैर बांधे रखा
मुस्कान ने बताया कि 5 जनवरी 2024 को वह इंग्लैेंड गई थी। 25 जनवरी को वह मेक्सिको के तिजुआना में घूमने के लिए गई थी। वहां जैसे ही वह अमेरिका की दीवार के पास पहुंची तो पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उन्हें बताया कि आपको लेने के लिए अमेरिकी सैनिक आ रहे हैं। उस जगह करीब 40 लोग अलग-अलग देशों के वहां थे। अमेरिकी सैनिकों ने सभी लोगों के हाथ-पैर हथकड़ी लगाकर बांध दिए। मैंने उनसे कहा भी कि मैंने अमेरिका में प्रवेश नहीं किया है। मेरे पास इंग्लैेंड का 3 साल का वीजा है। लेकिन उन लोगों ने मेरी कोई बात नहीं सुनी। वहां मौजूद सभी लोगों को एक बस में बैठाया। अमेरिकी सैनिक काफी अच्छे थे। उन्होंने किसी महिला के साथ कोई गलत हरकत नहीं की। सैन्य कैंप में रखने से पहले सभी के मेडिकल हुए। यदि किसी को कोई दिक्कत परेशानी थी तो उसे मेडिकल सुविधा भी दी गई। सर्दी में भी चलता रहता था AC
मुस्कान ने कहा कि अमेरिका में काफी सर्दी थी। जिस सैन्य कैंप में उन्हें रखा गया था वहां हर समय AC चलता रहता था। महिला और पुरुषों के अलग-अलग कमरे थे। उसके कमरे में करीब 40 महिलाएं थी। ठंड में किसी को भी कोई कंबल या रजाई नहीं सोने के समय मिलती। सिर्फ फायल पेपर की एक पतली चादर दी जाती थी। उसी चादर को लेकर सोना पड़ता था। सैन्य कैंप में टीवी आदि की व्यवस्था भी थी, जिसे जो चैनल देखना होता वह देख सकते थे। दिन में मिलता 5 बार भोजन
मुस्कान ने कहा कि सुबह 5 बजे उन्हें ब्रेकफास्ट अमेरिकी सैनिक देते थे। ब्रेकफास्ट में दूध, सेब, चिप्स और फ्रूटी मिलती थी। इसी तरह अलग-अलग समय में 5 बार खाना मिलता था। जो लोग मांसाहारी थे उन्हें चिकन वगैरह देते थे। शौचालयों की दिन में 3 बार होती थी सफाई मुस्कान ने कहा कि कमरे में शौचालय बना था, जहां दिन में 3 बार सफाई होती थी। सैन्य कैंप में बच्चों के लिए भी रुकने की व्यवस्था सही थी। बच्चों को उनके मुताबिक फीड दी जाती है। सैन्य कैंप में ही उन्हें पहनने के लिए कपड़े मुहैया करवाए गए थे। किसी अधिकारी ने नहीं किया इंटेरोगेट,सिर्फ पासपोर्ट की जांच की
मुस्कान ने कहा कि सैन्य कैंप में किसी ने हमसे पूछताछ नहीं की गई। अधिकारियों ने सिर्फ हमारे पासपोर्ट की जांच की। हमारे ग्रुप में कम से कम 40 लोग थे। सभी लोगों का पिछला रिकार्ड भी चेक किया गया। कुछ लोगों की भाषा मुझे समझ में नहीं आ रही थी। 10 दिन में उन लोगों ने सूरज नहीं था देखा। वह कमरे में ही रहते थे। मुस्कान ने कहा कि हिरासत में लिए गए किसी भी व्यक्ति को यह नहीं बताया गया कि उन्हें भारत भेजा जा रहा है। अमेरिकी एयरफोर्स विमान सी-17 ग्लोबमास्टर में मुस्कान के 40 घंटे का सफर
मुस्कान ने कहा कि 3 फरवरी को उसे भारत लेकर आना था उसे उससे पहले कुछ नहीं बताया गया। उन्हें सिर्फ इतना कहा गया कि आपको दूसरी जगह रिलीज किया जा रहा है। सभी 104 लोगों को विमान में हाथ-पैर और पेट बांध कर ही चढ़ाया गया। विमान में 3 फरवरी को चला था जो 5 फरवरी को भारत पहुंचा। विमान में उसके साथ करीब 10 महिलाएं थी। कुछ बच्चे भी थे। बच्चों को हथकड़ी नहीं लगाई गई। कुछ महिलाओं की आंखों में आंसू भी थे। भूख लगने पर अमेरिकी सैनिकों ने विमान में खाने के लिए चिप्स और फ्रूट शेक आदि दिए। रास्ते में दो जगह विमान ने रुका लेकिन किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। विमान के अंदर से कुछ पता नहीं चल पा रहा था, किन दो देशों में विमान रुका है। 40 घंटे के समय दौरान यदि किसी को शौचालय जाना होता तो कड़ी सुरक्षा में उसे शौचालय ले जाया जाता, लेकिन अमेरिका के किसी सैनिक ने किसी व्यक्ति के साथ गलत व्यवहार नहीं किया। विमान में अमेरिका के अधिकारी बोले मुस्कान ने कहा कि अमेरिका के एक अधिकारी ने विमान में लोगों ने बातचीत की। उन्होंने लोगों को हौंसला दिया कि आप लोग कानूनी तरीके से अमेरिका आए वह उनका स्वागत करेंगे। उन अधिकारियों ने ही कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है इसका उन्हें पालन करना पड़ेगा। मुस्कान ने कहा कि भारत में प्रवेश होने पर उनके हाथ-पैर खोल दिए गए। करीब 2 घंटे तक सैन्य विमान दिल्ली आसमान में घूमता रहा। वहां लेडिंग की मंजूरी नहीं मिली। जिस कारण विमान को अमृतसर में लेड करवाया गया। अमृतसर में हुई वेरिफिकेशन और मेडिकल
मुस्कान ने कहा कि अमृतसर पहुंचने पर उसने भरपेट खाना खाया। वहीं उसकी वेरिफिकेशन हुई और मैडिकल हुआ। अमृतसर पहुंचने पर उनके मोबाइल फोन अमेरिकी सैनिकों ने उन्हें वापस किए। इंग्लैेंड में उसका काफी सामान जैसे किचन के बर्तन, कपड़े आदि रह गए है। इंग्लैेंड की जिस बेसमेंट में वह रहती थी वहां का किराया 400 पाउंड हर महीने था। चंडीगढ़ में रिश्तेदारों ने किया परिवार को सूचित
मुस्कान के पिता जगदीश ने कहा कि चंडीगढ़ में उनके रिश्तेदार रहते है। उन्होंने जब मीडिया चैनलों पर मुस्कान का नाम और कस्बा जगराओं का नाम सुना तो उन्होंने उन्हें फोन करके सूचित किया। जिसके बाद उन्होंने अपने पार्षद एडवोकेट हिमांशु से बात की। परिवार अमृतसर जाने के लिए तैयार था, लेकिन उन्हें फिर पुलिस की तरफ से ही सूचना मिल गई कि उनकी बेटी सुरक्षित है जिसे वह खुद घर लेकर आएंगे। मुस्कान मां व पिता को देख कर गले लग कर रोने लगी। माता-पिता की आंखों में चाहे बेटी के आ जाने की खुशी है लेकिन साथ ही बेटी के डिपोर्ट होने दर्द भी झलक रहा है। मुस्कान की PM मोदी और विदेश मंत्रालय से अपील
मुस्कान ने PM नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि वह तो सिर्फ घूमने गई थी उसने कोई बार्डर क्रॉस नहीं किया था। उसे ना ही डिपोर्ट किया गया है। अमेरिकी पुलिस ने उनके पासपोर्ट भी नही मांगे ना पासपोर्ट पर कोई मोहर लगी है। उसे बिना किसी गलती के भारत भेज दिया गया है। अब कहा जा रहा है कि वह 5 साल तक किसी देश में नहीं जा सकती। मुस्कान ने कहा कि उसका परिवार और वह सिर्फ इतना चाहते है कि वह फिर से यूके या किसी और देश जा सके इसके लिए भारत सरकार उसकी मदद करे। उसका यूके का दो वर्ष का वीजा अभी पेडिंग पड़ा है। सरकार उसकी पढ़ाई के लिए उसे यूके भेजने की परमिशन दे।

हरियाणा में कांग्रेस MLA की सभा में नचाई डांसर,VIDEO:भीड़ जुटाने के लिए स्टेज पर अश्लील डांस; विधायक बोले- मुझे पता नहीं
हरियाणा में कांग्रेस MLA की सभा में नचाई डांसर,VIDEO:भीड़ जुटाने के लिए स्टेज पर अश्लील डांस; विधायक बोले- मुझे पता नहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिए नेताओं के द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। 2 दिन पहले नूंह के फिरोजपुर झिरका में कांग्रेस विधायक मामन खान के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने भीड़ जुटाने के लिए डांसरों का सहारा लिया। कार्यक्रम में लोगों को रिझाने के लिए महिला डांसरों ने अश्लील गानों पर डांस किया। हालांकि कार्यक्रम स्थल पर विधायक के पहुंचने से पहले डांसरों को डांस करने से रोक दिया गया। इसी दौरान एक युवक ने महिला डांसर पर नोट भी बरसाए। कार्यक्रम में महिला डांसरों का सहारा लेने के बावजूद भी सभा में कुर्सियां खाली दिखीं। कार्यक्रम का वीडियो अब सामने आया है। विधायक के स्वागत के लिए बुलाई थीं डांसर
यह कार्यक्रम ढाणा गांव में था। कांग्रेस विधायक मामन खान के स्वागत कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं ने लोगों के आकर्षण के लिए महिला डांस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस डांस कार्यक्रम में मेवाती अश्लील गानों पर उनसे जमकर ठुमके लगवाए गए। लोगों ने गानों पर जमकर सीटियां भी बजाईं। विधायक बोले- मेरे पहुंचने पर कोई डांसर नहीं थी
वहीं इस मामले पर विधायक मामन खान ने कहा कि इस कार्यक्रम में हमारा कोई फोटो व पोस्टर नहीं लगा है। कार्यक्रम किसका था और महिला डांस कहां हुआ, इसके बारे कोई जानकारी नहीं। हमारा कई स्थानों पर सम्मान समारोह था। कार्यक्रम में हमारे सामने कोई महिला डांसर नहीं थी। मामन खान नूंह हिंसा के बाद गिरफ्तार हो चुके
नूंह में 31 जुलाई 2023 को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों में टकराव हो गया था। इस केस में विधायक मामन खान को भड़काऊ बयानबाजी करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। तत्कालीन SP नरेंद्र बिजारणियां ने कहा था कि बडकली चौक पर हुई हिंसक घटना में मामन खान की भूमिका मिली है। MLA खान दंगा फैलाने वालों के संपर्क में भी थे। 31 जुलाई को MLA की लोकेशन भी हिंसा वाली जगह के आसपास थी।

पंजाब विधानसभा उपचुनाव में कुल कितना हुआ मतदान, चुनाव आयोग ने दिया ये अपडेट
पंजाब विधानसभा उपचुनाव में कुल कितना हुआ मतदान, चुनाव आयोग ने दिया ये अपडेट <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> पंजाब की चार विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव में करीब 63.91 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें गिद्दरबाहा सीट पर सबसे अधिक 81.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. राज्य की गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (आरक्षित) और बरनाला विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ. मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पंजाब के 4 क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान हुए</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारियों के अनुसार इन चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6.96 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 2.15 लाख महिलाओं समेत 4.45 लाख मतदाताओं ने मतदान किया. उन्होंने बताया कि गिद्दरबाहा में 81.90 प्रतिशत, डेरा बाबा में 64.01 प्रतिशत, बरनाला में 56.34 प्रतिशत और चब्बेवाल में 53.43 प्रतिशत मतदान हुआ. गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में गिद्दरबाहा में 84.93 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में 73.70 प्रतिशत, बरनाला में 71.45 प्रतिशत और चब्बेवाल में 71.19 प्रतिशत मतदान हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उपचुनाव में दिग्गजों के बीच मुकाबला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उपचुनाव में प्रमुख मुकाबला आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच था. शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव नहीं लड़ा था. चुनाव मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, केवल सिंह ढिल्लों, सोहन सिंह ठंडल और रविकरण सिंह कहलों (भाजपा), अमृता वडिंग और जतिंदर कौर (कांग्रेस) और हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और इशांक कुमार चब्बेवाल (आप) शामिल हैं. अमृता, कांग्रेस के पंजाब प्रमुख एवं लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी हैं. जतिंदर कौर गुरदासपुर के सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में आप के 91 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 15, शिरोमणि अकाली दल के तीन, भाजपा के दो और बहुजन समाज पार्टी का एक विधायक है. एक निर्दलीय विधायक भी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-former-cabinet-minister-anil-joshi-resigned-from-shiromani-akali-dal-ann-2827008″>पंजाब में अकाली दल को बड़ा झटका, अनिल जोशी ने छोड़ी पार्टी, बोले- ‘धर्म और सांप्रदायिक एजेंडे में…’</a></strong></p>