हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज (20 मार्च) को नौवां दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। जिसमें विधायक सरकार के मंत्रियों से सवाल पूछेंगे। इसके बाद बजट पर चर्चा होगी। CM नायब सैनी ने 17 मार्च को पहली बार प्रदेश का 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया था। इसके बाद सदन की कार्यवाही में कांग्रेस विधायक मंत्रियों के आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं भाजपा के विधायक कांग्रेस सरकार के समय के मामले उठाकर उन्हें घेर रहे हैं। कांग्रेस अब तक सदन से 2 बार वॉकआउट कर चुकी है। विधानसभा के 8 दिन की कार्यवाही में क्या-क्या हुआ, सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें… 19 मार्च: हुड्डा बोले- इस्तीफा दे देता हूं, अनिल विज ने कहा- मैं 45 साल का सदन में शून्यकाल शुरू होते ही 2008 में हुई इंस्पेक्टर भर्ती पर हंगामा हुआ। भूपेंद्र हुड्डा ने कोर्ट का फैसला पढ़कर सुनाते हुए कहा कि उनकी सरकार पर कोई सवाल नहीं है। मगर, CM नायब सैनी ने पूरे मामले को दोहराने लगे। इस पर नाराज हुड्डा ने कहा कि अगर इनकी बातें सच हैं तो मैं इस्तीफा दे देता हूं। इस मामले में अनिल विज भी कूदे कि हुड्डा सदन को गुमराह कर रहे हैं। बदले में हुड्डा ने विज की उम्र पूछ ली। विज ने कहा कि मेरी उम्र 45 साल है। वहीं सदन में लंच के बाद की कार्यवाही के दौरान कुछ अफसर नहीं पहुंचे। इसको लेकर स्पीकर हरविंद्र कल्याण नाराज हो गए। उन्होंने सदन में कहा कि तुरंत अधिकारियों को सदन में उपस्थित होना चाहिए। उनकी उपस्थिति सदन में अनिवार्य है। वहीं बजट पर चर्चा के दौरान गुरुग्राम के पटौदी से BJP की महिला विधायक बिमला चौधरी ने सदन में गंदे पानी की निकासी का मुद्दा उठाते हुए एक कहानी सुनाई, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक शब्द कहा। स्पीकर ने उन्हें टोका तो बिमला ले माफी मांगी। वहीं जींद के सफीदों से BJP विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में मेरे सुझाव पर उन्होंने अविवाहितों की चार हजार रुपए पेंशन लगाई गई थी। अब सीएम नायब सिंह सैनी हैं। उन्होंने सीएम से कहा कि अविवाहितों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) में नौकरी ही दिलवा दो। कम से कम 15 हजार रुपए मिल जाएंगे। इनकी शादी हो जाएगी। 18 मार्च: CM बोले- इंस्पेक्टर भर्ती में फ्ल्यूड लगा फेल को पास किया
भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने हाईकोर्ट के फैसले के बहाने 2008 में कांग्रेस सरकार में हुई 20 इंस्पेक्टरों की भर्ती का मामला उठाया। यादव ने कहा- जो बच्चा टॉप था, उसे सबसे नीचे कर दिया गया। फेल बच्चों को पास कर दिया गया। जिनमें तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का भतीजा भी शामिल था। इस पर कांग्रेसी हंगामा करने लगे। फिर CM नायब सैनी खड़े होकर बोले- फ्ल्यूड लगाकर फेल को पास किया गया। इस पर कांग्रेस विधायकों ने पहले वेल में नारेबाजी की और फिर वॉकआउट कर दिया। सदन में मंत्री अनिल विज का नाम आने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैंने उनकी उम्र पूछ ली। उन्होंने आज तक नहीं बताई, बोले- मैं काउंट कर रहा हूं। वह अपनी उम्र क्यों नहीं बता रहे। मेरे ख्याल से आज उनकी उम्र 75 के आसपास पहुंच गई है, उन्हें लग रहा है कि भाजपा कहीं उनकी छुट्टी न कर दे। सदन में विनेश फोगाट ने 5 गांवों से होकर गुजरने वाले ड्रेनों में बरसात के दौरान कटाव और खेतों में पानी भरने का मुद्दा उठाया। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि वहां पानी जमा नहीं होता। विनेश ने फिर कहा कि जब तक ड्रेन पक्की नहीं होती, इससे राहत नहीं मिलेगी। इस पर श्रुति चौधरी ने कहा- कोई आपदा आती है तो एक्शन प्लान तैयार है। 17 मार्च: CM ने बजट पेश किया CM नायब सैनी से दोपहर 2 बजे प्रदेश का 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया। सैनी ने 2 घंटे 57 मिनट में बजट भाषण के 80 पेज पढ़े। बजट की सबसे बड़ी खासियत 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को प्रति महीने 2100 रुपए देने के लिए 5 हजार करोड़ का बजट आवंटित करने का रहा। हालांकि CM ने कहा कि यह किन महिलाओं को मिलेगा, इसका क्राइटेरिया अभी तय करना है। CM ने नेशनल-इंटरनेशनल खिलाड़ियों का 20 लाख तक मुफ्त बीमा, ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को बिजनेस के लिए 10 लाख रुपए देने, अपने जिले में एकेडमी खोलने के लिए 2% सब्सिडी के साथ 5 करोड़ का लोन दिलाने और डाइट मनी 400 से बढ़ा 500 करने की घोषणा की। युवाओं को मिशन–2047 के तहत 50 लाख नौकरियां देने का भी लक्ष्य बताया। कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत मिनिमम 10 हजार मासिक पेंशन की घोषणा की। 13 मार्च: CM ने CET एग्जाम की घोषणा की
CM नायब सैनी ने सदन में घोषणा की कि मई महीने में हरियाणा में ग्रुप C-D भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) कराया जाएगा। CM ने कांग्रेस पर तंज भी कसा कि हुड्डा ने चुनाव में 2 लाख नौकरियां देने की बात कही। इनके एक उम्मीदवार कहते थे कि हमारे कोटे में 2000 हजार नौकरियां हैं। ये 50 वोट के बदले एक नौकरी बांट रहे थे। यह सुनकर कांग्रेसियों ने वॉकआउट कर दिया। वहीं CM ने विनेश फोगाट को लेकर कहा कि उन्होंने पूछा है कि खिलाड़ियों को सम्मान नहीं मिल रहा है, हमारे खेल मंत्री ने उन्हें इसका पूरा जवाब डिटेल में दे दिया है, लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं है। हमारे यहां एक कहावत है बीन बजाने की, इसलिए कितना भी कहते रहो कोई फायदा नहीं है। 12 मार्च: MLA ने पर्ची पर नौकरी बताई तो हुड्डा बोले- अटैची कांड भूल गए
BJP विधायक राम कुमार गौतम ने गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर की सरकार में सूबे में मेरिट से नौकरी मिलनी शुरू हुई। मैंने भी हुड्डा साहब को पर्ची दे रखी है। इस पर तुरंत पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा- मेरी बात कर रहा है, अपनी बात क्यों नहीं कर रहा। HPSC में अटैची कांड आपकी सरकार में हुआ। विनेश फोगाट ने सरकार के खिलाड़ियों पर 500 करोड़ खर्च करने के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि ये आंकड़ा गलत है। CM ने प्रदेश में वक्फ बोर्ड के जमीनों की जांच का ऐलान किया। कांग्रेस MLA मामन खान ने स्कूलों में नकल को लेकर कहा कि यह स्टूडेंट्स की मजबूरी है क्योंकि उनका सिलेबस पूरा नहीं हो रहा है। 11 मार्च: MLA बोले- गोहाना की जलेबी शुद्ध नहीं, मंत्री बोले- राजनीति छोड़ दूंगा
विधानसभा में मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा- हरियाणा के चुनाव में गोहाना की जलेबी का भी जिक्र हुआ, यह यहां ही नहीं रुका। ये चर्चा महाराष्ट्र पहुंची, फिर दिल्ली पहुंची और अभी ये रुकी नहीं है, ये चलती रहेगी।इस चर्चा के बीच सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा- गोहाना की अब जलेबी शुद्ध नहीं रहीं। अब देसी घी में नहीं डालडा में बनाई जाती हैं। इस पर मंत्री नाराज हो गए, उन्होंने कहा- ये पता नहीं किस किस दुकान पर चले जाते हैं। ये तो शर्त लगाकर दस किलो गोबर तक पी गए थे।इस पर विधायक गौतम गुस्सा हो गए और बोले- इस डॉक्टर ने तो सैकड़ों लोगों के साथ फ्रॉड किया है, कितने लोगों के पैसे खा गया पंप दिलवाने के नाम पर, न जाने कितनों के पैसे लेकर मार गया, मेरे रिश्तेदार के भी डेयरी फॉर्म के 10 लाख रुपए लिए थे, लेकिन वह नहीं दिए। इस पर मंत्री अरविंद ने कहा– यदि वह लेन-देन की एक भी बात सिद्ध कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। 10 मार्च: BJP अध्यक्ष गैंगरेप केस के जवाब में MLA हॉस्टल में ड्रग
सदन में कांग्रेस MLA रघुवीर कादियान ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर दर्ज हुए गैंगरेप केस पर नोटिस की बात कही। इस पर मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कृष्ण हुड्डा आज दुनिया में नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता का भतीजा MLA हॉस्टल में ड्रग्स बेचता पकड़ा था। यह सुनकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा सदन में जो मौजूद न हो, उसके बारे में चर्चा न हो तो बेहतर है। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने हुड्डा की बातों का समर्थन किया। जिस पर मामला ठंडा पड़ गया। इनेलो MLA अर्जुन चौटाला ने कहा कि हिसार की चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को मिला एमएस स्वामीनाथन अवार्ड फर्जी है। यह 5 हजार रुपए में मिल जाता है। 7 मार्च: गवर्नर ने कहा- भर्ती में इंटरव्यू खत्म किया
इस दिन विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई थी। जिसमें गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हुआ। जिसमें उन्होंने सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि 24 फसलों पर MSP देने वाला हरियाणा पहला राज्य है। ग्रुप C-D भर्तियों में सरकार ने इंटरव्यू खत्म किया। सरपंचों को बिना टेंडर 21 लाख तक के काम का अधिकार दिया।कर्मचारियों की ग्रेच्युटी 25 लाख की। शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपए दे रहे। गवर्नर ने यह भी कहा कि हिसार एयरपोर्ट से जल्द उड़ाने शुरू होंगी। 31 मार्च 2025 तक 3 नए आपराधिक कानूनों को लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य बनेगा। कांग्रेस बजट सत्र की शुरुआत से ही बिना नेता प्रतिपक्ष के शामिल हुई। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज (20 मार्च) को नौवां दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। जिसमें विधायक सरकार के मंत्रियों से सवाल पूछेंगे। इसके बाद बजट पर चर्चा होगी। CM नायब सैनी ने 17 मार्च को पहली बार प्रदेश का 2 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया था। इसके बाद सदन की कार्यवाही में कांग्रेस विधायक मंत्रियों के आंकड़ों पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं भाजपा के विधायक कांग्रेस सरकार के समय के मामले उठाकर उन्हें घेर रहे हैं। कांग्रेस अब तक सदन से 2 बार वॉकआउट कर चुकी है। विधानसभा के 8 दिन की कार्यवाही में क्या-क्या हुआ, सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें… 19 मार्च: हुड्डा बोले- इस्तीफा दे देता हूं, अनिल विज ने कहा- मैं 45 साल का सदन में शून्यकाल शुरू होते ही 2008 में हुई इंस्पेक्टर भर्ती पर हंगामा हुआ। भूपेंद्र हुड्डा ने कोर्ट का फैसला पढ़कर सुनाते हुए कहा कि उनकी सरकार पर कोई सवाल नहीं है। मगर, CM नायब सैनी ने पूरे मामले को दोहराने लगे। इस पर नाराज हुड्डा ने कहा कि अगर इनकी बातें सच हैं तो मैं इस्तीफा दे देता हूं। इस मामले में अनिल विज भी कूदे कि हुड्डा सदन को गुमराह कर रहे हैं। बदले में हुड्डा ने विज की उम्र पूछ ली। विज ने कहा कि मेरी उम्र 45 साल है। वहीं सदन में लंच के बाद की कार्यवाही के दौरान कुछ अफसर नहीं पहुंचे। इसको लेकर स्पीकर हरविंद्र कल्याण नाराज हो गए। उन्होंने सदन में कहा कि तुरंत अधिकारियों को सदन में उपस्थित होना चाहिए। उनकी उपस्थिति सदन में अनिवार्य है। वहीं बजट पर चर्चा के दौरान गुरुग्राम के पटौदी से BJP की महिला विधायक बिमला चौधरी ने सदन में गंदे पानी की निकासी का मुद्दा उठाते हुए एक कहानी सुनाई, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक शब्द कहा। स्पीकर ने उन्हें टोका तो बिमला ले माफी मांगी। वहीं जींद के सफीदों से BJP विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में मेरे सुझाव पर उन्होंने अविवाहितों की चार हजार रुपए पेंशन लगाई गई थी। अब सीएम नायब सिंह सैनी हैं। उन्होंने सीएम से कहा कि अविवाहितों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) में नौकरी ही दिलवा दो। कम से कम 15 हजार रुपए मिल जाएंगे। इनकी शादी हो जाएगी। 18 मार्च: CM बोले- इंस्पेक्टर भर्ती में फ्ल्यूड लगा फेल को पास किया
भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने हाईकोर्ट के फैसले के बहाने 2008 में कांग्रेस सरकार में हुई 20 इंस्पेक्टरों की भर्ती का मामला उठाया। यादव ने कहा- जो बच्चा टॉप था, उसे सबसे नीचे कर दिया गया। फेल बच्चों को पास कर दिया गया। जिनमें तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का भतीजा भी शामिल था। इस पर कांग्रेसी हंगामा करने लगे। फिर CM नायब सैनी खड़े होकर बोले- फ्ल्यूड लगाकर फेल को पास किया गया। इस पर कांग्रेस विधायकों ने पहले वेल में नारेबाजी की और फिर वॉकआउट कर दिया। सदन में मंत्री अनिल विज का नाम आने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैंने उनकी उम्र पूछ ली। उन्होंने आज तक नहीं बताई, बोले- मैं काउंट कर रहा हूं। वह अपनी उम्र क्यों नहीं बता रहे। मेरे ख्याल से आज उनकी उम्र 75 के आसपास पहुंच गई है, उन्हें लग रहा है कि भाजपा कहीं उनकी छुट्टी न कर दे। सदन में विनेश फोगाट ने 5 गांवों से होकर गुजरने वाले ड्रेनों में बरसात के दौरान कटाव और खेतों में पानी भरने का मुद्दा उठाया। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि वहां पानी जमा नहीं होता। विनेश ने फिर कहा कि जब तक ड्रेन पक्की नहीं होती, इससे राहत नहीं मिलेगी। इस पर श्रुति चौधरी ने कहा- कोई आपदा आती है तो एक्शन प्लान तैयार है। 17 मार्च: CM ने बजट पेश किया CM नायब सैनी से दोपहर 2 बजे प्रदेश का 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया। सैनी ने 2 घंटे 57 मिनट में बजट भाषण के 80 पेज पढ़े। बजट की सबसे बड़ी खासियत 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को प्रति महीने 2100 रुपए देने के लिए 5 हजार करोड़ का बजट आवंटित करने का रहा। हालांकि CM ने कहा कि यह किन महिलाओं को मिलेगा, इसका क्राइटेरिया अभी तय करना है। CM ने नेशनल-इंटरनेशनल खिलाड़ियों का 20 लाख तक मुफ्त बीमा, ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को बिजनेस के लिए 10 लाख रुपए देने, अपने जिले में एकेडमी खोलने के लिए 2% सब्सिडी के साथ 5 करोड़ का लोन दिलाने और डाइट मनी 400 से बढ़ा 500 करने की घोषणा की। युवाओं को मिशन–2047 के तहत 50 लाख नौकरियां देने का भी लक्ष्य बताया। कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत मिनिमम 10 हजार मासिक पेंशन की घोषणा की। 13 मार्च: CM ने CET एग्जाम की घोषणा की
CM नायब सैनी ने सदन में घोषणा की कि मई महीने में हरियाणा में ग्रुप C-D भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) कराया जाएगा। CM ने कांग्रेस पर तंज भी कसा कि हुड्डा ने चुनाव में 2 लाख नौकरियां देने की बात कही। इनके एक उम्मीदवार कहते थे कि हमारे कोटे में 2000 हजार नौकरियां हैं। ये 50 वोट के बदले एक नौकरी बांट रहे थे। यह सुनकर कांग्रेसियों ने वॉकआउट कर दिया। वहीं CM ने विनेश फोगाट को लेकर कहा कि उन्होंने पूछा है कि खिलाड़ियों को सम्मान नहीं मिल रहा है, हमारे खेल मंत्री ने उन्हें इसका पूरा जवाब डिटेल में दे दिया है, लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं है। हमारे यहां एक कहावत है बीन बजाने की, इसलिए कितना भी कहते रहो कोई फायदा नहीं है। 12 मार्च: MLA ने पर्ची पर नौकरी बताई तो हुड्डा बोले- अटैची कांड भूल गए
BJP विधायक राम कुमार गौतम ने गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर की सरकार में सूबे में मेरिट से नौकरी मिलनी शुरू हुई। मैंने भी हुड्डा साहब को पर्ची दे रखी है। इस पर तुरंत पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा- मेरी बात कर रहा है, अपनी बात क्यों नहीं कर रहा। HPSC में अटैची कांड आपकी सरकार में हुआ। विनेश फोगाट ने सरकार के खिलाड़ियों पर 500 करोड़ खर्च करने के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि ये आंकड़ा गलत है। CM ने प्रदेश में वक्फ बोर्ड के जमीनों की जांच का ऐलान किया। कांग्रेस MLA मामन खान ने स्कूलों में नकल को लेकर कहा कि यह स्टूडेंट्स की मजबूरी है क्योंकि उनका सिलेबस पूरा नहीं हो रहा है। 11 मार्च: MLA बोले- गोहाना की जलेबी शुद्ध नहीं, मंत्री बोले- राजनीति छोड़ दूंगा
विधानसभा में मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा- हरियाणा के चुनाव में गोहाना की जलेबी का भी जिक्र हुआ, यह यहां ही नहीं रुका। ये चर्चा महाराष्ट्र पहुंची, फिर दिल्ली पहुंची और अभी ये रुकी नहीं है, ये चलती रहेगी।इस चर्चा के बीच सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा- गोहाना की अब जलेबी शुद्ध नहीं रहीं। अब देसी घी में नहीं डालडा में बनाई जाती हैं। इस पर मंत्री नाराज हो गए, उन्होंने कहा- ये पता नहीं किस किस दुकान पर चले जाते हैं। ये तो शर्त लगाकर दस किलो गोबर तक पी गए थे।इस पर विधायक गौतम गुस्सा हो गए और बोले- इस डॉक्टर ने तो सैकड़ों लोगों के साथ फ्रॉड किया है, कितने लोगों के पैसे खा गया पंप दिलवाने के नाम पर, न जाने कितनों के पैसे लेकर मार गया, मेरे रिश्तेदार के भी डेयरी फॉर्म के 10 लाख रुपए लिए थे, लेकिन वह नहीं दिए। इस पर मंत्री अरविंद ने कहा– यदि वह लेन-देन की एक भी बात सिद्ध कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। 10 मार्च: BJP अध्यक्ष गैंगरेप केस के जवाब में MLA हॉस्टल में ड्रग
सदन में कांग्रेस MLA रघुवीर कादियान ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर दर्ज हुए गैंगरेप केस पर नोटिस की बात कही। इस पर मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कृष्ण हुड्डा आज दुनिया में नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता का भतीजा MLA हॉस्टल में ड्रग्स बेचता पकड़ा था। यह सुनकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा सदन में जो मौजूद न हो, उसके बारे में चर्चा न हो तो बेहतर है। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने हुड्डा की बातों का समर्थन किया। जिस पर मामला ठंडा पड़ गया। इनेलो MLA अर्जुन चौटाला ने कहा कि हिसार की चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को मिला एमएस स्वामीनाथन अवार्ड फर्जी है। यह 5 हजार रुपए में मिल जाता है। 7 मार्च: गवर्नर ने कहा- भर्ती में इंटरव्यू खत्म किया
इस दिन विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई थी। जिसमें गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण हुआ। जिसमें उन्होंने सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि 24 फसलों पर MSP देने वाला हरियाणा पहला राज्य है। ग्रुप C-D भर्तियों में सरकार ने इंटरव्यू खत्म किया। सरपंचों को बिना टेंडर 21 लाख तक के काम का अधिकार दिया।कर्मचारियों की ग्रेच्युटी 25 लाख की। शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपए दे रहे। गवर्नर ने यह भी कहा कि हिसार एयरपोर्ट से जल्द उड़ाने शुरू होंगी। 31 मार्च 2025 तक 3 नए आपराधिक कानूनों को लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य बनेगा। कांग्रेस बजट सत्र की शुरुआत से ही बिना नेता प्रतिपक्ष के शामिल हुई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
